पत्रकार रिहान के निधन पर शोक सभा, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
सहसवान : नगर के युवा पत्रकार रिहान की करंट लगने से आकस्मिक निधन पर नगर के समस्त पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ी हुयी है। पत्रकार की अचानक हुई मृत्यु को कोई भी साथी सही नहीं मान रहा था।
जिसको लेकर बाजार बिल्सनगंज स्थित राय साहब की कोठी पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मिडिया के साथी पत्रकारों ने दिवंगत साथी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर व उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किये।
इस मौके पर नीरज सक्सेना, महेंद्र सक्सेना, अबीर सक्सेना, मुकेश मिश्रा, एडवोकेट आसिम अली, राशिद अली, सौरभ गुप्ता, सैयद तुफैल अहमद उर्फ पप्पन, योगेंद्र उपाध्याय, सन्नी मिश्रा, शिव यादव, रवि शंकर, रंजीत, शोएब, मुसर्रत सलमानी, मुकीम अहमद, अभय माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट