*“परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी ने 05 परिवारों को बिखरने से बचाया-*
*महोबा ब्यूरो*
*महोबा* पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन प्रांगण में परिवार परामर्श केन्द्र कार्यक्रम समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 09 मामलों को सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुये 05 परिवार का आपसी समझौता कराकर खुशी-खुशी वापस घर भेजा गया एवं अन्य मामलो में अगली तारीख दी गई है । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री सैनजीत सिंह, प्रभारी एण्टी रोमियो/मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह, महिला थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला, म0कां0 कविता, म0कां0 प्रतिमा सिंह, म0कां0 चांदनी, समाजसेवी श्री शरद तिवारी दाऊ, श्री शिवकुमार गोस्वामी, GGIC प्रधानाचार्या श्रीमती सरगम खरे, समाजसेविका सुश्री नेहा चन्सौरिया आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही ।निस्तारित किये गये मामले का विवरणश सुखिया पत्नी हरीशंकर निवासी शेखूनगर थाना कोतवाली महोबा सुनीता पत्नी जगदीश प्रसाद निवासी बडी चन्द्रिका मन्दिर थाना कोतवाली महोबा अनिल कुमार पत्नी धर्मेन्द्र निवासी भटीपुरा थाना कोतवाली महोबा रुबीना बेगम पत्नी मकसूद अली निवासी समदनगर थाना कोतवाली महोबा राखी तिवारी पत्नी राजेन्द्र तिवारी निवासी टिकरिया जैतपुर थाना अजनर महोबा ।
महोबा से सत्येंद्र राजपूत की रिपोर्ट