ग्राम प्रधान और पुलिस प्रशासन की देखरेख में जीवित्पुत्रिका पूजा का आयोजन किया गया
ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा देना पहली प्राथमिकता। संजय यादव (ग्राम प्रधान)
वाराणसी।आराजीलाइन
बुधवार को बूडापुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय मे ग्राम प्रधान संजय यादव और पुलिस प्रशासन के देख-रेख मे जीवित्पुत्रिका की पूजा का आयोजन किया गया।
संजय यादव द्वारा पूजा स्थल को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष तौर पर विद्यालय में साफ सफाई के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई। प्रधान संजय यादव द्वारा कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करा रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक पारस तिवारी,दीवान रणबहादुर सिंह, सिपाही विमलेश राय,महिला सिपाही अन्नू दूबे उपस्थितरहे । समस्त ग्रामवासियों का पूरा सहयोग रहा जो पूजा कार्यक्रम को बहुत शांतिपूर्ण व सौहार्द के समाप्त किया गया।