*(धूमधाम से मनाया जाएगा आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डांडिया प्रोग्राम)*
आशीर्वाद वेलफेयर सोसायटी की मीटिंग आज शांति स्वीट रेस्टोरेंट खंदारी पर आयोजित हुई।
जिसमें आगामी कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई।मीटिंग में आगे होने वालों कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए नवरात्री में होने डांडिया के कार्यक्रम आयोजन करने की तिथि का फाइनल हुआ।महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित जी ने आज की मीटिंग की अध्यक्षता की साथ ही आज उन्होंने संरक्षक के रूप में आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी को ज्वाइन भी कियाl
जिनका संस्था के सभी सदस्यों द्वारा माला व पटका पहना कर संस्था में संरक्षक के रूप में स्वागत किया।
आज की मीटिंग की संयोजकता संस्था के संरक्षक मुकुल गर्ग पार्षद जीने कीl
आज की मीटिंग में मुख्य रूप से संस्था की संस्था की संस्थापक एवं महासचिव तुषा शर्मा,अध्यक्ष डॉ संगीता मल्होत्रा, अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सचिव कन्हैया अग्रवाल,कोषाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय, टीम लीडर अमित कोरा,रेखा खंडेलवाल,राखी अग्रवाल,आशीष,पारुल आदि उपस्थित रहे।