*प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ के नारे गूंजे झांसी से छतरपुर तक*।
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वाधान में महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर गांधी उद्यान में आंदोलन रत किसानों द्वारा मोर्चा के योद्धाओं को तिलक लगाकर छतरपुर के लिए चार पहिया वाहन के काफिले के साथ रवाना किया। झांसी के मुख्य मार्गो पर राज्य निर्माण के लिए जन जागरण करते हुए मोर्चा के योद्धा छतरपुर रवाना हो गए।
3 साल में बुन्देलखंड बनवा देने का वादा प्रधानमंत्री को याद दिलवाने के लिए हर माह दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में 7 साल 3 माह गुजर जाने पर छतरपुर में देने के लिए झाँसी से भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, गिरजा शंकर राय, कुँवर बहादुर आदिम, अरविंद परमार, देवेन्द्र घोष, जितेन्द्र अहिरवार, गोलू ठाकुर, रशीद कुरैशी, अरविन्द परमार, प्रदीप झा, कलाम कुरेशी, अनिल कुमार, आदि ज़िलाधकारी छतरपुर को ज्ञापन देने के लिए किया प्रस्थान।