सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सेवानिवृत्ति हुए 6 पुलिसकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सेवानिवृत्ति हुए 6 पुलिसकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई          आज दिनांक 31.08.2021 को पुलिस लाइन चुर्क में जनपद सोनभद्र से सेवानिवृत्त हुए 06 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे । *सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण-* *1.* उ0नि0- श्री बेचू राम *2.* उ0नि0- श्री अशोक कुमार दुबे *3.* उ0नि0- श्री राजेन्द्र प्रसाद *4.* उ0नि0- श्री लालजी पटेल *5.* मु0आ0- श्री मायाशंकर गिरी *6.* मु0आ0- श्री रामकृष्ण राव

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चकिया मे वैक्सी नेशन सेंटर पर उमड़ रही लोगों की भीड़

 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चकिया मे वैक्सी नेशन सेंटर पर उमड़ रही लोगों की भीड़  वैक्सीन लगवाने की आपा धापी मे खूब उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां  चन्दौली| चकिया उत्तर प्रदेश सरकार व चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार चल रहे कोरोना, टीकाकरण कार्यक्रम के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया पर वैक्सीन लगवाने वालों का हुजूम उमड़ रहा है क्या पुरुष क्या महिलाएं सभी लोग किसी भी प्रकार से वैक्सीन लगवाने की होड़ में लगे हुए यहां तक कि इसी बीच सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है  आपको बताते चलें कि करो ना कॉल के बाद सरकार द्वारा लगातार कोरोना टीका करण प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाकर गांव गांव में वैक्सीनेशन सेंटर बनवाकर वैक्सीन दी जा रही है इसके बावजूद आम जनमानस जानकारी के अभाव में चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने हुए कोरोना टीका करण केंद्र पर पहुंच जा रहे हैं जिससे भारी भीड़ उमड़ जा रही है  गौरतलब है कि करो ना म हामारी से रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में सोशल डिस्टेंसिंग सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है लेक...

युवाओं के सहयोग से पुन: सरकार बनायेगी भाजपा - आशीष सिंह

  युवाओं के सहयोग से पुन: सरकार बनायेगी भाजपा - आशीष सिंह   मारूफपुर में आयोजित सम्मान समारोह में माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते डाक्टर राकेश मिश्र व सुधेन्दु विमल मिश्र चंदौली| चहनियां भाजपा सरकार बिकास की नयी पटकथा लिखते हुए सभी के स्वास्थ्य सम्मान का ध्यान रखने को कटिबद्ध है। भाजपा में युवाओं का भविष्य उज्जवल है और युवाओं के भरपूर समर्थन व सहयोग से 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी। उक्त बातें मारूफपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष सिंह रघुवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार गरीब मजलुम युवाओं के जीवन में सुधार के लिए सतत प्रयत्नशील है। वहीं भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय डाक्टर ने कहा कि सभी पार्टियां युवाओं को गुमराह करके सिर्फ अपना उल्लू सीधा कर रही है जबकि भाजपा युवाओं के बिकास के लिए सतत चिन्तनशील है। इससे पहले कार्यक्रम आयोजक सुधेन्दु विमल मिश्र व डाक्टर राकेश मिश्र ने माल्यार्पण करके व अंगवस्त्र देकर भाजयूमो अध्यक्ष का जोरद...

शाहजहांपुर निगोही क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबीरपुर झोतू पुर के कोटेदार की फिर एक बार करके बताई सामने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का 3 महीने का राशन वितरण नहीं किया। घोटाला कर कर बेच दिया।

 *जनपद शाहजहांपुर*            शाहजहांपुर निगोही क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबीरपुर झोतू पुर के कोटेदार की फिर एक बार करके बताई सामने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का 3 महीने का राशन वितरण नहीं किया। घोटाला कर कर बेच दिया।  उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के क्षेत्र निगोही के राशन डीलर कोटेदार शीला देवी ने राशन बिक्री कर दिया और 3 महीने का राशन घोटाला कर लिया। जब यह शिकायत ग्राम प्रधान को मालूम चली तब ग्राम प्रधान ने कोटेदार को कहा कि आपने यह सही नहीं किया कुपोषित बच्चों का पोषाहार आपने वितरित कर दिया ।आपके ऊपर वितरित करने का आरोप व दंडनीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राशन डीलर ने कहा की आप चाहे कुछ भी कर लो मेरे पास राशन कुपोषित बच्चों का नहीं आया और ना ही मैंने घोटाला किया है ।और दबंगई से पेश आने लगे। आंगनबाड़ी की शिक्षिका मधु व सुशीला कार्यरत पर कार्य कर रही हैं ।जब शिक्षिका आ आंगनबाड़ी को इस बात का पता लगा तब उन्होंने जानकारी प्रधान को दी और कुछ ग्राम वासियों को भी मालूम चला जिससे कि सनसनी फैल गई कोटेदार सुशीला देवी के ऊपर 3 महीने का राशन घोटाले का आरो...

बिसौली : सीएचसी में बरसों से धूल फांक रही है एक्स रे मशीन, अव्यवस्थाएं हावी*

  बिसौली : सीएचसी में बरसों से धूल फांक रही है एक्स रे मशीन, अव्यवस्थाएं हावी बदायूँ/उत्तर प्रदेश बिसौली : कस्बा बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बरसों पहले एक्स रे मशीन उपलब्ध कराई गई थी जोकि कुछ दिन चल कर ही बंद हो गई उसके बाद से आज तक एक्स रे मशीन बंद पड़ी है इसी को संज्ञान में रखते हुए आज मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य ने अपने टीम के साथ मिलकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया कि बिसौली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बरसों से धूल फांक रही है एक्स रे मशीन। बिसौली व क्षेत्र से आने वाले गरीब असहाय व मजबूर लोगों को बिसौली सीएचसी में एक्स रे मशीन बंद पड़ी होने व एक्स-रे टेक्निशियन की कमी की वजह से मजबूरन प्राइवेट दुकानों पर एक्स-रे कराने पड़ते हैं तथा बिसौली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को कुछ दिन पूर्व ही नगर के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अबरार अहमद ने शासन के निर्देशानुसार गोद लेने के बावजूद भी सीएचसी में अव्यवस्थाएं हावी हैं। इस दौरान पुनीत कुमार शाक्य ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख...

मिशन शक्ति फेज-3 के तहत बाराबंकी पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया-

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 31.08.2021* मिशन शक्ति फेज-3 के तहत बाराबंकी पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया-                          आज दिनांक 31.08.2021 को सतरिख विकास खंड हरख मुन्नू मियां की कोठी थाना सतरिख जनपद बाराबंकी में चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन 1098, यूनिसेफ नई पहल परियोजना डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सहायक आयुक्त उद्योग अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अध्यापक गण, महिलाएं और बच्चियां उपस्थित रहे। पुलिस विभाग से निरीक्षक शमां नाज सिद्दीकी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 102,112,108,1098,1090,1076, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला हेल्प डेस्क, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के बारे में जानकारी दी गई तथा 1098 के कोऑर्डिनेटर श्री जिया लाल द्वारा हेल्पलाइन चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी गई और अन्य विभागों से आए हुए अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जानकारी दी गई तथा शासन की नीतियों को...

रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी-

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 31.08.2021* *रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी- *          आज दिनांक 31.08.2021 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों 1. रेडियो उ0नि0 श्री मुकेश कुमार शर्मा 2. कुक श्री शमशुल हक को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मण्डल के तत्वावधान में रसावतार आदरणीय परमपूज्य श्री मुरलीधर मल्होत्रा जी (बाउजी) द्वारा दी गयी

 अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मण्डल के तत्वावधान में रसावतार आदरणीय परमपूज्य श्री मुरलीधर मल्होत्रा जी (बाउजी) द्वारा दी गयी संकीर्तन प्रेरणा और लगाए गए संकीर्तन रूपी व्रक्ष के सानिध्य में अपने निवास स्थान II-C/111, नेहरू नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूम धाम से मनाई गयी जिसका आयोजन श्री भूटानी जी के समस्त परिवार ने बड़े उत्साह से निरंतर पिछले 40 वर्षो की भांति किया ।  उत्सव का प्रारम्भ श्री सलिल श्रीवासत्व जी तथा श्री रमन मल्होत्रा जी के द्वारा गणेश वंदना से हुआ इसके पशचात श्री सलिल श्रीवास्तव जी तथा श्री रमन मल्होत्रा जी ने ठाकुर जी के विग्रह की ओर निहारते हुए अति हृदय स्पर्शी भजनों से हाल में बठे सभी रसिको का मन मोह लिया आमंत्रित श्री अमन गुप्ता जी तथा रमन गुप्ता जी ने भी अपने भजनों से संकीर्तन को और भी आनंदमय बना दिया और यह क्रम श्री सलिल श्रीवास्तव जी तथा श्री रमन मल्होत्रा जी द्वारा देर रात्री श्री कृष्ण जन्म बधाई तक चलता रहा । श्री जगदीश साधना जी (अध्यक्ष), मण्डल के पधाधिकारी ,सदस्यगन तथा शहर के गणमान व्यक्ति इस उत्सव में पधारे और भजनो का आनन्द लिया ।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी एवं इसमे संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व उनकी गिरफ्तारी

*जनपद सोनभद्र* *दिनांक-31.08.2021*          पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी एवं इसमे संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व उनकी गिरफ्तारी  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.08.2021 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दरमा पहाड़ी के पास से 01 अदद टाटा पिकअप से 08 नफर गोवंश जिसे वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था, को बरामद कर 01 नफर अभियुक्त किसान पुत्र विश्वनाथ निवासी-जमुनिनार थाना अधौरा बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं- 87/2021 धारा-307 भादवि व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्त*   1- किसान पुत्र विश्वनाथ निवासी-जमुनिनार थाना अधौरा बिहार । *बरामदगी का विवरण -* 1- 01 अदद टाटा पिकअप 2- 08 राशि गोवंश  *बरामद करने वाली पुलिस टीम-* 1. श्री विश्वत्योति राय प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर सोनभद्र । 2. का0...

*प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ के नारे गूंजे झांसी से छतरपुर तक*।

    *प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ के नारे गूंजे झांसी से छतरपुर तक*।   बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वाधान में महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर गांधी उद्यान में आंदोलन रत किसानों द्वारा  मोर्चा के योद्धाओं को तिलक लगाकर छतरपुर के लिए चार पहिया वाहन के काफिले के साथ रवाना किया। झांसी के मुख्य मार्गो पर राज्य निर्माण के लिए जन जागरण करते हुए मोर्चा के योद्धा छतरपुर रवाना हो गए।             3 साल में बुन्देलखंड बनवा देने का वादा प्रधानमंत्री को याद दिलवाने के लिए हर माह दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में 7 साल 3 माह गुजर जाने पर छतरपुर में देने के लिए झाँसी से भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा,  उत्कर्ष साहू, गिरजा शंकर राय, कुँवर बहादुर आदिम, अरविंद परमार, देवेन्द्र घोष, जितेन्द्र अहिरवार, गोलू ठाकुर, रशीद कुरैशी, अरविन्द परमार, प्रदीप झा, कलाम कुरेशी, अनिल कुमार, आदि ज़िलाधकारी छतरपुर को ज्ञापन देने के लिए किया प्रस्थान।                     ...

*थाना खीरी पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.08.21* *थाना खीरी पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में वांछित/वारण्टी अभियु्क्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 31.08.21 को थाना खीरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 318/21 धारा 379/411 में वांछित 02 अभियुक्तों 1. राजू पुत्र दिल मोहम्मद 2. अलीम पुत्र जाकिर खाँ निवासीगण रंगीला नगर थाना कोतवाली सदर खीरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के कृषि यंत्र (रेजर) बरामद किया गया।

IKMG LTD.( LONDON)द्वारा आयोजित NATION WIDE FOOD DRIVE मे IKMG शाखा लखीमपुर द्वारा अपनी संरक्षिका सविता चोपडा जी के मार्ग निर्देशन मे अध्यक्षा राखी चोपडा के साथ बाढ पीडित गांव मे तथा सडक किनारे वाले 450 जरूरतमंदो के लिये भोजन मे पूडी आलू की सेवा दी गई ।

 IKMG LTD.( LONDON)द्वारा आयोजित NATION WIDE FOOD DRIVE मे IKMG शाखा लखीमपुर द्वारा अपनी संरक्षिका सविता चोपडा जी के मार्ग निर्देशन मे अध्यक्षा राखी चोपडा के साथ बाढ पीडित गांव मे तथा सडक किनारे वाले 450 जरूरतमंदो के लिये भोजन मे पूडी आलू की सेवा दी गई । कार्यक्रम सह अध्यक्षा सपना कक्कड संजीव चोपडा तथा अर्पण मेहरोत्रा के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम मे रोहित महेन्द्रा रश्मी महेन्द्रा सपना कक्कड सुनील कक्कड संजीव चोपडा पार्थ चोपडा समृद्धि चोपडा अर्पित मेहरोत्रा अर्पण मेहरोत्रा उपस्थित रहे। वही इस FOOD DRIVEमे सदस्यो ने अपने अपने घरो से भी हिस्सा लिया जिसमे स्वाती मेहरोत्रा प्रिया मेहरोत्रा द्वारा 5 बच्चो को नमकीन बिस्किट चाॅकलेट जूस तथा ड्राइंग बुक कलर दिया गया । माला कपूर जी द्वारा 10 लोगो को भोजन तथा संगीता महेन्द्रा द्वारा घर मे कार्य कर रही भवन निर्माण वाले मजदूरो को भोजन कराया गया ।

ब्रेकिंग लखनऊ रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह पहुंचे कार्यक्रम में

 ब्रेकिंग लखनऊ रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह पहुंचे कार्यक्रम में कार्यक्रम में मंच पर राजनाथसिंह के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या , कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, मंत्री ब्रजेश पाठक , मंत्री जय प्रताप सिंह , मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और मंत्री मोहसिन रज़ा में मौजूद 1 दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह   1710 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे राजनाथ सिंह ।

लखनऊ ब्रेकिंग राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी चौक क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर हुआ भीषण हादसा

 लखनऊ  ब्रेकिंग  राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी  चौक क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर हुआ भीषण हादसा  चार पहिया वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर  बाइक सवार गंभीर रूप से गयल कार सवार मौके से हुआ फरार  सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस पुलिस ने घायल बइक सवार को ट्रामा में कराया भर्ती हलात नाजुक सूत्रों की माने तो राजनाथ सिंह का काफिला निकलने बाद हुआ ये हादसा  चौक थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज की घटना

सहसवान नगर में बढ़ता जा रहा है मोबाईल स्नेचरों का आतंक

  सहसवान नगर में बढ़ता जा रहा है मोबाईल स्नेचरों का आतंक बदायूँ/उत्तर प्रदेश सहसवान : सड़क किनारे या बस स्टॉप पर या फुटपाथ पर या और किसी सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर अगर आपको मोबाइल द्वारा बातें करने का शौक है, तो यह खबर आपके लिए ही है। हमारा मानना है कि यह खबर पढ़ कर आप जरूर अपनी इस आदत को सुधारने की कोशिश करेंगे। जरूरी नहीं है कि आप सड़क किनारे मोबाइल में किसी से बात नहीं कर रहे हैं तो यह हादसा आपके साथ नहीं होगा। कहने का तातपर्य सिर्फ इतना है कि यह खबर आपको यह सिखाएगी कि किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र में आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए। आपको बताते चलें सहसवान के मोहल्ला नसरुल्लागंज निवासी सोहिल पुत्र इशाक जो कि अकबराबाद हाईवे के किनारे मुकेश साहू बीज भंडार की दुकान पर कार्य करता है, रात्रि 8:00 बजे दिनांक 28/08/2021 को दुकान बंद करने के बाद अकबराबाद चौराहे से मोमोज खाकर वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में टी.वी.एस. मोटरसाइकिल के शोरूम (जो कि अब बंद हो चुका है) के सामने खड़े होकर अपने मोबाइल से बात करने लगा, इतने में ही दो मोबाइल स्नेचर हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और सोह...

हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी

 हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी मधौगढ (जालौन) क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भव्यता से देखने को मिल रही है नगर व क्षेत्र के मंदिरों में आकर्षक सजावट तैयारी हुई मंदिरों को फूल मालाओ व झालरों आदि से सजाया गया है बाजारों में भीड़ का ताता लगा हुआ है सभी लोग अपने घरों पर कृष्ण जन्म अष्टमी के मौके पर सभी लोग मुकुट माला झालर लाइट आदि की खरीदी में जुटे हुए हैं तो वहीं, कृष्ण भक्तों द्वारा घरों में भी कृष्ण झांकी सजाने की तैयारियां मे लगे हुये है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह है। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सुबह से ही बाजार में भीड भाड देखने को मिल रही है कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए बाजारों में फूल माला मुकुट कलर पेपर इलेक्ट्रिक का सामान झालर तरह-तरह की लाइटें खरीदते हुए दिख रहे हैं लोग । जन्माष्टमी के दिन नगर व क्षेत्र के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं सोमवार को सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के सभी मंदिरो मे उत्सव धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️ रिपोर्टर वेदप्रकाश याज्ञिक तहसील संवाददाता माध...

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह  पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तेरहवीं कल, 80 हजार लोगों का खाना हो रहा तैयार पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के एक सितंबर को होने वाले तेरहवीं संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। 80 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में तेरहवीं होगी। जहां सामान्य व वीवीआईपी के लिए दो पंडाल सजाए गए हैं। 700 से ज्यादा हलवाई व कारीगर प्रसाद तैयार कर रहे हैं। जिसमें राजस्थानी लड्डू से लेकर अन्य व्यंजन शामिल हैं। केएमवी इंटर कॉलेज परिसर में लड्डुओं व रायते के लिए बूंदी छानी जा रही है। इसके साथ ही बेढ़ई खस्ता भी बननी शुरू हो गई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल जर्मन हैंगर टेंट लगाया जा रहा है। एक सितंबर को संस्कार सुबह नौ बजे से शुरू होकर रात्रि आठ बजे तक चलेगा। स्थानीय जनता के लिए रामघाट रोड की ओर से प्रवेश रहेगा। यहां छोटे-बड़े चार पंडाल लगाए गए हैं। कॉलेज रोड की ओर से वीवीआईपी के पहुंचने की व्यवस्था है। छोटे मैदान में लगाए जा रहे टेंट में वीवीआईपी अतिथियों के लिए खाना, स्टेज तथा तीन स्विच कॉटेज बनाए गए हैं।  स्टील के बर्तन...

पुलिस को तलाशी के दौरान हाथ से लिखा सुसाइड नोट हुआ बरामद

 लखनऊ  सीनियर आईएएस रजनीश दुबे के निजी सचिव के द्वारा खुद को गोली मारने का मामला  पुलिस को तलाशी के दौरान हाथ से लिखा सुसाइड नोट हुआ बरामद  सुसाइड नोट में उन्नाव के औरास थाने में विशंभर दयाल की बहन का ससुराल वालों से चल र🌺हे विवाद और दर्ज मुकदमे के कारण तनाव का है जिक्र  सुसाइड नोट में बहन के ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी जिक्र  सुसाइड नोट मिलने के बाद आईजी रेंज लखनऊ को दी गई पूरे मामले की जांच

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के 50 हजार हितग्राहियों को वितरित

 **मुख्यमंत्री  चौहान ने प्रदेश के 50 हजार हितग्राहियों को वितरित*   *किये ब्याज मुक्त 50 करोड़ रूपये*   *मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद*  भोपाल रिपोर्ट   29 अगस्त 2021 . मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट से रविवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रदेश के 406 नगरीय निकायों के 50 हजार पथ विक्रेता हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से 50 करोड़ रूपये का वितरण उनके खातों में किया। उन्होंने द्वितीय चरण में 20 हजार रूपये के ऋण वितरण कार्य का शुभारंभ भी किया। पहले चरण के प्रत्येक हितग्राही को ब्याज मुक्त 10 हजार रूपये एवं दूसरे चरण के प्रत्येक हितग्राही को 20 हजार रूपये का ऋण वितरित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हितग्राहियों से संवाद भी किया। जिला मुख्यालय पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर नगर पालिका परिसर में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 310 हितग्राहियों को 36 लाख 30 हजार रूपये का वितरण उनके खातों में किया गया। इनमें से 257 हितग्राहियों को 10 हजार रूपये के मान से एवं 53 हितग्राहियों को 20 हजार रूपय...

शिक्षक हल्केवीर पटैल का नवाचार, घरों को बना दिया विद्याघर*

 *शिक्षक हल्केवीर पटैल का नवाचार, घरों को बना दिया विद्याघर*   **भोपाल मध्य प्रदेश 30/8 /2021*  नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा के विकासखंड साईंखेड़ा के अंतर्गत ग्रामपंचायत तूमड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला तूमड़ा के प्राथमिक शिक्षक हल्के वीर पटैल ने कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए एक नई पहल की है। शिक्षक पटैल ने अपनी शाला के विशेषकर उन बच्चों को जिनके पास टी.वी.,रेडियो ,एनड्रोइड मोबाइल जैंसे संसाधनों का अभाव है एवं डाटा संबंधि समस्या बनी रहती है या जिनके पालक घर से बाहर जाते समय मोबाइल अपने साथ ले जाते हैं, ऐंसे बच्चे राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा डिजिलेप ग्रुप में नियमित रूप से प्रदत्त आनलाइन शिक्षण का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते। ऐंसे बंचित विद्यार्थियों के प्रभावी शिक्षण के लिए शिक्षक द्वारा सुरक्षित व प्रभावी नवाचार को अपनाया है, इन्होंने अपनी शाला के प्रमुख मनीष पटैल की सहमति और पालकों व मेन्टर्स की मदद लेकर अपनी शाला के हर एक बच्चे के घर की दीवारों , सीढ़ियों , दरवाजों,खम्बों एवं आसपास बेकार पड़ी बस्तुओं में बच्चों के स्तर अनुसार शिक्षण सामग्र...

ज़िन्दगी की तलाश में ग़ज़ल संग्रह का हुआ लोकार्पण

 ज़िन्दगी की तलाश में ग़ज़ल संग्रह का हुआ लोकार्पण मुख्य अतिथि दीनानाथ झुनझुनवाला ने किया विमोचन संग्रह में देश के 17 नामचीन ग़ज़लकार हैं शामिल चन्दौली| पीडीडीयू नगन (मुगलसराय) मे राष्ट्रीय चेतना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा गजल संग्रह ज़िन्दगी की तलाश में..." का रविवार को आर्य समाज मंदिर में लोकार्पण हुआ। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार व उद्यमी दीनानाथ झुनझुनवाला व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी पीडीडीयू नगर दिनेश चंद्र,अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० उमेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस संग्रह में देश के ख्यातिलब्ध 17 ग़ज़लकारों की सात-सात प्रतिनिधि ग़ज़लें शामिल है।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गजल अपने आप में विलक्षण विधा है। पहले की गजलों में महबूब से बात करने या अभिव्यक्त करने का भाव दिखाई पड़ता था। लेकिन अब ग़ज़लों में दुनियाबी बातें दिखाई पड़ती हैं जो इसे जन-जन में लोकप्रिय बनाती हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ० शैलेंद्र सिंह ने कहा कि गजल अपने आप में कठिन विधा है। इस विधा में सिद्धस्त लोग अपनी बात बड़े ही...

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजय मद्धेशिया ने थामा सपा का दामन

 भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजय मद्धेशिया ने थामा सपा का दामन व्यापारी नेता का सपा में जाना भाजपा के लिए बड़ा झटका चन्दौली। चकिया भारतीय जनता पार्टी को जिले में रविवार को उस समय बड़ा झटका लगा। जब जिले के बडे़ व्यापारी नेता अजय मद्धेशिया ने भाजपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय मद्धेशिया की व्यापारियों के बीच अच्छी पैठ मानी जाती है। पार्टी के छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियां व्यापारियों के हित में नहीं है, इस सरकार में सबसे अधिक छोटे व मझोले व्यापारी मारे गये है। नोटबंटी, जीएसटी जैसे फैसले से व्यापारी उबर भी नहीं पाया था कि कोरोना महामारी आ गई। जिसके बाद इस सरकार ने व्यापारी हित में एक भी कदम नहीं उठाया और तो और व्यापारियों पर टैक्स का बोझ भी लाद दिया है। उन्होंने जिले में सपा को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। जिसके लिए वे हर मोर्चे पर पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। रविवार को...

धूमधाम से मनाया जा रहा है भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव

धूमधाम से मनाया जा रहा है भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव  चकिया कोतवाली परिसर सहित घर-घर में चल रही है जोर शोर से तैयारियां चन्दौली| जनपद मे आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारी चल रही है| चकिया नगर स्थित देवा लयों में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं वहीं चकिया कोतवाली परिसर में भी स्थित मंदिर की साफ-सफाई व रंग रोगन करवाकर जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है|  आपको बताते चलें कि अष्टमी तिथि को प डने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव को पुलिस विभाग सहित आम जनमानस धूमधाम से मनाता है जिसके लिए पूजन सामग्री माला फूल वह खिलौना की दुकान नगर में जगह-जगह सज गई हैं जिस पर बच्चे और बड़े सभी उत्साहित होकर भगवान श्री कृष्ण की तैयारी में कोई कमी न रह जाए इसलिए जी जान से जुटे हुए है लगातार चली आ रही पुरातन परंपरा के अनुसार अष्टमी तिथि को इसी दिन मथुरा के कारागार में देवकी की आठवीं संतान के रूप में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था जिसको कंस के बचाने के लिए वासुदेव ने टोकरी में , छिपा कर उ फ ना ई हुई यमुना नदी को ...

