अमीनाबाद पुलिस ने भटक कर लखनऊ आए बच्चें को परिजनों को सौंपा।
लखनऊ
कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में हर थाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में अमीनाबाद थाना प्रभारी श्री सूर्य बली पांडे के नेतृत्व में नजीराबाद चौकी इंचार्ज करण प्रताप सिंह हमराही दीपक सिंह गश्त पर थे इसी दौरान 28. 9 . 2021 को 10:30 बजे झंडे वाले पार्क में एक अज्ञात बच्चा उम्र लगभग 10 से 11 वर्ष बैठा हुआ मिला। जिसने पूछताछ में अपना नाम अरमान पुत्र सुलेमान खान निवासी नया पुरवा थाना रामनगर जिला बाराबंकी बताया झंडे वाले पार्क में उपस्थिति के संबंध में अपने मूल निवास से भटक कर लखनऊ जनपद पहुंच गया जिसको पुलिस जीप से थाना अमीनाबाद ले जाया गया
आज दिनांक 29 9 2021 प्रातः 7:00 अरमान के परिजनों ने आधार कार्ड व राशन कार्ड अपनी आईडी पुलिस को सौंपी अमीनाबाद पुलिस ने आईडी देखकर बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया।