सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यज्ञ के साथ सात दिवसीय रोगानुसार अनुसार योग शिविर का आज हुआ समापन

 यज्ञ के साथ सात दिवसीय रोगानुसार अनुसार योग शिविर का आज हुआ समापन बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में जिले में चल रहा रोगानुसार योग शिविर का आज रायफल क्लब बदायूँ में यज्ञ के साथ समापन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान मदन पाल सिंह सहपत्नी रहे और यज्ञाचार्य दमाराम वेदपंथी रहे। दयाराम वेदपथी ने कहा यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है हम सबका जीवन पवित्र हो जाता है। सुबह-सुबह यज्ञ से मन पवित्र और पूरा दिन हम सबका अच्छा व्यतीत होता है आज लोग यज्ञ पद्धित पर पुनः वापस आ रहे हैं यह खुशी की बात है हमारे ऋषि-मुनियों की परंपरा हम फिर अपने घरों में लागू कर रहे हैं। जिला प्रभारी उपदेश सिंह गुर्जर ने कहा कि इस पूरे शिविर में पंतजजलि योगपीठ हरिद्वार से जुड़े सभी लोगों ने पूर्ण सहयोग किया है। इसमें पंतजजलि महिला समिति, किसान सेवा समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा भारत सोशल मीडिया परिवार सबका विशेष सहयोग रहा है। कोषाध्यक्ष गिरधारी सिंह राठौर ने सभी लोगों को अपने घरों में यज्ञ करने के लिए प्रेरित किया और सबको यज्ञ पद्धित की सटीक जानकारी दी। पूरे कार्यक्रम को लगातार सोशल ...

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती। - गंजडुंडवारा

  राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती। गंजडुंडवारा  कैनाल रोड स्थित स्वतन्त्रता सैनानी श्यामबाबू वैदिक कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या श्री मती मंजू गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह राठौर ने इनके व्यकितत्व की जानकारी देते हुए बताया कि वल्लभभाई झावेरभाई पटेल (३१ अक्टूबर १८७५ – १५ दिसंबर १९५०), जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है "प्रमुख"। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री क...

केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने शनिवार को श्री हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि से भेंट कर देव-दर्शन एवं पूजन-अर्चन किया।

 केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने शनिवार को श्री हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि से भेंट कर देव-दर्शन एवं पूजन-अर्चन किया। आचार्य महामण्लेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने गृह मंत्री श्री अमित शाह के साथ हिंदू धर्म आचार्य सभा के प्रमुख संत एवं शीर्षस्थ गणमान्य विभूतियों से आध्यात्मिक भेंट एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की। स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने कहा कि राष्ट्र के सकल अभ्युदय एवं विश्व-कल्याण की मंगलकामना के लिए श्री अमित शाह ने श्रीहरिहर आश्रम पधार कर भगवान महामृत्युंजय महादेव एवं श्री पारदेश्वर महादेव के दर्शन और पूजन किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी, योगगुरु स्वामी रामदेव, गीता ज्ञान संस्थानम्, कुरुक्षेत्र के प्रमुख गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द, हिन्दू धर्म आचार्य सभा के संयोजक स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती, पूज्य स्वामी निर्मलानंदनाथ जी महाराज, चुन चुन गिरि मठ (कर्नाटक), आचार्य श्री कृष्णमणि, प्रमुख : कृष्ण प्रणामी संप्रदाय (गुजरात- राजस्...

बुंदेलखंड राज्य निर्माण का ज्ञापन देने का सिलसिला जारी

विषय-  बड़ी संख्या में राजनैतिक एव गैर राजनैतिक संस्थओं ने सामूहिक रूप से दिया बुन्देलखंड राज्य निर्माण का ज्ञापन।         बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के आह्वाहन पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से काँग्रेस से अरविन्द वशिष्ट  बहुजन समाज पार्टी से सीताराम कुशबाहा, आम आदमी पार्टी से अरशद खान ,किसान रक्षा पार्टी से गौरीशंकर विदुआ, लोक जन संघर्ष पार्टी से हरि सिंह,  बुन्देलखंड मुक्ति मोर्चा से दिनेश भार्गव, ए आई एम आई एम से सादिक भाई, बुन्देलखंड विकास दल से बी. के. खरे, भारतीय जनशक्ति पार्टी से पंकज रावत , स्वतंत्र जनता राज पार्टी से नन्दराम कोरी आदि राजनैतिक दलों के साथ बुन्देलखंड राज्य निर्माण सेना से संजय शर्मा, झाँसी मीडिया क्लव से मुकेश वर्मा, कौमी एकता परिषद से उत्कर्ष साहू, कुली एसोशिएशन से गोलू ठाकुर, अपना हक जानो संघर्ष समिति से नरेश वर्मा, अमन मानव समाज सेवा संस्था से रिजवाना गौरी, गुलाम गौस खाँ यूथ ब्रिगेड से मकबूल सिद्धकी, राष्ट्रीय मछुवारा संस्था से अनिल कष्यप, संदेश समाज सेवी संस्था से कलाम कुरैशी आदि ने सामूहिक रूप से ज्...

कोतवाली प्रभारी जीपी सिंह ने दीपावली पर्व को लेकर पुलिस बल के साथ नगर ने किया पैदल गस्त

 कोतवाली प्रभारी जीपी सिंह ने दीपावली पर्व को लेकर पुलिस बल के साथ नगर  ने किया पैदल गस्त   कासगंज , पटियाली l पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी जी पी सिंह ने आगामी पर्व दीपावली को लेकर पटियाली पुलिस नगर व क्षेत्रों में लगातार पैदल मार्च किया वही गंजडुंडवारा रोड, सिढ़पुरा रोड धुमरी एवं अलीगंज रोड तथा मेन बाजार पटियाली में गेहूं का से सघन नजर रख रही हैव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है दीपावली व में भीड़ को देखते हुए पुलिस बाजार में लगातार पैदल गस्त कर रही है किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए और लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस पहले से ही सतर्क है त्योहार को लेकर नगर में भीड़ भाड़ का माहौल ज्यादा है इसलिए महिलाएं खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचती हैं इस दौरान शरारती तत्व बाजार में पहुंचकर माहौल को खराब करते हैं इसके साथ ही अन्य अपराध की घटनाएं भी जाती हैं भीड़ की वजह से बाजार में दबाव रहता है और हमेशा अनहोनी का खतरा बना रहता है पैदल गश्त पर पुलिस ज्यादा जोर दे रही है सुरक्षा को देखते पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना ह...

पीट-पीटकर महिला की हत्या पांच गंभीर घायल

 पीट-पीटकर महिला की हत्या पांच गंभीर घायल   मोहम्मदी(लखीमपुर खीरी)। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगरेठी में देर शाम बच्चों को लेकर हुए मामूली विवाद में  मारपीट हो गयी। कुदाल से महिला पर कई बार किये गए।  विभा सिंह पत्नी नरवीर की मौके पर मौत हो गई।उनके पुत्र शिवा सिंह, अमन सिंह, भाई शूरवीर सिंह, नरवीर सिंह विवाद के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। शव को कब्जे में लेकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मामले के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी से जानकारी चाही तो बताया अभी तक कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं आया है।तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

सहसवान तहसील में अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से किया तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार*

सहसवान तहसील में अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से किया तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार बदायूँ/उत्तर प्रदेश सहसवान दिनांक 29/10/2021 को तहसील सहसवान के समस्त अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर सर्व सम्मति से तहसीलदार कोर्ट का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। ज्ञात हो कि तहसील सहसवान में कार्यरत तहसीलदार शिव कुमार शर्मा जो न्यायलय में कभी भी समय पर नहीं बैठते हैं और न ही मुकद्दमो को सुनते है,जिस कारण अधिवक्ताओं और वादकारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अधिवक्तागण कई घंटो तक न्यायालय मैं बैठकर मुकद्दमो की सुनवाई का इंतजार करते रहते है, लेकिन कई घण्टों की मशक्कत के बाद भी न्यायालय से मिलती है तो सिर्फ तारीख। इन्ही कारणों को देखते हुए सभी अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में पहुंँचकर तहसीलदार शिव कुमार शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी गलत कार्यप्रणाली व मनमाने रुख के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार कोर्ट का पूर्ण रूप से बहिष्कर किया। इस मौके पर समस्त सीनियर और जूनियर अधिवक्तागण उपस्थित रहे। *सहसवान से सन्नी मिश्रा की रिपोर्ट*

