धूमधाम से मनाया जा रहा है भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव
चकिया कोतवाली परिसर सहित घर-घर में चल रही है जोर शोर से तैयारियां
चन्दौली| जनपद मे आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारी चल रही है| चकिया नगर स्थित देवा लयों में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं वहीं चकिया कोतवाली परिसर में भी स्थित मंदिर की साफ-सफाई व रंग रोगन करवाकर जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है|
आपको बताते चलें कि अष्टमी तिथि को प डने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव को पुलिस विभाग सहित आम जनमानस धूमधाम से मनाता है जिसके लिए पूजन सामग्री माला फूल वह खिलौना की दुकान नगर में जगह-जगह सज गई हैं जिस पर बच्चे और बड़े सभी उत्साहित होकर भगवान श्री कृष्ण की तैयारी में कोई कमी न रह जाए इसलिए जी जान से जुटे हुए है लगातार चली आ रही पुरातन परंपरा के अनुसार अष्टमी तिथि को इसी दिन मथुरा के कारागार में देवकी की आठवीं संतान के रूप में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था जिसको कंस के बचाने के लिए वासुदेव ने टोकरी में , छिपा कर उ फ ना ई हुई यमुना नदी को पार कर नंदगांव भिजवाया था जिसकी याद में तब से लेकर आज तक लगातार भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके लिए चकिया नगर स्थित मंदिर देवालय ओवर चकिया कोतवाली परिषद सहित आम जनमानस अपने अपने घरों में पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट