*सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विशाल सेठ के पुत्र विश्वास सेठ को ग्रामीणों ने पीटा*
*लड़की को लेकर एक गांव में रंगरेलियां मनाते हुए गए पकड़े*
लखीमपुर-खीरी।
जिले के मशहूर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विशाल सेठ के पुत्र विश्वास सेठ जो कि कक्षा 12 के छात्र है।वह एक गांव में किसी लड़की को बाइक पर घुमाते हुए और रंगरेलियां करते हुए पकड़ लिए गये।जिस पर गांव के कुछ लोगों ने उसे यह हरकत करते हुए पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी अभी कुछ दिन पूर्व ही विश्वास सेठ के बाबा प्रेमी सेठ ने एक बुजुर्ग रिक्शा चालक की पिटाई कर दी थी।रिक्शा चालक की तहरीर पर आरोपी प्रबंधक के ऊपर एससी एसटी की संगीन धाराओं में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था पर अभी भी आरोपी प्रेमी सेठ पुलिस के गिरफ्त से फरार है।
कालेज प्रबन्धक के पोता विश्वास सेठ इस तरह की गलत हरकत करते हुए पकड़े गये हैं जिस पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।जिले के टॉपर स्कूल के प्रबंधक के पुत्र की गलत हरकतों की वजह से सिटी मांटेसरी स्कूल पर बड़े सवाल उठने लगे हैं देखना यह है कि इस मामले में पुलिस और जनप्रतिनिधि लोग इसको उजागर करते हैं या इस मामले में कार्यवाही करते हैं या फिर दबाव में मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।
जनपद के सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज का एक मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था और दूसरा मामला सामने आ गया है। जहां पर सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बताया जाता है कि विशाल सेठ के पुत्र विश्वास जो कक्षा 12 के छात्र हैं वह कहीं लड़कियों को लेकर घूमने गए थे। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा उनको रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया गया।रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों ने जब देखा तो उन सब से रहा नहीं गया और विश्वास की जमकर पिटाई कर दी ।वही पर मौजूद जागरुक शक्स ने उक्त घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज इससे पहले भी हमेशा विवादों में सामने आता रहा है। इसके बाद भी प्रबंधक का आचरण सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।अभी 1 सप्ताह पूर्व थाना कोतवाली मितौली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले 50 वर्षीय बुजुर्ग रिक्शा चालक राम विलास पुत्र गोपाल निवासी मितौली को कालेज प्रबंधक प्रेमी सेठ ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से मारा पीटा था।जिसमें रिक्शा चालक को गंभीर चोटें आई थी और उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।जहां पर इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। जिसके बाद बुजुर्ग रिक्शा चालक ने कोतवाली सदर में शिकायती पत्र सौंपा था।
शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एससी एसटी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था और मामले की जांच करने लगी थी।प्रेमी सेठ पर बुजुर्ग रिक्शा चालक के साथ मारपीट को लेकर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन तभी से आरोपी प्रबंधक फरार है
मुकदमा दर्ज होने के बाद में जनपद खीरी के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के द्वारा मामले को गंभीरता लिया गया था और मामले की जांच के लिए सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा को मौके पर भेजा था।लेकिन जांच के बाद में पुलिस ने अभी तक आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है वहीं उनके सुपुत्र विश्वास को ग्रामीणों ने रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा है और जमकर पिटाई कर दी है इससे सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की गरिमा और भी खराब होती नजर आ रही है।