अवैध रूप से बैनामा कराने का गंभीर आरोप
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर जनपद गोरखपुर के थाना झंगहा के ग्राम सभा ब्रह्मपुर के पिपरपाती की निवासिनी श्रीमति मालती देवी ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाई है कि हमारे पुत्र रमेश सिंह पुत्र राजबल्भ सिंह को ब्रह्मपुर बाबा निबेश्वरनाथ मंदिर से प्रिन्स जायसवाल,हरभजन सिंह,सुनिल जायसवाल, शेषनाथ,राजू सिंह द्वारा कट्टा दिखाकर उठा ले गये व किसी होटल मे ठहराकर गाटा संख्या 749/1.777/1778,779,1098,1099 क्षेत्रफल रकबा 0.174-5/6 हे० का बैनामा करा लिये है जबकि हमारा पुत्र मानसिक रूप से मन्दबुद्धि है तथा न तो उसका आधार कार्ड बना है और न ही किसी बैंक मे उसका किसी प्रकार का खाता है