रेप के बाद हत्या की आंशका पुलिस जांच में जुटी
रात भर रखा रहा घर पर शव सुबह पुलिस ने भेजा पी एम के लिए जिलामुख्यालय परिजन ने दी तहरीर
आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के गोडियन पुरवा मजरे सूरजपुर गांव में एक किशोरी के रेप किए जाने के बाद हत्या किए जाने की आशंका परिजनों ने जताई है। पुलिस को बुधवार सूचना देकर पोस्टमार्टम की मांग की है। घटना से ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएंबनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है।
*बुधवार पुलिस को दी सूचना*
असंद्रा थाना क्षेत्र के गुड़ियन पुरवा मजरे सूरजपुर गांव निवासी जमुना देवी (17) वर्ष पुत्री गणेश प्रसाद मंगलवार देर शाम खेत पर खीरा की फसल की रखवाली के लिए घर से गई थी।
वही पिता गनेश बाजार में खीरा को बेचकर घर लौटा और करीब सात बजे खेत गईथीअभीतक वापस नहीलौटी । तभी पिता ने खेत की तरफ चल दिया उसने देखा कि उसके खेत से दो खेत पहले गांव निवासी गौतम कनौजिया की उड़द की फसल में उसकी पुत्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा था। इसकी सूचना गांव में दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने शव घर उठा लाए। बुधवार भोर पुलिस को सूचित किया।
*रेप के बाद हत्या की आशंका*
मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण रेप किए जाने के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं परिजनों का कहना है कि घटना संदिग्ध होने से मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। बताया कि मृतका के गला व शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान है। वही शरीर पर धूल है। जिससे रेप किए जाने के बाद हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है घटनास्थल पर गीली मिट्टी में मृतका द्वारा आरोपियों से संघर्ष किए जाने पर घुटनों के निशान मौजूद है।
*वीआईपी ड्यूटी में थाना में पता करो*
असंद्रा कोतवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी में हूं। घटना की जानकारी थाने से पता करो। वही एसआई दीपेंद्र ने बताया कि सुबह सर्पदंश से मौत की तहरीर मिली थी। उसके बाद में न्यायालय के लिए निकल आया हूं। शव का पंचायत नामा भरा जा रहा है।