अतिक्रमण मुक्त अभियान पंहुचा अमांव गांव नाली खुदवाकर वर्षो पुराने विवाद को किया खत्म
सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई-पीपी मीणा
चंदौली| शहाबगंज के अमांव गांव में पानी निकासी अवरुद्ध होने से हुए जल जमाव को लेकर ग्राम प्रधान यदुनाथ चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी पीपी मीणा को प्रार्थना पत्र देकर 18वर्ष से अवरुद्ध पड़ी नाली को खुदवाने को लेकर ग्रामीणों प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया था।ग्रामीणों की समस्या को सुनकर निदान करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शनिवार को अमावं में पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया।लेखपाल को बुलाकर पैमाईस कराया तो गांव के ही साहब सिंह चौहान द्वारा नाली को अवरुद्ध कर बाउंड्री निर्माण कार्य मिला।एसडीएम ने जेसीबी मंगाकर बाउंड्री को तोड़ने के साथ ही कच्ची नाली का खुदाई कराया।खुदाई होते ही अवरुद्ध पड़ा पानी निकलना शुरू हो गया।वहीं नरकीय जीवन जी रहे 300 से परिवारों को वर्षों पुरानी जल जमाव की समस्या से निजात मिल गया। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार व हल्का लेखपाल राम इकबाल रंजन, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर ,गौरी शंकर यादव ,रतन कुमार ,शशिकांत सरोज, महिला कांस्टेबल नीतू भारती, खुशबू, विनीता सिंह, ग्राम प्रधान यदुनाथ, पूर्व प्रधान भूल्लन चौहान सिंह,सुनील सिंह, अभिषेक कुमार ,निहोर सिंह ,धर्मराज चौहान, दुर्गा चौहान अर्जुन चौहान ,सुरेश,मुन्ना, परमहंस, रामजन्म, रामचन्दर ,महेश सहित आदि लोग मौजूद रहे। राष्ट्र भवन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट