सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ ब्रेकिंग डीसीपी देवेंद्र पांडे के कुशल नेतृत्व में डीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के निर्देशानुसार तेजतर्रार इंस्पेक्टर अनिल कुमार की निगरानी में अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार काम कर रहे थाना गाजीपुर की पॉलिटेक्निक चौकी इंचार्ज कमलेश राय व उनकी टीम एक बार फिर मिली बड़ी सफलता

 लखनऊ ब्रेकिंग डीसीपी देवेंद्र पांडे के कुशल नेतृत्व में डीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के निर्देशानुसार तेजतर्रार इंस्पेक्टर अनिल कुमार की निगरानी में अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार काम कर रहे थाना गाजीपुर की पॉलिटेक्निक चौकी इंचार्ज कमलेश राय व उनकी टीम एक बार फिर मिली बड़ी सफलता  मोबाइल वापस लूट की घटना को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाने वाले दो लुटेरे अकबर नगर निवासी तुफैल व समीर उर्फ समसुद्दीन को दबोच कर मोबाइल बरामद कीमत लगभग एक लाख पचास हजार पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि हम लोग ज्यादातर महिलाओं को शिकार बनाते थे तथा इतनी ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं की याद भी नहीं है पुलिस टीम में लेखराज चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद मुंशी पुलिया चौकी इंचार्ज शिवमंगल सिंह वह हेड कांस्टेबल नागेंद्र सिंह भी मौजूद थे रिपोर्ट संजय दीक्षित

मण्डलायुक्त ने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, ईयर टैगिंग, टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की मुकम्मल व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश

 मण्डलायुक्त ने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, ईयर टैगिंग, टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की मुकम्मल व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिये निर्देश गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी होंगे जिम्मेदार-मण्डलायुक्त        मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को अस्थाई/स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं एवं उनके समुचित भरण पोषण व उचित प्रबन्धन के सम्बंध में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्याकंन समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, ईयर टैगिंग, टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की मुकम्मल व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्...

पशुओं के कंकाल मिलने पर पुलिस से नोकझोंक*

 *जनपद शाहजहांपुर में पशुओं के कंकाल मिलने पर पुलिस से नोकझोंक* तिलहर। थाना क्षेत्र के गांव राईखुर्द में पशुओं के कंकाल मिलने पर राष्ट्रीय गो रक्षा संघ के कार्यकर्ताओं ने गांव पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस से कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हुई। इस दौरान थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत किया। गांव राई खुर्द निवासी सोमपाल की गाय तीन दिन पहले से गायब थी।  इसकी जानकारी राष्ट्रीय गो रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. यशवंत कुमार मैथिल तथा पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर बुधवार की शाम डॉ. मैथिल अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंच गए और गांव के पूरब दिशा में खेतों में पशुओं के कंकाल देखकर नाराजगी जताई। इस बीच थाना प्रभारी रविंद्र सिंह और नगरिया चौकी प्रभारी से कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हो गई। बाद में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत किया। रात 8 बजे तक चिकित्सक के आने का इंतजार किया जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि चिकित्सक के आने के बाद डॉक्टरी परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद कंकाल को मिट्टी में दफन करा दिया जाएगा। इस दौरान राष्...

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल ने बताया है कि इस बार पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिवस आश्विन कृष्णा त्रयोदशी संवत् 2078 तदनुसार 04 अक्टूबर को है । इस बार स्मृति महोत्सव कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए दिवसीय होगा।

 पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल ने बताया है कि इस बार पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिवस आश्विन कृष्णा त्रयोदशी संवत् 2078 तदनुसार 04 अक्टूबर को है । इस बार स्मृति महोत्सव कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए दिवसीय होगा। जन्मोत्सव का प्रारंभ प्रात: 8 बजे से हवन यज्ञ के साथ होगा। मध्यान्ह 12 बजे से सार्वजनिक सभा आभासी पद्धति द्वारा आयोजित की जायेगी। इसमें प्रो० डॉ०अनिरूद्ध देश पाण्डे, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिनेश चन्द्र विश्व हिन्दू परिषद एवं अतुल कृष्ण भारद्वाज रामकथा, कृष्ण कथा मर्मज्ञ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अपराह्न 3 बजे से दीनदयाल कामधेनू गौशाला समिति दीनदयाल धाम, फरह के तत्वावधान में किसान गोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें में डॉ० पुनीत वार्ष्णेय पशु रोग विशेषज्ञ और अदृश्य काड़ सिद्धेश्वर स्वामी कनेरी मठ, कोल्हापुर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

शाइन सिटी घोटाले के 2 आरोपी गिरफ्तार

 शाइन सिटी घोटाले के 2 आरोपी गिरफ्तार लखनऊ  साइंस सिटी कंम्पनी बनाकर लोगों से फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को आज लखनऊ थाना नाका की पुलिस ने गिरफ्तार किया ..एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया इससे पहले भी साइंस सिटी मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है मुख्य अभियुक्त देश छोड़कर विदेश भाग गया है आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को लखनऊ कमिश्नर के द्वारा 20 हजार रु का इनाम देने की घोषणा की गई आपको बता दें लखनऊ में साइंस सिटी कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है जिसके बाद गोमती नगर थाने में साइंस सिटी के मालिक समेत कई लोगो के खिलाफ चारसौबीसी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है आज मुखबिर की सूचना पर थाना नाका पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है (1)हर्षित अवस्थी पुत्र मनोज अवस्थी निवासी 279 869 चौरसिया ट्रस्ट बिल्डिंग पान दरीबा थाना वहीं दूसरा अभियुक्त उद्देश्य मिश्र पुत्र विवेक मिश्र निवासी सरदार फॉर्म द...

उन्नाव----- उन्नाव जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी पहुँचे उन्नाव जनपद की पुरवा विधानसभा के सगौली गांव।

 उन्नाव-----       उन्नाव जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी पहुँचे उन्नाव जनपद की पुरवा विधानसभा के सगौली गांव। यहां से 81.87 करोड़ से अधिक 46 परियोजना का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण। कार्यक्रम स्थल पर 50 हजार से अधिक की भीड़ मौजूद। जय जय श्रीराम के उद्बघोश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हुआ स्वागत  मुख्यमंत्री यहां से 81.87 करोड़ से अधिक 46 परियोजना का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण।    मंच पर विधानसभा हृदय नारायण दीक्षित , प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, सांसद डाक्टर हरि साक्षी महराज , विधायक सदर पंकज गुप्ता ,विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर ,विधायक मोहान बृजेश रावत ,बांगरमऊ विधायक श्री कांत कटियार व अन्य लोग मंच पर  अध्यक्ष विधानसभा श्री ह्रदय नारायण जी दीक्षित की पुस्तक का किया विमोचन ।।

कार-बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत

 कार-बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत . #कछौना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई मार्ग पर बाजपेई धर्म कांटा से पहले कार व बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक चालक चालक प्रमोद पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी सुन्नी थाना बघौली की मौके पर मृत्यु हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गयी, घटना का मुख्य कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ झाड़ियां है। बताया गया मृतक संडीला में आईपीएल फैक्ट्री में कार्य करता था। सुभाषचंद्र व्युरो हरदोई

थाना चोपन की चौकी डाला पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 2 मोबाइल चोरो को गिरफ्तार किया गया

  सोनभद्र  अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.09.2021 को चौकी डाला,थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-262/2021 धारा-380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए सर्विलांस की मदद से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश 1- प्रदीप यादव पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम करमसार पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र 2- उमेश यादव उर्फ नेता यादव पुत्र देवनारायण यादव नि0 ग्राम करमसार पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी मोबाइल को बरामद किया गया ।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- 1.उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर,चौकी प्रभारी डाला सोनभद्र । 2.हे0का0 अशोक कुमार बिन्द,चौकी डाला सोनभद्र । 3.का0 दीपक कुमार,चौकी डाला सोनभद्र।

लखीमपुर, हत्या के मुकदमे में आरोप सिद्ध हो जाने पर एडीजे 3 रामेन्द्र कुमार ने अभियुक्त राजू को उम्रकैद की सजा व 50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई।2010 शहर के मोहल्ला शिव कालोनी की घटना

 लखीमपुर,  हत्या के मुकदमे में आरोप सिद्ध हो जाने पर एडीजे 3 रामेन्द्र कुमार ने  अभियुक्त राजू को उम्रकैद की सजा व 50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई।2010 शहर के मोहल्ला शिव कालोनी की घटना

रसूलपुर सरोहा पर विधायक ने किया लोकार्पण व शिलायन्स विधायक रामचंद्र यादव ने क्षेत्र में 250.84 लाख की दी सौगात

रसूलपुर सरोहा पर विधायक ने किया लोकार्पण व शिलायन्स  विधायक रामचंद्र यादव ने क्षेत्र में 250.84 लाख की दी सौगात  आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के रसूलपुरग्रामपंचायत में दिलावरपुर चौकी के पास मेजर ध्यान चंद्र क्रीडा स्थल की भूमि पूजन गुरूवार सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त समिति निगम के सभापति व भाजपा विधायक रामचंद्र यादव रुदौली ने शुभारंभ करते हुए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें बनीकोडर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में मनरेगा, 15वें वित्त आयोग और विधानमंडल निधि से लाखों रूपये खर्च किए जाने की योजना है।  रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बनीकोड़र के रसूलपुर के दिलावरपुर में गुरुवार को सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त समिति निगम के सभापति व भाजपा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने मनरेगा, 15 वें वित्त आयोग व विधानमंडल निधि से विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किया।  विधायक ने इतने कार्य का किया लोकार्पण व शिलायंस  मनरेगा से क्षेत्र के हाजीपुर में संतराम के घर तक  9.17 लाख की इंटरलाकिंग व आरसीस,  मझोटी में कमलेश के घर से लत...

30 सितम्बर 2021 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न। जनप्रतिनिधियों ने जनपद के विकास का लिया जायजा। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना कर कार्य करें-सांसद

 30 सितम्बर 2021 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न। जनप्रतिनिधियों ने जनपद के विकास का लिया जायजा। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना कर कार्य करें-सांसद कासगंज: ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखने एवं कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, उज्जवला योजना, फसल बीमा योजना, डिजीटल इण्डिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित समस्त केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।        सांसद जी ने कहा कि आप सभी अधिकारी बहुत मेहनत से कार्य करते ह...

*थाना सम्पूर्णानगर एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 95 ग्राम अवैध अफीम सहित अभियुक्त बल बहादुर को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30-09-2021* *थाना सम्पूर्णानगर एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 95 ग्राम अवैध अफीम सहित अभियुक्त बल बहादुर को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना संपूर्णानगर पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम सुमेरनगर से अभियुक्त बल बहादुर पुत्र करन सिंह नि0 ग्राम धन सिंगहा थाना टाकन जनपद कंचनपुर नेपाल राष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 95 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना संपूर्णानगर पर मु0अ0सं0 205/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान मा० न्यायालय भेजा गया है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-* बल बहादुर पुत्र करन सिंह नि0 ग्राम धन सिंगहा थाना टाकन जनपद कंचनपुर नेपाल राष्ट्र  *पुलिस टीम:-* उ0नि0 रामवीर सिहं,थाना सम्पूर्णानगर  का0 अंकित कुमार,थाना सम्पूर...

*थाना फरधान पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अजय पाल पुत्र जुगराज सिंह को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.09.2021* *थाना फरधान पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अजय पाल पुत्र जुगराज सिंह को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटियों/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.09.2021 को थाना फरधान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 226/2021 धारा 354/504/506/452/354D भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अजय पाल पुत्र जुगराज सिंह नि0ग्राम गुलचौरा थाना फरधान जनपद खीरी को ग्राम लखनापुर से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* अजय पाल पुत्र जुगराज सिंह नि0ग्राम गुलचौरा थाना फरधान जनपद खीरी *पुलिस टीमः-* 1.उ0नि0 दीपक राठौर, थाना फरधान  2-का0 शुभम सिंह  3-का0 सुन्दर सिंह

*थाना भीरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र सीताराम मलाह को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.09.2021* *थाना भीरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र सीताराम मलाह को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटियों/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.09.2021 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 366/2021 धारा 354/504/323/452 भादवि में वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र सीताराम मलाह निवासी ग्राम व थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* आकाश पुत्र सीताराम मलाह निवासी ग्राम व थाना भीरा जनपद खीरी  *पुलिस टीमः-* 1.उ0नि0 सुरेश चंद्र,थाना भीरा   2.मु०आ० राजेन्द्र पांडेय  3.का0 राजू वर्मा

*थाना सिंगाही पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मो० शादाब पुत्र मो० हनीफ को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.09.2021* *थाना सिंगाही पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मो० शादाब पुत्र मो० हनीफ को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटियों/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.09.2021 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 261/2021 धारा 376/452/506 भादवि व 66ई आई०टी एक्ट व 3/5 उ०प्र० धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि० में वांछित अभियुक्त मो० शादाब पुत्र मो० हनीफ निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* मो० शादाब पुत्र मो० हनीफ निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी *पुलिस टीमः-* 1.थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज, थाना सिंगाही   2.उ०नि० राजीव कुमार   3.हे०का0 राजमंगल सिंह  4.का० प्रभात सिंह  5.का० नीरज कुमार 6.चालक रामबचन यादव

*"अष्टम अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता" का समापन*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.09.2021)* *"अष्टम अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता" का समापन*  आज दिनांक 30.09.2021 को पुलिस लाइन्स खीरी में 3 दिवसीय "8वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2021" का समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी व शील्ड प्रदान करते हुए अगले चरण के प्रतिस्पर्धा हेतु शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।   प्रतियोगिता के दौरान 30 मीटर प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग से आरक्षी पंकज, जनपद लखनऊ ने प्रथम स्थान; मु0आ0 मो0 असलम, जनपद लखनऊ ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी विपिन मलिक, जनपद लखनऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग से म0आ0 संजू, जनपद खीरी ने प्रथम स्थान, म0आ0 शिल्पी दूबे, जनपद लखनऊ ने द्वितीय स्थान तथा म0आ0 रोहिन त्यागी, जनपद खीरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  50 मीटर प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग से आरक्षी पंकज, जनपद लखनऊ ने प्रथम स्थान; क0आ0 अशोक, जनपद खीरी ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी मो0 वसीम, जनपद खीरी ने तृतीय स्थान प्राप...

*(धूमधाम से मनाया जाएगा आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डांडिया प्रोग्राम)*

 *(धूमधाम से मनाया जाएगा आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डांडिया प्रोग्राम)* आशीर्वाद वेलफेयर सोसायटी की मीटिंग आज शांति स्वीट रेस्टोरेंट खंदारी पर आयोजित हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई।मीटिंग में आगे होने वालों कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए नवरात्री में होने डांडिया के कार्यक्रम आयोजन करने की तिथि का फाइनल हुआ।महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित जी ने आज की मीटिंग की अध्यक्षता की साथ ही आज उन्होंने संरक्षक के रूप में आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी को ज्वाइन भी कियाl जिनका संस्था के सभी सदस्यों द्वारा माला व पटका पहना कर संस्था में संरक्षक के रूप में स्वागत किया। आज की मीटिंग की संयोजकता संस्था के संरक्षक मुकुल गर्ग पार्षद जीने कीl  आज की मीटिंग में मुख्य रूप से संस्था की संस्था की संस्थापक एवं महासचिव तुषा शर्मा,अध्यक्ष डॉ संगीता मल्होत्रा, अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सचिव कन्हैया अग्रवाल,कोषाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय, टीम लीडर अमित कोरा,रेखा खंडेलवाल,राखी अग्रवाल,आशीष,पारुल आदि उपस्थित रहे।

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

 सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया   भलेहटा गांव में डोर टू डोर योजनाओं के बारे में जानकारी देते योगेंद्र मिश्रा  चंदौली| चहनियां बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल चहनियां के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र एड0 के नेतृत्व में भलेहटा में कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें केंद्र सरकार के जनोपयोगी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता से चर्चा की गई और योजनाओं से लाभंवती लोगो द्वारा प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।        इस संदर्भ योगेंद्र मिश्र ने बताया प्रधानमंत्री मोदी जी का उद्देश्य था कि राष्ट्र के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र के विकास की ओर अग्रसर करेंगी। गांव गरीब के उत्थान के लिए जो उन्होंने बीड़ा उठाया है उसी के कड़ी आवास योजना,उज्जवला योजना,किसान संम्मान योजना ,स्वच्छ भारत के अन्तरगर्त शौचालय , अनेकानेक इत्यादि योजनाओ को संचालित किया जा रहा ।जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है ।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वस की नीति पर चलते हुए हर चेहरे पर मुश्कान लाने के लिए प्रधानमंत्री जी दृणसंकल्पित है । ज...

बिक्री में मिठाई के साथ डिब्बे का वजन नहीं होगा शामिल : डीएम

 बिक्री में मिठाई के साथ डिब्बे का वजन नहीं होगा शामिल : डीएम बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विक्रम सिंह पुण्डीर, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा तथा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्र शेखर मिश्र के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेेयी सभागार में जनपद स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। अभिहित अधिकारी ने अवगत कराया कि 2021-22 में 690 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया 174 छापे डालकर 174 नमूने संग्रहीत किये गये संग्रहीत 174 नमूनों के सापेक्ष 113 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें कुल 60 नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये। इस वित्तीय वर्ष में दूध के कुल 56 नमूने संग्रहीत किये गये जिसमें 19 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाये गये। न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), बदायूॅ द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कुल 44 निर्णीत वादों में 4510000 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। औषधि अनुभाग द्वारा माह अगस्त ...

एसिड स्टाक की स्थिति सही न पाए जाने पर स्टाक होगा जब्त : डीएम

 एसिड स्टाक की स्थिति सही न पाए जाने पर स्टाक होगा जब्त : डीएम बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विक्रम सिंह पुण्डीर, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा तथा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्र शेखर मिश्र के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेेई सभागार में जनपद स्तरीय एसिड/तेजाब विक्री पर रोक सम्बन्धी सूचनाओं के प्रचार एवं प्रसार के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन एवं लाइसेंस की शर्तों तथा तेजाब के विक्रय के सम्बन्ध में नियमावली में उल्लेखित बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। एसिड/तेजाब विक्री के नियन्त्रण हेतु किये गये निरीक्षण एवं शासनादेश के क्रम में निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी एसिड/तेजाब विक्री करने वाले व्यापारियों एवं इण्टर कालेज/डिग्री कालेज के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर एक संयुक्त बैठक का आयोजन करेंगे। प्रत्येक तेजाब विक...

*बदायूँ जिला निरीक्षण समिति के द्वारा जनपद के बालगृहों का निरीक्षण*

*बदायूँ जिला निरीक्षण समिति के द्वारा जनपद के बालगृहों का निरीक्षण*  बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पुनिया की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति जनपद बदायूं द्वारा शहर के मौहल्ला कृष्णापुरी स्थित शिशु बाल गृह दत्तक ग्रहण इकाई मोहल्ला नेकपुर गली नंबर 1 एवं मौहल्ला प्रेमनगर में समकेतिक बाल संरक्षण योजनान्तर्गत खुला आश्रय गृह (बालक) में यहां रह रहे बच्चों के खाने पीने से लेकर उनकी शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बाल गृह के सचिव अनुप सक्सेना ने अवगत कराया कि शिशु बाल गृह में 23 बच्चे एवं खुला आश्रय गृह में 25 बच्चे एवं दत्तक ग्रहण इकाई में 6 बच्चे हैं, सभी की कोविड-19 की रिपोर्ट करा ली गई, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को जागरुक किया जाए। उन्होंने बच्चों के लिए मास्क भी भेंट किए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टिगत से बैरिकेटिंग कराई जाए एवं सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि अग्निशमन विभाग फायर एक्सटिंगगशर सहित अन्य यंत्...

बड़गावां में मुहर्रम के चालीसवां पर अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब

 बड़गावां में मुहर्रम के चालीसवां पर अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब इमाम हुसैन की याद का पर्व है चेहल्लूम : डॉ रामअधार जोसेफ़ चन्दौली| शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में मुहर्रम के चालीसवां पर शासन के मंशा के अनुरूप कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अंजुमन गरीब नवाज कमेटी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को चेहल्लूम का आयोजन किया गया।इससे पूर्व वुधवार की रात्रि में अंजूमन गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद,अंजुमन हैदरी कोलउंद,अंजुमन सोहदवार की टीम ने नौहा ख्वानी पेश की।वहीं गुरुवार को विभिन्न गांवों के भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर हैरतअंगेज खेल दिखाया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा नेता व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ राम अधार जोसेफ़ व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार ने फीता काटकर किया।इस दौरान डॉ जोसेफ़ ने कहा कि इमाम हुसैन की याद का पर्व मुहर्रम का चेहल्लूम है।एकता कि मिसाल इस मुहर्रम का चेहल्लूम पर्व में ही देखने को मिलता है।विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार ने कहा कि मैदाने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनु...

बिसौली : फूड एक्ट के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 बिसौली : फूड एक्ट के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन बदायूँ/उत्तर प्रदेश बिसौली : फूड एक्ट के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रामनयन सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारियों के लाईसेंस रिन्यूवल में एक माह पहले से ही लेट फीस के रूप में सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूले जाना अन्याय है। मांग की गई है कि अंतिम तिथि के बाद ही लेट फीस लगाई जाए। पैकिंग आइटम में कमी पाए जाने पर कंपनी के अलावा रिटेलर को दंडित किया जाना न्याय संगत नहीं है। कमी पाए जाने पर उसे सिर्फ कंपनी के खिलाफ गवाह बनाया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में प्रत्येक जिले में एक ही रजिस्ट्रेशन अथारिटी बनाने, प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क करने, सालाना रिटर्न आडिट की व्यवस्था समाप्त करने, सैंपलिंग के दौरान मौके पर ही सील व फार्म 5 तत्काल भरने आदि मांग की गयी हैं। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, धर्मेंद्र वाष्र्णेय, पुलकित वाष्र्णेय, केपी मौर्य, नत्थूलाल मिश्रा, प्रफुल्ल वाष...

*KNIPSS में मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत भव्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

 सुल्तानपुर *KNIPSS में मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत भव्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन* *अपर पुलिस महानिदेशक डॉ एस एन साबत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल* *एडीजी ने साइबर क्राइम और सोशल मीडिया से होने वाले अपराधों से बचने के बताये टिप्स* *पुलिस विभाग द्वारा महिला अपराधों पर नियंत्रण के प्रयासों को भी विस्तार से समझाया* *प्राचार्य राधे श्याम सिंह अतिथियों और विषय विशेषज्ञों का व्यक्त किया आभार*  सुलतानपुर मे आज कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में मिशन शक्ति-फेज 3 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ. एस.एन. साबत, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन थे।विशिष्ट अतिथियों मे जिलाधिकारी सुलतानपुर व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर उपस्थित थे।               अपर पुलिस महानिदेशक ने छात्रों को साईबर और सोशल मीडिया के माध्यम से कारित होने वाले अपराधों से बचने के टिप्स बताए।उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा महिला अपराधों पर नियंत्रण के प्रयासो को भी विस्तार से समझाया।     पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी मिशन ...

अमीनाबाद पुलिस ने भटक कर लखनऊ आए बच्चें को परिजनों को सौंपा।

  अमीनाबाद पुलिस ने भटक कर लखनऊ आए बच्चें को परिजनों को सौंपा।  लखनऊ  कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में हर थाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में अमीनाबाद थाना प्रभारी श्री सूर्य बली पांडे के नेतृत्व में नजीराबाद चौकी इंचार्ज करण प्रताप सिंह हमराही दीपक सिंह गश्त पर थे इसी दौरान 28. 9 . 2021 को 10:30 बजे झंडे वाले पार्क में एक अज्ञात बच्चा उम्र लगभग 10 से 11 वर्ष बैठा हुआ मिला। जिसने पूछताछ में अपना नाम अरमान पुत्र सुलेमान खान निवासी नया पुरवा थाना रामनगर जिला बाराबंकी बताया झंडे वाले पार्क में उपस्थिति के संबंध में अपने मूल निवास से भटक कर लखनऊ जनपद पहुंच गया जिसको पुलिस जीप से थाना अमीनाबाद ले जाया गया आज दिनांक 29 9 2021 प्रातः 7:00 अरमान के परिजनों ने आधार कार्ड व राशन कार्ड अपनी आईडी पुलिस को सौंपी अमीनाबाद पुलिस ने आईडी देखकर बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया। 

चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप ने घर में घुसकर की मारपीट दबंगई और तोड़फोड़

 *बेलगाम हुए चौकी इंचार्ज  नरेंद्र प्रताप ने घर में घुसकर की मारपीट दबंगई और तोड़फोड़*    लखीमपुर खीरी  । थाना खीरी के चौकी नकहा के इंचार्ज नरेंद्र प्रताप  ने  गांव अशोगापुर में एक शिकायत को लेकर रात 9 बजे घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की।  घर में तोड़फोड़ की इस पर भी उनका मन नहीं भरा। तो कमरे में पढ़ाई कर रही आरोपी की बहन को पीट दिया और उसके बाल पकडकर धक्का दे दिया। उसकी किताब फाड़ दी। जिससे वह दीवार मे लडी और सिर में चोट आ गई। चौकी इंचार्ज धमकी देते हुए चले गए ।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक लखीमपुर को प्रार्थना पत्र देकर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करने की मांग की है  ।पीड़िता प्रांन्शी शुक्ला ने बताया कि रविवार रात 9 बजे चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप नकहा अपने तीन सिपाहियों के साथ मेरे घर आये व मेरे भाई कल्लन शुक्ला के बारे में पूंछा भाई के घर में ना होने की बात सुन वह आग बबूला हो गए और गालियां देने लगे इसके बाद वह मेरे कमरे में आ गए। जहां मैं पढ़ाई कर रही थी उन्होंने मेरी किताबें फाड़ दी और कुर्सी मेज तोड़ दिया मेरे तमाचा मारा और मेरा सर दीवार में...

ग्राम प्रधान और पुलिस प्रशासन की देखरेख में जीवित्पुत्रिका पूजा का आयोजन किया गया

 ग्राम प्रधान और पुलिस प्रशासन की देखरेख में जीवित्पुत्रिका पूजा का आयोजन किया गया ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा देना पहली प्राथमिकता। संजय यादव (ग्राम प्रधान) वाराणसी।आराजीलाइन बुधवार को बूडापुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय मे ग्राम प्रधान संजय यादव और पुलिस प्रशासन के देख-रेख मे जीवित्पुत्रिका की पूजा का आयोजन किया गया। संजय यादव द्वारा पूजा स्थल को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष तौर पर विद्यालय में साफ सफाई के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई। प्रधान संजय यादव द्वारा कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करा रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक पारस तिवारी,दीवान रणबहादुर सिंह, सिपाही विमलेश राय,महिला सिपाही अन्नू दूबे उपस्थितरहे । समस्त ग्रामवासियों का पूरा सहयोग रहा जो पूजा कार्यक्रम को बहुत शांतिपूर्ण व सौहार्द के समाप्त किया गया।

*_उन्नाव,पुलिस अधीक्षक उन्नाव अविनाश पांडे के आदेशानुसार व प्रभारी निरीक्षक सदर अखिलेश चंद्र पांडे के कुशल निर्देशन में जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज लाखन सिंह ने अपनी समस्त टीम ओमप्रकाश सिंह राम कुमार के साथ मिलकर भव्य शिखा हॉस्पिटल पीडी नगर मोड़ पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

 *_ उन्नाव_*        *_उन्नाव,पुलिस अधीक्षक उन्नाव अविनाश पांडे के आदेशानुसार व प्रभारी निरीक्षक सदर अखिलेश चंद्र पांडे के कुशल निर्देशन में जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज लाखन सिंह ने अपनी समस्त टीम ओमप्रकाश सिंह राम कुमार के साथ मिलकर भव्य शिखा हॉस्पिटल पीडी नगर मोड़ पर चलाया सघन चेकिंग अभियान जिसमें बिना मास्क बिना हेलमेट एवं मोटरसाइकिल पर तीन सवारी घूम रहे लोगों के काटे चालान जिसमें जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज लाखन सिंह ने 5 चालान किए और कुछ को आखिरी हिदायत देकर छोड़ा।_*

साध्वी प्राची का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

 साध्वी प्राची का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी डॉ प्राची दीदी का युवा अधिवक्ता व पत्रकार राज मिश्रा एड. के दबतोरी स्थित आवास पर स्वागत किया गया। साध्वी प्राची स्वागत से अभिभूत दिखी। उन्होंने कहा दबतोरी में मेरा परिवार रहता है। यहाँ मेरा अपना घर है। साध्वी जी दबतोरी में इससे पहले भी कई बार आ चुकी हैं। इससे पहले डॉ साध्वी प्राची दीदी का प्रसिद्ध उधोगपति निहाल सिंह के आवंला स्थित फर्म पर जोरदार स्वागत व सत्कार किया गया। भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके ओजस्वी विचारों को सुनकर लोग तालियां बजाने को मजबूर हो उठे। हजारों लोगों की भीड़ उनको सुनने के लिए रुकी रही। साध्वी डॉ प्राची दीदी ने कहा मैं अपने व्यस्तता के बाद भी भाई निहाल सिंह के निवेदन को स्वीकार करते हुए आज यहाँ उपस्थित हूँ। उन्होंने कहा कोरोना काल में भाई निहाल सिंह ने लोगों की तन मन धन से सेवा की है। ईश्वर उनको ऐसे ही सेवा प्रदान कराता रहे। भगत सिंह की जयंती के बारे में उन्होंने कहा हम लोग इतिहास का गलत ढंग से अध्ययन कर रहे हैं। हमारे महापुरुषों ने इतिहास...

