*महिलाओं को शोषण के खिलाफ आवाज उठाने व चुप्पी तोड़ने के लिए किया प्रेरित*
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
म्याऊं (बदायूँ) : मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के अंतर्गत प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी उ0 नि0आरती कौशिक ,म0का0 बालामोती, महिला कॉन्स्टेबल नेहा, कांस्टेबल रिन्कू हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार व हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश त्यागी दवारा कस्बा म्यांऊ में महिलाओं/बालिकाओं के साथ मीटिंग की गईl जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन, के विषय में चर्चा की गई व महिला हेल्प लाइन न0 181वूमेन पावर हेल्प लाइन न01090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के संबंध में आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एंबुलेंस न0108 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने महिलाओं से शोषण के खिलाफ आवाज उठाने व चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित किया। व उनके अधिकारो के संबंध में जानकारी दीऔर उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन न01098 बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में जानकारी दी व लड़कियो को पढ़ाने के लिए व मोबाइल से लड़कियों को परेशान करने सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत संबंधी जागरूक किया। लड़कियों व महिलाओं के साथ मारपीट व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से बचाव से संबंधित जानकारी दी और महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया गया।
एक्शनएड / यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने कहा महिलाओं व बेटियों के प्रति लोगों को संवेदनशील होने की जरूरत है और उन्होंने कहा बेटा बेटी में कोई भेदभाव न करें दोनों के साथ समान व्यवहार करें तथा बेटियों से घरेलू कार्य न करा कर उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट