कबीर पंथ के विख्यात संत गंभीर दास का हुआ निधन
कबीर पंथ के अनुयायियों समेत क्षेत्र में शोक की लहर
श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
चंदौली| चकिया तहसील क्षेत्र के
भू सीया गांव के क्षेत्र के विख्यात संत श्री गंभीर दास जी के निधन की सूचना प्राप्त हो रही है वहीं सूचना पाते ही चकिया क्षेत्र सहित बाबा के अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई है
आपको बता दें कि संत गंभीर दास जी करीब 12 वर्ष तक राज द री में अपने साधना के दिनों में तपस्या करते थे तथा आने वाले भक्तों का कल्याण भी करते रहे इनके 50,000 भक्तों की आस्था जुड़ी र ही तथा संत श्री गंभीर दास जी महाराज कबीरपंथी निर्गुण शाखा के महान संत थे जिन्होंने भुसिया गांव में स्थित कुटिया आश्रम के तौर पर बनाया था जहां अपने साधना से भक्तों का कल्याण करते थे
100 वर्ष की उम्र पार करने के उपरांत 1 दिन पूर्व सायंकाल 7:35 पर अपने शरीर को त्याग दिए वही निधन के उपरांत अंतिम यात्रा में कबीर पंथ के अनुयायियों का हुजूम उमड़ पड़ा
जिसमें संतोष साहेब ,मोहन साहेब, त्रिभुवन साहेब, जिलाजीत यादव, रामनंदन साहेब ,राजेंद्र साहेब, पारस साहेब सहित हजारों भक्त अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए तथा उक्त संत को श्रद्धांजलि अर्पित की
वहीं गंभीर दास जी के निधन से कबीर पंथ के अनुयायियों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट