*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.09.2021*
*थाना फरधान पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अजय पाल पुत्र जुगराज सिंह को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटियों/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.09.2021 को थाना फरधान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 226/2021 धारा 354/504/506/452/354D भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अजय पाल पुत्र जुगराज सिंह नि0ग्राम गुलचौरा थाना फरधान जनपद खीरी को ग्राम लखनापुर से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
अजय पाल पुत्र जुगराज सिंह नि0ग्राम गुलचौरा थाना फरधान जनपद खीरी
*पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 दीपक राठौर, थाना फरधान
2-का0 शुभम सिंह
3-का0 सुन्दर सिंह