महिला से बलात्कार करने वाले आरोपी के साथ खड़ी भावगढ पुलिस
*पीड़ित महिला ने लगाई कप्तान के दरबार में न्याय की गुहार*
**कप्तान की फटकार के बाद जागे कोतवाल ने ताबड़तोड़ में किया*
*376 में प्रकरण दर्ज आरोपी फरार*
भोपाल रिपोर्ट 29/08/2021
मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना प्रभारी के राज में थाना क्षेत्र में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है ये खबर लम्बे समय से कप्तान के कानों तक पहुंच रही थी हाल ही में की गई महीला अपराध में लापरवाही भी जिला मुख्यालय से लेकर भोपाल तक शोर मचाने लगी छोटी-छोटी लापरवाहियों से चर्चा में आए कोतवाल की अब बड़ी बड़ी लापरवाही भी सामने आने लगी है ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही महीला अपराध की सामने आई है जहां करजू की एक पीड़िता ने भावगढ़ पुलिस पर बलात्कार के आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए मंदसोर जिला पुलिस कप्तान को शिकायत की हालांकि कप्तान की फटकार के बाद जागें कोतवाल ने ताबड़तोड़ में बलात्कार के आरोपी के खिलाफ भावगढ़ थाने पर धारा 376 ,506 में प्रकरण तो दर्ज कर लिया गया है परंतु आरोपी फरार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 अगस्त को पीड़िता को अकेला पाकर गांव के ही आरोपी सुरेश पिता झूझारलाल पाटीदार ने गांव की ही प्रजापत समाज की महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन खोटा काम किया जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता अपने पति के साथ 20 अगस्त को भावगढ़ थाने पर पहुंची परंतु पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी पीड़िता द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को थाने पर बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया तथा महिला की पूरी पीड़ा को नहीं सुना यही नहीं पीड़िता से पुलिस ने राजीनामे के कागज पर साइन करवा कर पीड़िता से राजीनामे के लिए दबाव बनाया जिसके बाद 27 अगस्त को पीड़िता अपने पति के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर पहुंची जहां एक लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई उधर कप्तान की फटकार के बाद होश में आए कोतवाल ने ताबड़तोड़ में आरोपी के खिलाफ थाने पर धारा 376 ,506 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया इसी मामले में भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि आरोपी घटना दिनांक को थाने से बाहर निकल कर लम्बी यात्रा पर निकल गया है जिसकी खोज में पुलिस प्रयास कर रही है,,,,, उधर महिला अपराध में हुई लापरवाही के मामले में भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय महिला आयोग भी संज्ञान ले सकता है भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि महिला आयोग तीन बिंदुओं पर जांच कर सकता है
भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि महिला आयोग महिला अपराध में प्रकरण दर्ज करने में लेटलतीफी तथा आरोपी को थाने पर बुलाने के बावजूद उसे छोड़ देने के साथ ही महिला पर राजीनामे के दबाव संबंधित तीन बिंदुओं पर जांच हो सकती है यदि राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच हुई तो टीआई अरविंद सिंह राठौड़ की मुश्किलें बढ़ने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है
*अरुण श्रीवास्तव स्टेट हेड राष्ट्र नमन समाचार पत्र मध्य प्रदेश*