ग्रामीणों ने पानी के बहाव को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार

 बांदा  ग्रामीणों ने पानी के बहाव को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार बांदा जिले के गिरवा हेतु दिया प्रार्थना पत्र पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवहद के हरिजन बस्ती में नाले वा सड़क निर्माण कराए जाने पर नाले का ढाल हरिजन बस्ती की तरफ कर दिए जाने से पूरा नाले का पानी बस्ती में घुसने से पूरी हरिजन बस्ती जलमग्न हो जायगी । जिससे सभी लोग घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे क्यों की आगे पानी के निकास का कोई रास्ता नही है। आज सभी ग्रामीणों ने जिला अधिकारी बांदा से माग की है की नाले का ढाल दूसरी तरफ करने की गई हैं। बांदा से सुनील यादव की रिपोर्ट

*जैतपुर (बेलाताल)में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के द्वारा निकाली गई साईकिल यात्रा*

 *जैतपुर (बेलाताल)में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के द्वारा निकाली गई साईकिल यात्रा* *महोबा से सत्येन्द राजपूत की खास खबर (राष्ट्र नमन समाचार पत्र)*  *जैतपुर/महोबा-* आज जैतपुर बेलाताल में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के द्वारा छात्र जागरूकता अभियान व किसान संवाद कार्यक्रम के तहत साइकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल यात्रा जैतपुर के मोहल्ला घुसयाना से शुरू की गई जिसमें सपा पार्टी के तमाम नेता सम्मिलित हुए और साइकिल यात्रा को सफल बनाया गया। साइकिल यात्रा में शामिल सोनल प्रदेश सचिव छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्राण सिंह यादव सपा के वरिष्ठ नेता रामजीवन दद्दा।लोकेश राजपूत जिला अध्यक्ष छात्र सभा।कैलाश कुशवाहा प्रदेश सचिव छात्र सभा।जितेंद्र यादव महासचिव छात्र सभा।धीरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी। मोहम्मद यूसुफ मंसूरी जिला उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड। एवं तमाम सपा पार्टी के नेता उपस्थित रहे और साइकिल यात्रा जैतपुर बेलाताल के मंडी गेट पर साइकिल यात्रा का समापन किया गया है

शादी करके पति को लूटने वाली दुल्हन गिरफ्तार

 *** खुटार पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश***  खुटार। (शाहजहांपुर) नगर के मोहल्ला देवीस्थान निवासी रामगोपाल ने 16 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कैहमारिया गांव निवासी संजय कुमार ने उसकी शादी गोला की पूजा से करवाने के नाम पर 80000 ले लिए थे। गोला मंदिर में पूजा नामक महिला से शादी करा दी थी। रामगोपाल ने बताया कि शादी के बाद पूजा 5 दिन उसके घर पत्नी बन कर रही। छठे दिन उसके घर से हजारों की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई थी। लुटेरी दुल्हन के घर से फरार होने के बाद उसने जब जानकारी की, तो पता चला कि उसके साथ धोखा किया गया है। जिसके बाद रामगोपाल ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर लुटेरी दुल्हन पूजा और उसकी साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी महिला अर्चना वर्मा उर्फ पूजा वर्मा पत्नी टीकाराम पुत्री स्व जगदीश वर्मा निवासी काजर कोरी थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर-खीरी व सहयोगी विमला वर्मा पत्नी रामाधार वर्मा निवासी मोहल्ला गांधीनगर थाना हैदराबाद जिला...

दिन के उजाले में हो रहा अवैध खनन पत्रकार की जान सांसत में

*जनपद शाहजहांपुर में खुटार के गांव नवदिया छूटाई पांडे में दिन के उजाले में हो रहा अवैध खनन* खुटार के गांव नवदिया छूटाई पांडे में दिन के उजाले में ही अवैध खनन का कारोबार हो रहा खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं । कि वह दिन के उजाले में ही अवैध खनन का कार्य करवा रहे हैं । जबकि एक तरफ प्रशासन ने अवैध खनन पर रोक लगा रखी है। उसके बावजूद प्रशासन को ताक पर रखकर नवदिया से सटे गांव का एक खनन माफियाआशीष वर्मा जो कि   का कार्य जोरों से करवा रहा है। बा आस-पास के गांव में मिट्टी के काम के लिए प्रसिद्ध है। जब खनन का कार्य चल रहा था वहां पर एक पत्रकार ने जाकर फोटो खींच ली जिस से बौखला कर खनन माफिया ने पत्रकार के ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह बमुश्किल बच पाया जिसके जानकारी उसने उच्च अधिकारी व जिला खनन अधिकारियों को दी।

अवैध रूप से कटान कर रहे लकड़ी माफिया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर हुए फरार

 अवैध रूप से कटान कर रहे लकड़ी माफिया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर हुए फरार बदायूँ/उत्तर प्रदेश सहसवान : क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह जहां चाहे वहां लकड़ी का कटान करने से भी नहीं चूकते ऐसा ही मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम गलोल का है जहां अवैध रूप से लकड़ी माफिया द्वारा लकड़ी को काटा जा रहा था जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को लगी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी माफिया ट्रैक्टर में लकड़ी भरकर भागने का प्रयास करने लगा वन विभाग की टीम द्वारा 112 पर सूचना दी गई मौके पर पहुंची 112 ने व वन विभाग की टीम ने लकड़ी माफियाओं का पीछा किया पीछा किए जाने पर लकड़ी माफिया द्वारा 112 व वन विभाग की टीम पर हमला करने का काफी प्रयास किया गया वही लकड़ी माफिया ग्राम आनंदीपुर के पास से लकड़ी को बीच रोड पर उतारकर फरार हो गया वही तेज गति से आ रही पीछा करते हुए 112 व वन विभाग की टीम की गाड़ी बाल बाल पलटने से बच गई वही वन विभाग की टीम व कोतवाली पुलिस लकड़ी माफिया को पकड़ने के लिए जुट गई है। बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

अवैध मिट्टी के खनन का काला धंधा, नहीं ले रहा थमने का नाम

 अवैध मिट्टी के खनन का काला धंधा, नहीं ले रहा थमने का नाम बदायूँ/उत्तर प्रदेश कुंवरगांव : थाना क्षेत्र में कई दिनों से मिटटी का अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है वैसे तो जनपद में अवैध खनन का काला कारोबार किसी से छिपा नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की सख्ती होने के बावजूद भी माफिया रात के अंधेरे में स्थानीय थाना पुलिस व नेताओं के संरक्षण में जमकर मिट्टी का खनन का कार्य कर रहे है। खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं हर रोज सैकड़ों ट्राली मिटटी का खनन कर माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं। मिटटी का खनन होते समय कोई भी अधिकारी उनको पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। और इसमें स्थानीय पुलिस की भी मिलीभगत रहती जहां खनन माफियाओं से एक रात की मोटी रकम ली जाती है। और बेझिझक खनन करने की अनुमति दे दी जाती है थाना क्षेत्र के गांव बरखिन का जंगल तो खनन के लिए बदनाम हो चुका है जहां जंगल में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली से अवैध मिट्टी की ढुलाई की जाती है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ऐसा ही मामला मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे का है जहां बरखिन के जंगल में एक जेसीबी मशीन ,दो डंपर, ...

रेप के बाद हत्या की आंशका पुलिस जांच में जुटी

 रेप के बाद हत्या की आंशका पुलिस जांच में जुटी रात भर रखा रहा घर पर शव सुबह पुलिस ने भेजा पी एम के लिए जिलामुख्यालय परिजन ने दी तहरीर  आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के गोडियन पुरवा मजरे सूरजपुर गांव में एक किशोरी के रेप किए जाने के बाद हत्या किए जाने की आशंका परिजनों ने जताई है। पुलिस को बुधवार सूचना देकर पोस्टमार्टम की मांग की है। घटना से ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएंबनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है। *बुधवार पुलिस को दी सूचना*  असंद्रा थाना क्षेत्र के गुड़ियन पुरवा मजरे सूरजपुर गांव निवासी जमुना देवी (17) वर्ष पुत्री गणेश प्रसाद मंगलवार देर शाम खेत पर खीरा की फसल की रखवाली के लिए घर से गई थी।  वही पिता गनेश बाजार में खीरा को बेचकर घर लौटा और करीब सात  बजे खेत गईथीअभीतक वापस नहीलौटी । तभी पिता ने खेत की तरफ चल दिया उसने देखा कि उसके खेत से दो खेत पहले गांव निवासी गौतम कनौजिया की उड़द की फसल में उसकी पुत्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा था।  इ...

पत्रकार रिहान के निधन पर शोक सभा, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

 पत्रकार रिहान के निधन पर शोक सभा, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि बदायूँ/उत्तर प्रदेश सहसवान : नगर के युवा पत्रकार रिहान की करंट लगने से आकस्मिक निधन पर नगर के समस्त पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ी हुयी है। पत्रकार की अचानक हुई मृत्यु को कोई भी साथी सही नहीं मान रहा था। जिसको लेकर बाजार बिल्सनगंज स्थित राय साहब की कोठी पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मिडिया के साथी पत्रकारों ने दिवंगत साथी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर व उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किये।  इस मौके पर नीरज सक्सेना, महेंद्र सक्सेना, अबीर सक्सेना, मुकेश मिश्रा, एडवोकेट आसिम अली, राशिद अली, सौरभ गुप्ता, सैयद तुफैल अहमद उर्फ पप्पन, योगेंद्र उपाध्याय, सन्नी मिश्रा, शिव यादव, रवि शंकर, रंजीत, शोएब, मुसर्रत सलमानी, मुकीम अहमद, अभय माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे। बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

आरसी जारी कर पुराने बकायेदारों से करें वसूली : डीएम

 आरसी जारी कर पुराने बकायेदारों से करें वसूली : डीएम बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए, जहां समस्त प्रकार की कंपटीशन एवं परीक्षाओं की तैयारियों की किताबें उपलब्ध रहें। सभी जगह पुस्तक दान कार्यक्रम चलाकर किताबें एकत्रित कर उन्हें पुस्तकालय में रखवाएं, जिससे निर्धन विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने में आसानी हो सके। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया व नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य तथा विकास कार्यों के सेंशन के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने दिए निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। कूड़ा घर विलोपित कर तारकशी करके वहां पौधारोपण किया जाए साथ ही वहां कूड़ा ना डालने का संदेश भी लिखवा दिया जाए। कूड़े को कूड़ा घर में ही डलवाया जाए इधर उधर कूड़ा नहीं पढ़ना चाहिए। आवश्यक स्थानों पर कूड़ेदान रखवा जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रकार की राजस्व वसूली पर विशेष ध्य...