लखनऊ
सीनियर आईएएस रजनीश दुबे के निजी सचिव के द्वारा खुद को गोली मारने का मामला
पुलिस को तलाशी के दौरान हाथ से लिखा सुसाइड नोट हुआ बरामद
सुसाइड नोट में उन्नाव के औरास थाने में विशंभर दयाल की बहन का ससुराल वालों से चल र🌺हे विवाद और दर्ज मुकदमे के कारण तनाव का है जिक्र
सुसाइड नोट में बहन के ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी जिक्र
सुसाइड नोट मिलने के बाद आईजी रेंज लखनऊ को दी गई पूरे मामले की जांच