*जनपद बाराबंकी*
*दिनांक 31.08.2021*
मिशन शक्ति फेज-3 के तहत बाराबंकी पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया-
आज दिनांक 31.08.2021 को सतरिख विकास खंड हरख मुन्नू मियां की कोठी थाना सतरिख जनपद बाराबंकी में चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन 1098, यूनिसेफ नई पहल परियोजना डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सहायक आयुक्त उद्योग अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अध्यापक गण, महिलाएं और बच्चियां उपस्थित रहे। पुलिस विभाग से निरीक्षक शमां नाज सिद्दीकी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 102,112,108,1098,1090,1076, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला हेल्प डेस्क, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के बारे में जानकारी दी गई तथा 1098 के कोऑर्डिनेटर श्री जिया लाल द्वारा हेल्पलाइन चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी गई और अन्य विभागों से आए हुए अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जानकारी दी गई तथा शासन की नीतियों को बताया गया।
1. निरीक्षक शमां नाज सिद्दीकी प्रभारी एसजेपीयू /एएचटीयू जनपद बाराबंकी।
2. उपनिरीक्षक श्री अवध बिहारी मिश्र एएचटीयू जनपद बाराबंकी।
3. रूबी जमशेद सहायक आयुक्त उद्योग बाराबंकी
4. महिला आरक्षी रेखा यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
5. महिला आरक्षी ज्योति सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
6. इन्दुलता बाल विकास परियोजना अधिकारी बाराबंकी
7. सतीश चंद्र एक्शन 8 के सदस्य
8. श्री जियालाल कोऑर्डिनेटर चाइल्डलाइन मय टीम
आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट