मेज़र ध्यानचंद जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कराया खेलों का आयोजन।
सहसवान/बदायूँ आज दिनांक 29-8- 2021 दिन रविवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियाँ ने जरीफनगर के पेट्रोल पंप के निकट एक खेल का आयोजन किया जिसमें उन्होंने मेज़र ध्यानचंद के जीवन के विषय बताया कि उनका जन्म 29 अगस्त सन् 1905 को इलाहाबाद में हुआ था।उन्होंने कठोर अभ्यास लगन व संघर्ष करके अपना और अपने देश का नाम रोशन किया।काफी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने खेलों में हिस्सा लिया।इस आयोजन में समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में एक दौड़ का भी आयोजन किया गया,जिसमें पहला राउंड 1600 मीटर दौड़ और दूसरा राउंड 800 मीटर दौड़ और तीसरा राउंड 400 मीटर दौड़ रखा गया। जिसमें 1600 मीटर दौड़ में फर्स्ट प्राइज मालू यादव दांदरा और सेकंड प्राइज़ अखिलेश यादव, और थर्ड प्राइज़ अरविंद यादव, और इसी तरह 800 मीटर की दौड़ में विजेता मनोज को फर्स्ट प्राइज़ व धर्मवीर को सेकंड प्राइज़ व राहुल को थर्ड प्राइज़,400 मीटर दौड़ में संजीव को फर्स्ट प्राइज़ व अरविंद को सेकंड प्राइज़और विनय को थर्ड प्राइज़ मिला।इन सभी विजेता खिलाड़ियों को लड्डन मियाँ द्वारा एक एक शील्ड और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया और इसी के साथ लड्डन मियां ने कहा बच्चे देश का भविष्य होते हैं अगर सरकार इन बच्चों के ऊपर ध्यान दें तो आने वाले समय में यही बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे लेकिन सरकार इनकी तरफ मुड़ कर भी नहीं देखती और यह जरूरतों के अभाव में बहुत पीछे रह जाते हैं। इस मौके पर लड्डन मियां के साथ दिनेश यादव, दानिश कोकब मियां, शानू,विनय, मनोज यादव, धर्मवीर यादव, के साथ सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे प्रोग्राम का संचालन दिनेश यादव ने किया।
*सहसवान तहसील से संवाददाता सन्नी मिश्रा की रिपोर्ट*