*प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.09.2021)*
*"अष्टम अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता" का समापन*
आज दिनांक 30.09.2021 को पुलिस लाइन्स खीरी में 3 दिवसीय "8वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2021" का समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी व शील्ड प्रदान करते हुए अगले चरण के प्रतिस्पर्धा हेतु शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान 30 मीटर प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग से आरक्षी पंकज, जनपद लखनऊ ने प्रथम स्थान; मु0आ0 मो0 असलम, जनपद लखनऊ ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी विपिन मलिक, जनपद लखनऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग से म0आ0 संजू, जनपद खीरी ने प्रथम स्थान, म0आ0 शिल्पी दूबे, जनपद लखनऊ ने द्वितीय स्थान तथा म0आ0 रोहिन त्यागी, जनपद खीरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग से आरक्षी पंकज, जनपद लखनऊ ने प्रथम स्थान; क0आ0 अशोक, जनपद खीरी ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी मो0 वसीम, जनपद खीरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग से म0आ0 संजू, जनपद खीरी ने प्रथम स्थान; म0आ0 रोहन त्यागी, जनपद खीरी ने द्वितीय स्थान तथा म0आ0 बीनू मौर्या, जनपद लखनऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दौरान ओवर ऑल रैंकिग के पुरूष वर्ग में 311 अंकों के साथ जनपद लखनऊ प्रथम स्थान तथा जनपद खीरी को 152 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग में 263 अंकों के साथ जनपद खीरी प्रथम स्थान तथा 18 अंकों के साथ जनपद लखनऊ द्वितीय स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ लक्ष्यभेदक के रूप में पुरूष वर्ग से आरक्षी पंकज, जनपद लखनऊ तथा महिला वर्ग से महिला आरक्षी, संजू, जनपद खीरी चयनित हुए। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी पलिया, क्षेत्राधिकारी गोला, प्रतिसार निरीक्षक खीरी आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।