हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी
मधौगढ (जालौन) क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भव्यता से देखने को मिल रही है नगर व क्षेत्र के मंदिरों में आकर्षक सजावट तैयारी हुई मंदिरों को फूल मालाओ व झालरों आदि से सजाया गया है बाजारों में भीड़ का ताता लगा हुआ है सभी लोग अपने घरों पर कृष्ण जन्म अष्टमी के मौके पर सभी लोग मुकुट माला झालर लाइट आदि की खरीदी में जुटे हुए हैं तो वहीं, कृष्ण भक्तों द्वारा घरों में भी कृष्ण झांकी सजाने की तैयारियां मे लगे हुये है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह है। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सुबह से ही बाजार में भीड भाड देखने को मिल रही है कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए बाजारों में फूल माला मुकुट कलर पेपर इलेक्ट्रिक का सामान झालर तरह-तरह की लाइटें खरीदते हुए दिख रहे हैं लोग । जन्माष्टमी के दिन नगर व क्षेत्र के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं सोमवार को सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के सभी मंदिरो मे उत्सव धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️ रिपोर्टर वेदप्रकाश याज्ञिक तहसील संवाददाता माधौगढ़ जिला जालौन यूपी से