*** खुटार पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश***
खुटार। (शाहजहांपुर) नगर के मोहल्ला देवीस्थान निवासी रामगोपाल ने 16 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कैहमारिया गांव निवासी संजय कुमार ने उसकी शादी गोला की पूजा से करवाने के नाम पर 80000 ले लिए थे। गोला मंदिर में पूजा नामक महिला से शादी करा दी थी। रामगोपाल ने बताया कि शादी के बाद पूजा 5 दिन उसके घर पत्नी बन कर रही। छठे दिन उसके घर से हजारों की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई थी। लुटेरी दुल्हन के घर से फरार होने के बाद उसने जब जानकारी की, तो पता चला कि उसके साथ धोखा किया गया है। जिसके बाद रामगोपाल ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर लुटेरी दुल्हन पूजा और उसकी साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी महिला अर्चना वर्मा उर्फ पूजा वर्मा पत्नी टीकाराम पुत्री स्व जगदीश वर्मा निवासी काजर कोरी थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर-खीरी व सहयोगी विमला वर्मा पत्नी रामाधार वर्मा निवासी मोहल्ला गांधीनगर थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर-खीरी की है। गिरोह का सरगना संजीव कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम कैहमारिया थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर है। जिसकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के पास से नगदी और जेबर भी वरामद कर लिए है।