IKMG LTD.( LONDON)द्वारा आयोजित NATION WIDE FOOD DRIVE मे IKMG शाखा लखीमपुर द्वारा अपनी संरक्षिका सविता चोपडा जी के मार्ग निर्देशन मे अध्यक्षा राखी चोपडा के साथ बाढ पीडित गांव मे तथा सडक किनारे वाले 450 जरूरतमंदो के लिये भोजन मे पूडी आलू की सेवा दी गई ।
IKMG LTD.( LONDON)द्वारा आयोजित NATION WIDE FOOD DRIVE मे IKMG शाखा लखीमपुर द्वारा अपनी संरक्षिका सविता चोपडा जी के मार्ग निर्देशन मे अध्यक्षा राखी चोपडा के साथ बाढ पीडित गांव मे तथा सडक किनारे वाले 450 जरूरतमंदो के लिये भोजन मे पूडी आलू की सेवा दी गई ।
कार्यक्रम सह अध्यक्षा सपना कक्कड संजीव चोपडा तथा अर्पण मेहरोत्रा के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम मे रोहित महेन्द्रा रश्मी महेन्द्रा सपना कक्कड सुनील कक्कड संजीव चोपडा पार्थ चोपडा समृद्धि चोपडा अर्पित मेहरोत्रा अर्पण मेहरोत्रा उपस्थित रहे। वही इस FOOD DRIVEमे सदस्यो ने अपने अपने घरो से भी हिस्सा लिया जिसमे स्वाती मेहरोत्रा प्रिया मेहरोत्रा द्वारा 5 बच्चो को नमकीन बिस्किट चाॅकलेट जूस तथा ड्राइंग बुक कलर दिया गया । माला कपूर जी द्वारा 10 लोगो को भोजन तथा संगीता महेन्द्रा द्वारा घर मे कार्य कर रही भवन निर्माण वाले मजदूरो को भोजन कराया गया ।