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की मंडल कार्यसमिति बैठक हुई

  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की मंडल कार्यसमिति बैठक हुई  पनवाड़ीे( महोबा) आज पनवाड़ीे के बुडेरा रोड स्थित दूध डेयरी पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की मंडल कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे    युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री संदीप तिवारी जी और उनके साथ युवा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष  श्री पियूष गुप्ता जी मौजूद रहे ।कार्यक्रम के शुरुआत  माननीय मुख्य अतिथि द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के फोटो पर माल्यार्पण के साथ हुई इस दौरान ज़िला उपाध्यक्ष, ज़िला अध्यक्ष् एवं किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने अपने अपने विचार रखे और सरकार की उपलब्धियो के बारे मे अवगत कराया ।और साथ मे बीजेपी के सदस्यता अभियान के बारे में भी बताया और कहा है कि प्रत्येक कार्यकर्त्ता को 100 सदस्य बनाकर आगामी चुनाव मे मजबूती प्रदान कराना है ।इस दौरान मन्च संचालन का कार्य मण्डल महामंत्री श्री पंकज खंगार क्षत्रिय जी ने किया इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री धीरज पाठक जी ,  बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्री कुलदीप गौतम जी बीजेपी ...

जगह-जगह गंदगी मच्छरों की भरमार यही है लखीमपुर खीरी की दशा

 लखीमपुर खीरी मे जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं परंतु नगर पालिका प्रशासन कोई सुध नहीं ले रखा है अगर एक और खुदाई कर दी जाती है तो वह गड्ढे ऐसे ही छोड़ दिए जाते हैं जो आए दिन दुर्घटना को बुलावा देते हैं बरसात के पानी से जगह-जगह मच्छर पनप रहे हैं और बजबआती नालिया डेंगू जैसे मच्छरों को आमंत्रित करती है आखिर कब सुधरेगी नगर की दशा

आज ग्राम पंचायत बबरोती, नसीरपुर के जिला एटा से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मानेंद सिंह व अध्याक्ष माननीय जितेंद्र सिंह राघव व माननीय रामरत्न सिंह चौहान पूर्व कानूनगो आदि गांव के किसान किसान चौपाल में मौजूद रहे

  ग्राम पंचायत बबरौती नसीपुर विकास खंड शीतलपुर एटा में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों श्री गजेश चंद्र लोधी जिला प्रभारी एटा व जितेंद्रपाल सिंह जिलाध्यक्ष एटा व जिला मंत्री श्री ज्ञानेंद्रकुमार उर्फ बंटू यादव  जिला मंत्री एटा व सैकड़ों  किसान भाईयों ने भाग लिया सरकार की नीतियों की जानकारी दी गयी । किसानों के लिए नई नई  योजनाओं के विषय मे विस्तार से बताया गया   ।    प्रधान अभयप्रताप सिंह  की तरफ  से उनके सगे ताऊजी श्री राम रतन सिंह चौहान कानून गो से0 नि0   ने सहभागिता  की।  अंत मे उन्होंने सभी का आभार  व्यक्त किया। आज ग्राम पंचायत बबरोती, नसीरपुर के जिला एटा से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मानेंद सिंह व अध्याक्ष माननीय जितेंद्र सिंह राघव व माननीय रामरत्न सिंह चौहान पूर्व कानूनगो आदि गांव के किसान किसान चौपाल में मौजूद रहे

नई शिक्षा नीति से शिक्षा में आए परिवर्तन की जानकारी दी

 नई शिक्षा नीति से शिक्षा में आए परिवर्तन की जानकारी दी गाजियाबादः राम चमेली चडढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज द्वारा नई शिक्षा नीति पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्यान में छात्राओं को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया। मुख्य वक्ता डॉ रेखा अग्रवाल ने छात्राओं को नई शिक्षा नीति से अवगत कराया। नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण पहुलआंें के साथ शिक्षा के क्षेत्र में किए गए परिवर्तन के बारे में भी उन्होंने छात्राओं को बताया। छात्राओं ने नई शिक्षा नीति से सम्बंधित कई सवाल भी पूछे जिनका डॉ रेखा अग्रवाल ने उत्तर देकर उनकर जिज्ञासा को शांत किया। संचालन डॉ नीलम श्रीवास्तव व नेहा माहेश्वरी ने किया। प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला ने सभी का स्वागत किया। सीईओ आदित्य कॉल, शशि खन्ना आदि भी मौजूद रहे।

*डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण*

 *डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण* लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर 2021: शनिवार को जिला अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह व एसपी विजय दुल ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।  डीएम-एसपी ने बंदियों का हालचाल जाना एवं खाने पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ ही डीएम ने जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल के बैरक, पाकशाला, अस्पताल, आदि का निरीक्षण किया। बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया गया। उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर पंकज सिंह डिप्टी जेलर अविनाश चौहान सुनील कुमार नीरज कुमार चिकित्सक डॉ. दीपांकर, डॉ. सुनील मौजूद रहे।

*मंत्री जितिन प्रसाद से कोटेदारों ने रखी मांगे*

 *सीतापुर समाचार* *मंत्री जितिन प्रसाद से कोटेदारों ने रखी मांगे* सीतापुर ऑल इन्डिया फेयर प्राइज़ शॉप डीलर्स फेडरेशन की तरफ से 16 नवम्बर को सीतापुर में होने जा रहे मंडलीय सम्मेलन लखनऊ में केंद्रीय मंत्री  जतिन प्रसाद  से मिलकर कोटेदारो की लंबित पड़ी मांगो को ले कर लंबी चर्चा की व मांगपत्र देकर अपनी बात रखी व 16 नवम्बर के कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण  दिया प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह व जिला महासचिव विशाल रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल व सुरेंद्र यादव ब्लाक अध्यछ सिधौली मौजूद रहे

इलिया पुलिस ने पकड़ा एक शराब तस्कर गिरफ्तार

 इलिया पुलिस ने पकड़ा एक शराब तस्कर गिरफ्तार चंदौली|  जनपद के इलिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।  जिसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 50 सीसी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 119/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम बृजेश गुप्ता पुत्र लक्ष्मण साह निवासी ग्राम पतेसर थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताया उसने बताया कि वह इस शराब को बेचने के उद्देश्य से बिहार ले जा रहा था। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सिराजुद्दीन खाँ, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल रमेश यादव सम्मिलित रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

बड़ी खबर चित्रकूट *चित्रकूट 5:50 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव को एसटीएफ ने मार गिराया*

 बड़ी खबर चित्रकूट   *चित्रकूट 5:50 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव को एसटीएफ ने मार गिराया* उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार का इनामी डाकू गौरी यादव यूपी की एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया । सटीक सूचना पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम ने यूपी के चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र माधा के पास हुई मुठभेड़ में गौरी यादव मारा गया। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड से अधिक गोलियां चली और अंत में डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने इस फानी दुनिया से रुखसत कर दिया। मारे गए गौरी यादव पर यूपी से 5 लाख और एमपी से 50 हजार का इनाम घोषित था। यूपी एसटीएफ की टीम को मौके पर एक एके-47 , एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और सैकड़ों कारतूस मिले।  चित्रकूट से सुनील यादव की रिपोर्ट

*थाना अनपरा पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ~*

 *प्रेस विज्ञप्ति* *जनपद सोनभद्र* *दिनांक 30.10.2021* *थाना अनपरा पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ~*                   पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना अनपरा पुलिस द्वारा चोरी की गयी 03 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त आशिफ उर्फ छोटू पुत्र मुस्तकीम निवासी बभनी चौराहा थाना बभनी जनपद सोनभद्र को दिनांक-29.10.21 को समय लगभग-19.20 बजे लैंको गेट के सामने अनपरा से गिरफ्तार किया गया व उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्तः-* 1. आशिफ उर्फ छोटू पुत्र मुस्तकीम निवासी बभनी चौराहा थाना बभनी जनपद सोनभद्र । *बरामदगी का विवरणः-* 1. 03 अदद मोटर साइकिल    *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1. श्रीकान्त राय प्रभारी न...

1 नवंबर को चलेगा मेघा अभियान और होगा वृहद स्तर पर कोविड- वैक्सीनेशन

 01 नवम्बर को मेगा अभियान चलाकर कराया जायेगा वृह्द स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन। अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर चैक करें कोविड और संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु हो रहे कार्य-जिलाधिकारी कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है। कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु सोमवार 01 नवम्बर, 2021 को जिले में मेगा अभियान चलाकर समस्त विकास खण्डों में, वृह्द स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये। आशा, आंगनबाड़ी एवं पंचायतराज विभाग, बेसिक शिक्षा, आपूर्ति आदि विभागों के समस्त कर्मियों को 15-15 का लक्ष्य आवंटित कर अधिक से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये। प्रत्येक ब्लाक में ड्यू लिस्ट के अनुसार सत्र आयोजित किये जायें।           जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त एमओआईसी स्वयं फील्ड में जाकर जिले में बुखार, डेंगू व अन्य संचारी रोगांे के नियंत्रण हेतु कराये जा रहे कार्यों को स्वयं चैक करें। डीपीआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, कूड़े और नाले, नालियों, जलभराव औ...

*आगामी त्योहारों पर सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.10.2021)* *आगामी त्योहारों पर सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त*   आगामी त्योहारों धनतेरस एवं दीपावली के दृष्टिगत बाजारों में शांति एवं कानून-व्यवस्था तथा जनमानस, व्यापारियों की सुरक्षा को सुदृढ़ रखने के उद्देशय से कल दिनांक 29.10.2021 को जनपद के समस्त कस्बों, बाजारों, प्रमुख चैराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समस्त थानों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी के साथ पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा भी सदर एवं खीरी क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक प्रबंधों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।  साथ ही आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु व्यापारियों के साथ भी गोष्ठी की गई है। सभी सर्राफा बाजारों में समुचित पुलिस प्रबंध किया गया है। त्योहारों के दृष्टिगत समुचित यातायात प्रबंध हेतु स्थान चिन्हित करके बैरीकेडिंग एवं डाइवर्जन की भी व्यवस्था की गई है।

*थाना पलिया पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त अर्पित गुप्ता को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*

 *थाना पलिया पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त अर्पित गुप्ता को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.10.21 को थाना पलिया पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 403/21 धारा 379/411 भादवि एवं मु0अ0सं0 405/21 धारा 379/411/419/420 भादवि में वांछित अभियुक्त अर्पित गुप्ता पुत्र अजय कुमार गुप्ता नि0 बाजार 1 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना पलिया पर मु0अ0सं0 411/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।

*ब्लाक मितौली के रेवाना गांव पहुंचे डीएम, देखा ग्रीन डिजिटल स्मार्ट विलेज*

 *ब्लाक मितौली के रेवाना गांव पहुंचे डीएम, देखा ग्रीन डिजिटल स्मार्ट विलेज* *डीएम बोले, सीडीओ व उनकी टीम की अनूठी पहल से रेवाना में हुआ बेहतरीन काम* लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर 2021 शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह व डीएम संजय कुमार सिंह के साथ ब्लाक मितौली के पीएम आवास योजना (ग्रा) के तहत क्लस्टर आवासीय परिसर ग्रीन डिजिटल स्मार्ट विलेज रेवाना पहुंचे।  डीएम ने कहा कि सीडीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बीडीओ चंदन देव पांडेय व उनकी पूरी टीम ने एक अनोखी पहल के तहत ग्रीन डिजिटल स्मार्ट विलेज की परिकल्पना को जमीनी स्तर पर साकार किया है। इस इंटीग्रेटेड आवासीय परिसर के संबंध में सीडीओ ने बताया कि 30 योजनाओं को समेकित करते हुए इस आवासीय परिसर को विकसित किया गया है। उन्होंने सामुदायिक टीवी कक्ष का फीता काटकर ग्राम वासियों को समर्पित किया। इसी परिसर में इंडियन बैंक ने ग्रामीणों की सुविधा हेतु बड़ा आरो प्लांट भी लगवाया।वही आवासीय परिसर के लाभार्थियों से बातचीत कर बधाई दी। उन्होंने इंटीग्रेटेड साउंड सिस्टम के जरिए ग्राम वासियों उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्ह...

*धान की जमीनी हकीकत जानने मंडी पहुंचे डीएम, किसानों से की बातचीत*

 *धान की जमीनी हकीकत जानने मंडी पहुंचे डीएम, किसानों से की बातचीत* *डीएम बोले, शासन ने टोकन व्यवस्था को खत्म किया, मानक के अनुरूप होने पर किसान तुरंत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचे अपना धान* लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर 2021: शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंच कर धान खरीद की जमीनी हकीकत जानी। उनके साथ सीडीओ अनिल कुमार सिंह एडीएम संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। डीएम ने करीब 12:30 बजे मंडी पहुंचकर वहां विभिन्न क्रय एजेंसियों के स्थापित धान क्रय केंद्र देखें। इस दौरान डीएम ने धान की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसान का धान भीगा है तो उसे सुखाकर उसकी खरीद करें। इस दौरान उन्होंने किसान सलक्षण सिंह से बातचीत की, किसान ने बताया कि उनकी खरीद हो रही है। डीएम ने पूछा कोई पैसा तो नहीं मांग रहा। किसान बोला नहीं साहब। मोतीपुर ओयल निवासी किसान राकेश बिहारी त्रिपाठी से बातचीत के दौरान डीएम ने बताया कि शासन ने टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया है। धान मानक के अनुरूप होने पर अपने मनचाहे सेंटर पर जब चाहे बिक्री कर सकता है। इस दौरान उन्होंने धान बेचने क्र...

*डीएम ने धान खरीद में तेजी व सुचिता लाने हेतु अफसरों संग की बैठक, दिए निर्देश*

 *डीएम ने धान खरीद में तेजी व सुचिता लाने हेतु अफसरों संग की बैठक, दिए निर्देश* *मानक के अनुरूप धान को क्रय केंद्रों पर बेचे किसान, टोकन का झंझट खत्म* 100 कुंतल तक धान बेचने में किसानों को वेरिफिकेशन में छूट, पंजीकरण जरूरी *मंडी से बेरंग होकर न लौटे किसान, मानक वाले धान को खरीदने में दिखाएं तेजी*  *मानक विहीन धान पर किसानों को बताएं रिजेक्शन का कारण* लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर 2021 : शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में धान खरीद की गहन समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ डॉ लालमणि पांडेय व एआर कोऑपरेटिव सूर्य नारायण मिश्र मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने अफसरों से कहा कि धान क्रय पर पूरा फोकस करें। किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप होने पर क्रय केंद्रों के जरिए किसानों से धान खरीद की जाएगी, अब उन्हें किसी टोकन की आवश्यकता नहीं होगी। 100 कुंटल तक धान बेचने हेतु किसानों को किसी वेरी...