बाराबंकी वामा सारथी की अध्यक्षा श्रीमती अन्विता प्रसाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया

 *जनपद-बाराबंकी* *दिनांक 30.08.2021* *बाराबंकी वामा सारथी की अध्यक्षा श्रीमती अन्विता प्रसाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया-*                आज दिनांक 30.08.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, बाराबंकी में वामा सारथी बाराबंकी की अध्यक्षा श्रीमती अन्विता प्रसाद द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार के बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 1-3 तक के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पीहू सिंह, द्वितीय स्थान श्रेया पाण्डेय, तृतीय स्थान आदित्य मिश्रा तथा कक्षा 4-12 तक के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान आयुषी सिंह, द्वितीय स्थान श्रेया सिंह, तृतीय स्थान अनुष्का यादव को प्राप्त हुआ। निर्णायक मण्डल के रूप में समाज सेविका अमृता शर्मा, शिल्पी सिंह, प्रियंका मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वामा सारथी बाराबंकी की अध्यक्षा श्रीमती अन्विता प्रसाद द्वार...

थाना जैदपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 200 ग्राम अवैध मारफीन बरामद

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 30.08.2021* *थाना जैदपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 200 ग्राम अवैध मारफीन बरामद -*                       पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।                       उक्त क्रम में आज दिनांक 30.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0 कलीम पुत्र मो0 जमाल निवासी काशीराम कालोनी सिद्धौर रोड कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 2. मो0 सूफियान पुत्र मो0 रियाज निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को वैशपुर तिराहा कस्बा व थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 200 ग्...

थाना देवा पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 117 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर बरामद

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 30.08.2021* *थाना देवा पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 117 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर बरामद -*                  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।                 उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक देवा के नेतृत्व में दिनांक 29.08.2021 को थाना देवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. आलोक कुमार उर्फ सोनू वर्मा पुत्र सूर्य प्रकाश वर्मा 2. मुकेश कुमार वर्मा पुत्र देवशरन वर्मा निवासीगण पूरे चोरई थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को कुर्सी नहर पुल पूर्वी छोर कस्बा देवा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 117 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर बरामद हुई । इस सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0...

मुरादनगर से कर्नल सुधीर चौधरी मिहिर सेना प्रभारी

 *मुरादनगर से कर्नल सुधीर चौधरी मिहिर सेना प्रभारी * मिहिर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र नागर के निर्देशानुसार मिहिर सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कर्नल सुधीर चौधरी को जिला गाजियाबाद की विधानसभा मुरादनगर-54 का प्रभारी मनोनीत किया जाता है! हमें कर्नल सुधीर चौधरी की मिहिर सेना के लिए निष्ठा और समर्पण को देखते हुए पूर्ण विश्वास है की यह जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह निभाएंगे आपको इस जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

जनपद शाहजहांपुर खुटार में बेखौफ हुए बदमाशों ने दो स्थानों पर की लूट

 *जनपद शाहजहांपुर खुटार में बेखौफ हुए बदमाशों ने दो स्थानों पर की लूट* पुवायां। खुटार क्षेत्र में रात बदमाशों ने एक युवक से नकदी, बाइक और मोबाइल लूट लिया। युवक ने तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उधर, शुक्रवार को महिला से दिनदहाड़े नकदी और जेवर लूट लिए। गांव रजमना निवासी पंकज वर्मा ने पुलिस को बताया कि रात वह खुटार से घर लौट रहे थे। गांव से कुछ पीछे रामशंकर के खेत के पास पीछे से दो बाइकों पर चार बदमाश आए और तमंचे तान कर उसे रोक लिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए उनकी बाइक छीन ली। जेब से ढाई हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा। यूपी-112 पर कॉल की। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार को उसने तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। उधर, खुटार के ही गांव सिल्हुआ निवासी अरविंद मिश्रा की पुत्री रेखा मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति आशीष अवस्थी और तीन वर्ष के पुत्र के साथ बाइक से मायके से ससुराल लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बड़वार ऊधव जा रही थी। खुटार-पुवायां हाईवे ...

अलीगंज थाने में तैनात महिला सिपाही को युवक ने जमकर पीटा

 अलीगंज थाने में तैनात महिला सिपाही को युवक ने जमकर पीटा   कमिश्नर डीके ठाकुर ने सख्त क़दम उठाया  आरोपी युवक का धारा 307 में मुकदमा दर्ज आरोपी युवक ने महिला सिपाही का हाथ भी पकड़ा था पहले धारा 307 के साथ छेड़खानी का मुकदमा भी हुआ दर्ज पुलिस ने मनबढ़ युवक को किया गिरफ्तार

लखनऊ Jt.CP L&O पीयूष पोर्डिया ने किया निरीक्षण

 लखनऊ Jt.CP L&O पीयूष पोर्डिया ने किया निरीक्षण DCP West सोमेन बर्मा एवं ACP चौक आईपी सिंह के साथ  कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया  रक्षा मंत्री के लखनऊ भ्रमण/लोकार्पण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

डीसीपी पूर्वी - एडीसीपी कासिम आबिदी एसीपी विभूतिखंड अनूप सिंह की मेहनत लाइ रंग -

 डीसीपी पूर्वी -   एडीसीपी कासिम आबिदी एसीपी विभूतिखंड अनूप सिंह की मेहनत लाइ रंग - इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम त्रिपाठी की टीम ने किया बुजुर्ग गोपी कश्यप की हत्या का खुलासा  नाती और दामाद ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम  आरोपी - दिलीप कुमार जय सिंह शिव सिंह और मनीष गिरफ्तार

परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी ने 05 परिवारों को बिखरने से बचाया-*

 *“परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी ने 05 परिवारों को बिखरने से बचाया-* *महोबा ब्यूरो*   *महोबा* पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन प्रांगण में परिवार परामर्श केन्द्र कार्यक्रम समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 09 मामलों को सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुये 05 परिवार का आपसी समझौता कराकर खुशी-खुशी वापस घर भेजा गया एवं अन्य मामलो में अगली तारीख दी गई है । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री सैनजीत सिंह, प्रभारी एण्टी रोमियो/मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह, महिला थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला, म0कां0 कविता, म0कां0 प्रतिमा सिंह, म0कां0 चांदनी, समाजसेवी श्री शरद तिवारी दाऊ, श्री शिवकुमार गोस्वामी, GGIC प्रधानाचार्या श्रीमती सरगम खरे, समाजसेविका सुश्री नेहा चन्सौरिया आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही ।निस्तारित किये गये मामले का विवरणश सुखिया पत्नी हरीशंकर निवासी शेखूनगर थाना कोतवाली महोबा सुनीता पत्नी जगदीश ...

