सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

30 सितम्बर 2021 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न। जनप्रतिनिधियों ने जनपद के विकास का लिया जायजा। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना कर कार्य करें-सांसद

 30 सितम्बर 2021

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न।

जनप्रतिनिधियों ने जनपद के विकास का लिया जायजा।

अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना कर कार्य करें-सांसद


कासगंज: ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखने एवं कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, उज्जवला योजना, फसल बीमा योजना, डिजीटल इण्डिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित समस्त केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

       सांसद जी ने कहा कि आप सभी अधिकारी बहुत मेहनत से कार्य करते हैं, संख्या कम होने पर भी प्रगति अच्छी है। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। मनरेगा में महिलाओं, पिछड़ा वर्ग, अनु0जाति/जनजाति को रोजगार अवश्य मिले, इसका ध्यान रखा जाये। अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण क्षमता से कार्य करें और व्यवहारिकता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान कर सरकार की मंशा को पूरा करें। हम सब एक परिवार के सदस्य की तरह परिवार की उन्नति के लिये कार्य करें। आपके और हमारे सहयोग से जिला और तरक्की करेगा।

       मा0 सांसद ने कहा कि कासगंज से अमांपुर रोड के चौड़ीकरण का एस्टीमेट समिति से संस्तुति लेकर शासन को 15 दिन के अंदर भेजा जाये। कासगंज से चिलकुनिया, ढोलना से चिलकुनिया तथा छिछौरा गांव की सड़कों को सम्बन्धित अधिकारी 15 दिन में ठीक करा दें। गड्ढा मुक्त हेतु जिले में 529 कि0मी0 सड़कें चिन्हित की गई हैं। समस्त गड्ढों को यथाशीघ्र भरा जाये।

       बैठक में बताया गया कि महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उन्हें रिवाल्विंग फण्ड, बैंक से सीसीएल के अतिरिक्त समूहों को राशन की दुकान, सिलाई कार्य, सामु0 शौचालयों की देखरेख तथा विद्युत बिलों को जमा करने तथा धन के लेनदेन हेतु बैंक सखी के कार्य भी कराये जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद कासगंज द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु ग्राम झाबर में आवंटित भूमि पर 50 टन का प्लांट प्रस्तावित है। जलजीवन मिशन के अंतर्गत 391 में ओवर हैड टैंक स्थापित होने हैं, जिसके सापेक्ष 37 की डीपीआर मुख्यालय को भेजी जा चुकी है।

        जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने धन्यवाद देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 8181 लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करा दिये गये हैं। इस योजना के अंतर्गत तकनीकी एवं जीओ टैग न होने के कारण आवास प्लस एप पर लाभार्थियों की सूची परिलक्षित नहीं हो रही है। यदि भारत सरकार से स्वीकृति मिल जाती है तो काफी गरीब लोगों का भला हो जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सांसद जी से इस सम्बन्ध में अपने स्तर से प्रयास करने का अनुरोध किया गया।

       बैठक में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, पटियाली ममतेश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप तथा कुमकुम वार्ष्णेय व समिति के सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह यादव, डीपीआरओ, बीएसए सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-------------

सूची में नाम न होने पर भी अन्त्योदय कार्डधारक बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड।


कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जनपद में कुल 27,558 अन्त्योदय कार्डधारक हैं। अब ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक जिनका वर्ष 2011 की आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की सूची में नाम नहीं है, वे भी जनसेवा केन्द्रों में जाकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं और वर्ष में 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

       जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2011 की आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की सूची में जिन लाभार्थियों के नाम हैं और उनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे वंचित लाभार्थी अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र पर पहुंच कर अपना निःशुल्क आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ लायें।          

---------------

02 अक्टूबर को क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

कासगंज: उ0प्र0 खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, कासगंज द्वारा गॉधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2021 की सुबह 06ः00 बजे ओपन बालक/बालिका वर्ग की 05 किमी0 क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

         उक्त जानकारी देते हुये उपक्रीड़ा अधिकारी डा0 मंजूर आलम अंसारी ने बताया कि क्रॉस कन्ट्री दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोरों, कासगंज के मेन गेट से प्रारम्भ होकर फरीदनगर, की ओर 2.5 किमी0 जाकर वापस स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश निःशुल्क है। दौड़ के प्रथम 6 बालक/बालिका विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

                                  -----------

 

                         ---------------


आसरा योजना के पात्र/अपात्र लाभार्थियों की सूची नगर पालिका परिषद सोरों पर चस्पा।

तत्काल अपनी आपत्ति करायें दर्ज


कासगंजः आसरा योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद सोरांे से 36 आवेदकों की सूची प्राप्त हुयी थी जिसकी पात्रता की जॉच हेतु त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया था प्राप्त सूची का त्रिस्तरीय समिति से पात्रता जॉच कराने के उपरांत 12 लाभार्थी पात्र तथा 24 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं।

        उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि आसरा योजना के अंतर्गत पात्र/अपात्र पाये गये लाभार्थियों की आपत्तियॉ प्राप्त करने हेतु सूची नगर पालिका परिषद सोरों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है। यदि किसी को सूची पर आपत्ति है तो वह एक सप्ताह के अन्दर अपनी आपत्ति कार्यालय नगर पालिक परिषद सोरांे में दर्ज करा सकता है।

------------

सांसद जी ने नवनिर्मित पार्क का किया उद्घाटन।

कासगंज: मा0 सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने गुरूवार को औद्योगिक आस्थान कासगंज में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद पार्क का उद्घाटन किया।

         इस अवसर पर सांसद जी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिये तमाम योजनायें संचालित कर उद्यमियों को आवश्यक सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत द्वारा सांसद जी को विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

         कार्यक्रम के दौरान विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह यादव, समाजसेवी कुमकुम वार्ष्णेय, उद्यमी शशिकांत अग्रवाल, नारायण दास, ऋषि वार्ष्णेय, गौरव अग्रवाल सहित औद्योगिक आस्थान के अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

---------------

ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 02 अक्टूबर को कमालपुर में होगा जागरूकता कार्यक्रम।

कासगंज: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विकास खण्ड सिढ़पुरा के ग्राम कमालपुर में 02 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12ः30 बजे से ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव एवं लघु प्रदर्शनी तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।

                            ---------------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...