सोनभद्र
अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.09.2021 को चौकी डाला,थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-262/2021 धारा-380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए सर्विलांस की मदद से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश 1- प्रदीप यादव पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम करमसार पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र 2- उमेश यादव उर्फ नेता यादव पुत्र देवनारायण यादव नि0 ग्राम करमसार पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी मोबाइल को बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर,चौकी प्रभारी डाला सोनभद्र ।
2.हे0का0 अशोक कुमार बिन्द,चौकी डाला सोनभद्र ।
3.का0 दीपक कुमार,चौकी डाला सोनभद्र।