बांदा
ग्रामीणों ने पानी के बहाव को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार
बांदा जिले के गिरवा हेतु दिया प्रार्थना पत्र
पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवहद के हरिजन बस्ती में नाले वा सड़क निर्माण कराए जाने पर नाले का ढाल हरिजन बस्ती की तरफ कर दिए जाने से पूरा नाले का पानी बस्ती में घुसने से पूरी हरिजन बस्ती जलमग्न हो जायगी ।
जिससे सभी लोग घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे क्यों की आगे पानी के निकास का कोई रास्ता नही है।
आज सभी ग्रामीणों ने जिला अधिकारी बांदा से माग की है की नाले का ढाल दूसरी तरफ करने की गई हैं।
बांदा से सुनील यादव की रिपोर्ट