*जनपद शाहजहांपुर खुटार में बेखौफ हुए बदमाशों ने दो स्थानों पर की लूट*
पुवायां। खुटार क्षेत्र में रात बदमाशों ने एक युवक से नकदी, बाइक और मोबाइल लूट लिया। युवक ने तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उधर, शुक्रवार को महिला से दिनदहाड़े नकदी और जेवर लूट लिए।
गांव रजमना निवासी पंकज वर्मा ने पुलिस को बताया कि रात वह खुटार से घर लौट रहे थे। गांव से कुछ पीछे रामशंकर के खेत के पास पीछे से दो बाइकों पर चार बदमाश आए और तमंचे तान कर उसे रोक लिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए उनकी बाइक छीन ली। जेब से ढाई हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा। यूपी-112 पर कॉल की। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार को उसने तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
उधर, खुटार के ही गांव सिल्हुआ निवासी अरविंद मिश्रा की पुत्री रेखा मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति आशीष अवस्थी और तीन वर्ष के पुत्र के साथ बाइक से मायके से ससुराल लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बड़वार ऊधव जा रही थी। खुटार-पुवायां हाईवे पर गांव चमराबोझी मोड़ के पास आल्टो कार में बैठे दो बदमाशों ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक गिरने पर कार सवार उनका बैग लूटकर भाग गए। बताया कि बैग में 15 हजार रुपये, सोने की तीन अंगूठी, चेन और एक मोबाइल था।
गिरने से दोनों को चोटे आई है। एक राहगीर के मोबाइल से पुलिस को कॉल की, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि युवक से बाइक आदि की लूट की बात गलत है। जांच में मामला छह हजार रुपये के लेन-देन का पाया गया है। महिला के बैग लूटे जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।