आज दिनांक 29.08.2021 को थाना म्योरपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि बहेरा खाड़ी जंगल में एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़की) मिली है

 आज दिनांक 29.08.2021 को थाना म्योरपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि बहेरा खाड़ी जंगल में एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़की)  मिली है । इस सूचना पर थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर नवजात बच्ची ( लगभग 01 दिन की ) को कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत बच्ची को बेहतर देखरेख व चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय लोढ़ी रेफर कर दिया गया है । बच्ची अब ठीक है ।

बाराबंकी पुलिस द्वारा “ऑपरेशन तलाश” के तहत अपहृता को सकुशल बरामद किया गया-

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 29.08.2021* *बाराबंकी पुलिस द्वारा “ऑपरेशन तलाश” के तहत अपहृता को सकुशल बरामद किया गया-*                            पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन तलाश” के तहत अपहृता/गुमशुदा की बरामदगी हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।                   जिसके क्रम में थाना देवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 288/2021 धारा 363/366 भादवि0 से सम्बन्धित अपहृता को थाना देवा पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण- खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान

 राष्ट्रीय खेल दिवस पर ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण- खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2252 वें दिन के क्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बारह मासी सहजन के पौध का रोपण आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा,कचार, मीरज़ापुर में अभिनव सिंह के सहयोग से किया।     इस दौरान ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है, वैश्विक महामारी के चलते खेल - कूद की गतिविधियां बन्द होने के कारण ख...

महिलाओं को शोषण के खिलाफ आवाज उठाने व चुप्पी तोड़ने के लिए किया प्रेरित*

 *महिलाओं को शोषण के खिलाफ आवाज उठाने व चुप्पी तोड़ने के लिए किया प्रेरित* बदायूँ/उत्तर प्रदेश म्याऊं (बदायूँ) : मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के अंतर्गत प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी उ0 नि0आरती कौशिक ,म0का0 बालामोती, महिला कॉन्स्टेबल नेहा, कांस्टेबल रिन्कू हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार व हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश त्यागी दवारा कस्बा म्यांऊ में महिलाओं/बालिकाओं के साथ मीटिंग की गईl जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन, के विषय में चर्चा की गई व महिला हेल्प लाइन न0 181वूमेन पावर हेल्प लाइन न01090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के संबंध में आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एंबुलेंस न0108 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने महिलाओं से शोषण के खिलाफ आवाज उठाने व चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित किया। व उनके अधिकारो के संबंध में जानकारी दीऔर उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन न01098 बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में जानकारी दी व लड़कियो को पढ़ाने के लिए व मोबाइल से लड़कियों को परेशान करने सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत संबंधी जागरूक किया।...

यूपी बाराबंकी जैदपुर थाना इलाके के ग्राम मानपुर में अवैध वैक्सीनेशन की सूचना पर कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से अवैध तरीके से वैक्सीनेशन करने वाले दबंगों द्वारा अभद्रता

 यूपी बाराबंकी जैदपुर थाना इलाके के ग्राम मानपुर में अवैध वैक्सीनेशन की सूचना पर कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से अवैध तरीके से वैक्सीनेशन करने वाले दबंगों द्वारा अभद्रता करने के साथ मारपीट की घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि 4 लोगों की गिरफ्तार कर बताया है,कि अवैध वैक्सीनेशन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा संख्त से संख्त कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी,फिलहाल वैक्सीनेशन करने वाले दबंगों का स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों से मिलीभगत होने के साथ कुछ सीएचसी अधीक्षकों के भी कारनामे संदिग्ध नजर आ रहे हैं Tv100 न्यूज़ चैनल पर ब्यूरो जितेंद्र शुक्ला के लाइव फोनों के साथ एयरटेल 357 डेन 232 एबीसी नेट विजन डीडी डायरेक्ट प्लस जिओ टीवी यूट्यूब फेसबुक पर देखे बड़ी खबर आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

जनपद शाहजहांपुर में दबंगों की दबंगई कोटेदार के घर मे घुसकर अभद्र व्यवहार और हवा में लहराया नाजायज तमंचा से की फायर

 *ब्रेकिंग न्यूज़* जनपद शाहजहांपुर में दबंगों की दबंगई कोटेदार के घर मे घुसकर अभद्र व्यवहार और हवा में लहराया नाजायज तमंचा से की फायर। जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट मामला उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के विकाश खण्ड निगोही के गांव सहतेपुर का है जहां कोटेदार प्रीती देवी 30/08/2021 की सुवह करीब 08 बजे राशन वितरण कर रही थी।तभी सहतेपुर निवासी रामगोपाल पुत्र गुरदयाल अपने साथ नाजायज तमंचा लेकर आया और मारने की धमकी देने लगा और रामगोपाल ने भद्दी भद्दी गाली देकर इज्जत को तार-तार कर दिया कोटेदार प्रीति देवी से लगा दो बोरी गेंहू मांगने लगा ।तभी कोटेदार प्रीति देवी ने मना कर दिया तभी दबंग रामगोपाल जबदस्ती रामगोपाल ने प्रीति देवी का जबरदस्ती हाथ पकड़ा और दरवाजे तक खींचते हुए ले गया खींचातानी में प्रीति देवी के हाथ में चोट आई ।गेंहू उठाने लगा तभी छीना झपटी में राम गोपाल ने गेंहू खड़ंजे पर बिखेर दिए गन्दी गन्दी गाली देने लगा। तभी पड़ोस के लोगों ने सोर सरावा सुनकर अपने अपने घरों से बाहर निकले तभी इतने में वहां से दबंग रामगोपाल वहां से भाग गया।

नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां देर रात बार बालाओं ने लगाए ठुमके

 नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां देर रात बार बालाओं ने लगाए ठुमके  लखीमपुर खीरी। कोविड 19 गाइडलाइन के मुताबिक नाइट कर्फ्यू का मजाक उड़ाया जा रहा है। थाना निघासन के ग्राम बुद्धा पुरवा में  बीती देर रात बार बालाओं का डांस हुआ। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। एसएचओ निघासन डीके सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही  पुलिस ने कार्यक्रम को बंद करवा दिया गया । गांव के निवासी पैकरमा ने  बेटे की छठी के अवसर पर यह आयोजन करवाया था। 40- 45 लोगो के खिलाफ धारा 188, 269, 270 व महामारी अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

*सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विशाल सेठ के पुत्र विश्वास सेठ को ग्रामीणों ने पीटा*

 *सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विशाल सेठ के पुत्र विश्वास सेठ को ग्रामीणों ने पीटा* *लड़की को लेकर एक गांव में रंगरेलियां मनाते हुए गए पकड़े* लखीमपुर-खीरी। जिले के मशहूर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विशाल सेठ के पुत्र विश्वास सेठ जो कि कक्षा 12 के छात्र है।वह एक गांव में किसी लड़की को बाइक पर घुमाते हुए और रंगरेलियां करते हुए पकड़ लिए गये।जिस पर गांव के कुछ लोगों ने उसे यह हरकत करते हुए पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी अभी कुछ दिन पूर्व ही विश्वास सेठ के बाबा प्रेमी सेठ ने एक बुजुर्ग रिक्शा चालक की पिटाई कर दी थी।रिक्शा चालक की तहरीर पर आरोपी प्रबंधक के ऊपर एससी एसटी की संगीन धाराओं में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था पर अभी भी आरोपी प्रेमी सेठ पुलिस के गिरफ्त से फरार है।            कालेज प्रबन्धक के पोता विश्वास सेठ इस तरह की गलत हरकत करते हुए पकड़े गये हैं जिस पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।जिले के टॉपर स्कूल के प्रबंधक के पुत्र की गलत हरकतों की वजह से सिटी मांटेसरी स्कूल पर बड़े सवाल उठने लगे हैं देखना यह है कि इस म...

माल एसडीओ की फटकार के बाद रेंज़ कर्मचारियों ने पकड़ी लकड़ी से लदी साइकिल

  माल एसडीओ की फटकार के बाद रेंज़ कर्मचारियों ने पकड़ी लकड़ी से लदी साइकिल पीलीभीत पिछले काफी लंबे समय से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से अवैध रूप से साइकिल पर लाधी लकड़ी लाए जाने की सूचना विभाग तक पहुंच रही थी सूत्रों के मुताबिक जिसमें स्थानीय कर्मचारी सौ रूपये प्रति साइकिल के हिसाब से ग्रामीणों से वसूल रहे थे एसडीओ माला श्री सतपाल प्रसाद ने रेंज में तैनात कर्मचारी की फटकार लगाई जिसके बाद माला रेंज कर्मचारियों ने दर्जनों साइकिल जंगल के अंदर धर दबोचा जिसके बाद सभी साइकिल एवं साइकिल पर लाधी लकड़ियों को कब्जे में लेते हुए रीछोला वन चौकी पर एकत्र की आपको बताते चलें कि पूरनपुर पर माला सब डिवीजन में दो नए एसडीओ की तैनाती की गई है। जिसके बाद रेंज कर्मचारियों को जंगल से चोरी करवाने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा सभी पदाधिकारी एवं सदस्य रहे मौजूद

  पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा सभी पदाधिकारी एवं सदस्य रहे मौजूद *25 दिसम्बर को पूरनपुर प्रेस क्लब का होगा शपत्र समारोह* पीलीभीत पूरनपुर: तहसील पूरनपुर स्थित राम होटल में पूरनपुर प्रेस क्लब की अहम मीटिंग मे अध्यक्ष , योगेश जी महामंत्री , शैलेंद्र जी संरक्षक इबादत नूर खान , एवं पूरनपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य लोग मौजूद रहे जिसमें संगठन के पत्रकार साथियों से अपील की गई है कि कोई भी कार्य इस तरह से ना किया जाए जो कि हमारे पूरनपुर प्रेस क्लब पर कोई उंगली न उठा सके प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा गया कि पत्रकार समाज का आईना बनकर दबे-कुचलों,गरीब -असमर्थों की आवाज को बुलंद करते हैं। लेकिन वे स्वयं अपने हक-अधिकार से वंचित हैं।  पदाधिकारियों ने क्लब निर्माण के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि क्लब सदस्यों के हितों की रक्षा करेगा। शैलेंद्र कुमार ने कहा है पूरनपुर प्रेस क्लब की प्रक्रिया चल रही है जो एक हफ्ते मे पूरी हो जायेगी। शादाब अली ने कहा पूरनपुर प्रेस क्लब एक ऐसी संस्था है तहसील की जिसका रजिस्ट्रेशन हुआ है।  उन्होने कहा है ...

मेज़र ध्यानचंद जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कराया खेलों का आयोजन।

  मेज़र ध्यानचंद जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कराया खेलों का आयोजन। सहसवान/बदायूँ आज दिनांक 29-8- 2021 दिन रविवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियाँ ने जरीफनगर के पेट्रोल पंप के निकट एक खेल का आयोजन किया जिसमें उन्होंने मेज़र ध्यानचंद के जीवन के विषय बताया कि उनका जन्म 29 अगस्त सन् 1905 को इलाहाबाद में हुआ था।उन्होंने कठोर अभ्यास लगन व संघर्ष करके अपना और अपने देश का नाम रोशन किया।काफी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने खेलों में हिस्सा लिया।इस आयोजन में समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में एक दौड़ का भी आयोजन किया गया,जिसमें पहला राउंड 1600 मीटर दौड़ और दूसरा राउंड 800 मीटर दौड़ और तीसरा राउंड 400 मीटर दौड़ रखा गया। जिसमें 1600 मीटर दौड़ में फर्स्ट प्राइज मालू यादव दांदरा और सेकंड प्राइज़ अखिलेश यादव, और थर्ड प्राइज़ अरविंद यादव, और इसी तरह 800 मीटर की दौड़ में विजेता मनोज को फर्स्ट प्राइज़ व धर्मवीर को सेकंड प्राइज़ व राहुल को थर्ड प्राइज़,400 मीटर दौड़ में संजीव को फर्स्ट प्राइज़ व अरविंद को सेक...

हरिप्रसाद पुत्र स्व. रामसुन्दर निवासी साउडीह हथवानी थाना हाथीनाला सोनभद्र पर उनकी बहु सुखवन्ती पत्नी देवलाल द्वारा अपने लड़के पर भूत-प्रेत करने के संदेश में आकर कुल्हाड़ी से वार किया गया जिससे वह घायल हो गया जिसे पुलिस व परिजनो द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया

 *प्रेस-विज्ञप्ति* *जनपद सोनभद्र* *दिनांक-29.08.2021*       दिनांक 28.08.2021 को हरिप्रसाद पुत्र स्व. रामसुन्दर निवासी साउडीह हथवानी थाना हाथीनाला सोनभद्र पर उनकी बहु सुखवन्ती पत्नी देवलाल द्वारा अपने लड़के पर भूत-प्रेत करने के संदेश में आकर कुल्हाड़ी से वार किया गया जिससे वह घायल हो गया जिसे पुलिस व परिजनो द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी । इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र रामहुलास की तहरीर पर थाना हाथीनाला पर मु.अ.सं.-21/2021 धारा-304 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 29.08.2021 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता सुखवन्ती पत्नी देवलाल निवासी साउडीह हथवानी सोनभद्र को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद करते हुए अभियुक्ता उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । *गिरफ्तारी का विवरण~* 1. सुखवन्ती पत्नी देवलाल निवासी साउडीह हथवानी सोनभद्र । *बरामदगी का विवरण~* ...

अवैध रूप से बैनामा कराने का गंभीर आरोप

 अवैध रूप से बैनामा कराने का गंभीर आरोप जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर जनपद गोरखपुर के थाना झंगहा के ग्राम सभा ब्रह्मपुर के पिपरपाती की निवासिनी श्रीमति मालती देवी ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाई है कि हमारे पुत्र रमेश सिंह पुत्र राजबल्भ सिंह को ब्रह्मपुर बाबा निबेश्वरनाथ मंदिर से प्रिन्स जायसवाल,हरभजन सिंह,सुनिल जायसवाल, शेषनाथ,राजू सिंह द्वारा कट्टा दिखाकर उठा ले गये व किसी होटल मे ठहराकर गाटा संख्या 749/1.777/1778,779,1098,1099 क्षेत्रफल रकबा 0.174-5/6 हे० का बैनामा करा लिये है जबकि हमारा पुत्र मानसिक रूप से मन्दबुद्धि है तथा न तो उसका आधार कार्ड बना है और न ही किसी बैंक मे उसका किसी प्रकार का खाता है

वीआईपी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

  वीआईपी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न वाराणसी। दिन रविवार को वाराणसी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी के नेतृत्व में पार्टी विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक का आयोजन ग्राम सिंगवार मे सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान मौजूद गौरी शंकर निषाद,विनोद साहनी,बसंत साहनी,लाल धर साहनी,डिंगुर साहनी,बहादुर साहनी,कन्हैया साहनी,किशन बाबा,पुरुषोत्तम यादव,लालता प्रसाद साहनी,बलिराम निषाद रहे इसके अलावा इन सभी लोगों को विकासशील इंसान पार्टी में जोड़ा गया।

महिला से बलात्कार करने वाले आरोपी के साथ खड़ी भावगढ पुलिस

  महिला से बलात्कार करने वाले आरोपी के साथ खड़ी भावगढ पुलिस  *पीड़ित महिला ने लगाई कप्तान के दरबार में न्याय की गुहार*   **कप्तान की फटकार के बाद जागे कोतवाल ने ताबड़तोड़ में किया*   *376 में प्रकरण दर्ज आरोपी फरार* भोपाल रिपोर्ट 29/08/2021 मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना प्रभारी के राज में थाना क्षेत्र में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है ये खबर लम्बे समय से कप्तान के कानों तक पहुंच रही थी हाल ही में की गई महीला अपराध में लापरवाही भी जिला मुख्यालय से लेकर भोपाल तक शोर मचाने लगी छोटी-छोटी लापरवाहियों से चर्चा में आए कोतवाल की अब बड़ी बड़ी लापरवाही भी सामने आने लगी है ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही महीला अपराध की सामने आई है जहां करजू की एक पीड़िता ने भावगढ़ पुलिस पर बलात्कार के आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए मंदसोर जिला पुलिस कप्तान को शिकायत की हालांकि कप्तान की फटकार के बाद जागें कोतवाल ने ताबड़तोड़ में बलात्कार के आरोपी के खिलाफ भावगढ़ थाने पर धारा 376 ,506 में प्रकरण तो दर्ज कर लिया गया है परंतु आरोपी फरार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 अगस्त को पीड़...

मुकेश बसेडिया को सेवाकार्यों के लिए सम्मान व रोटरी क्लब की सदस्यता प्रदान की

मुकेश बसेडिया को सेवाकार्यों के लिए सम्मान व रोटरी क्लब की सदस्यता प्रदान की भोपाल29/08/2021  गाडरवारा। विगत अनेक वर्षों से दुर्गंम बनांचल क्षेत्रो में निराश्रित व वृद्ध जनो की सेवा करने व विगत दो वर्षो से कोरोना काल मे सेवाकार्यों के लिए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया को रोटरी क्लब गाडरवारा के द्वारा परम सम्मानीय राज्यसभा सांसद रोटे. विवेककृष्ण तनखा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति , वरिष्ठ संरक्षक पं मैथलीशरण तिवारी,लोकप्रिय विधायक संजय शर्मा ,पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी की गरिमामयी उपस्तिथि में वरिष्ठ समाजसेवी रोटेरियन आदरणीय मिनेद्र डागा ,रोटरी अध्यक्ष राजेश गुप्ता , अशोक राजपूत के साथ सभी रोटरी क्लब के वरिष्ठ सम्मानीय जनो के द्वारा सेवा कार्यो के लिए अनेक कोरोना योद्धाओं के साथ सम्मानित किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे सतत सेवा कार्यो को देखते उनको माननीय राजसभा सदस्य रोटेरियन विवेककृष्ण तन्खा द्वारा पिन लगाकर रोटरी क्लब सदस्य मनोनीत कर रोटरी क्लब में सदस्यता प्रदान की । विदित हो की मुकेश बसेडिया विगत अनेक वर्षो से बनांचल ग्रामो में निराश्...