लखनऊ । श्री सिद्वनाथ मंदिर के सामने आज (शनिवार ) राधाकृष्ण मंदिर में विद्युत का कैंप का आयोजन यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र द्वारा किया गया।

 *एक मुश्त समाधान योजना* *राधाकृष्ण मंदिर में लगा विद्युत का  कैंप* लखनऊ । श्री सिद्वनाथ मंदिर के सामने आज (शनिवार ) राधाकृष्ण मंदिर में विद्युत का  कैंप का आयोजन यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र द्वारा किया गया। अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत घरेलू एक किलों वाट पर 100% व दो किलों वाट पर 50% की  छुट वही व्यापारियो को इस योजना में दो किलो वाट 100% व दो से पाँच किलो वाट तक 50% की छूट 30 नवम्बर तक चलेगा। इस योजना  का लाभ  कैंप में आकर  उठाये। रविवार को यह कैंप नादान महल उपकेन्द्र पर भी लगाया जायेगा।

*सपा नेता का लगातार तीसरे दिन जारी रहा भ्रमण*

 *सपा नेता का लगातार तीसरे दिन जारी रहा भ्रमण* *सपा नेता स्वरित चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित दर्जनों गाँवो का किया भ्रमण* *गाँवो में पहुँच लोगो के बीच जाना हाल* *आवागमन बाधित होने पर लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने के लिए किया प्रबंधन* *सपा नेता ने क्षेत्र में ग्रामीणों की माँग पर तुरन्त 2 नावों व दवाइयों का किया प्रबंध*। खबर सूत्रों से                                                           ,*उन्नाव से*।                               *राष्ट्र नमन समाचार के लिए मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट*

नवागत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संभाला चार्ज

 नवागत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संभाला चार्ज लखीमपुर खीरी। नवागत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह शुक्रवार की शाम चार्ज संभालने जनपद लखीमपुर-खीरी पहुंचे। जहां सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत जिलास्तरीय अधिकारियों व उप जिलाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। चार्ज संभालने से पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में नवागत डीएम ने करीब डेढ़ घंटे तक सीडीओ, सीएमओ, एडीएम व एसडीएम के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रातः 9:45 पर अपने कार्यालय अवश्य पहुंचकर जनसुनवाई करें। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। बाढ़ की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रभावित परिवारों को अनुमन्य सहायता राशि तत्परता से उपलब्ध कराई जाए। कोई भी प्रभावित परिवार किसी भी दशा में सहायता से वंचित न रहने पाए। संचारी रोग की रोकथाम अब तक किए जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा की, सीएमओ को जरूरी निर्देश दिए। ज़िले में चल रही धान खरीद में शुचिता एवं पारदर्शिता बरतते हुए सभी पात्र किसानों से खरीद की जाए। इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं दो ल...

*गरीबों की मदद के लिए विधायक रोमी साहनी के फिर आगे बढ़े हाथ, दिये 120000 एक लाख बीस हजार रुपये*

 *गरीबों की मदद के लिए विधायक रोमी साहनी के फिर आगे बढ़े हाथ, दिये 120000 एक लाख बीस हजार रुपये*

*कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा में किसानों ने अपना समर्थन किया बैल गाड़ी लेकर*

 *कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा में किसानों ने अपना समर्थन किया बैल गाड़ी लेकर* कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रतिज्ञा यात्रा निकालकर जगह-जगह गरीब हुआ किसान बेरोजगार मिलने का काम किया  *नुक्कड़ सभा को संबोधित करते पूर्व केंद्र मंत्री प्रदीप जैन आदित्य*  नुक्कड़ सभा में मौजूद कांग्रेसी बाँदा(उत्तर प्रदेश), कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी के नेतृत्व में"प्रतिज्ञा यात्रा" के साथ चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय राजीव शुक्ला जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री(राज्य) माननीय प्रदीप जैन आदित्य जी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कबीना मंत्री माननीय नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी तथा पूर्व सांसद माननीय राकेश सचान जी का बदौसा कामता प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय में स्वागत करते कांग्रेसी अतर्रा पेट्रोल पंप से लेकर *सुशील कुमार कुशवाहा गारंटी भाई जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग युवा कांग्रेस कमेटी बांदा प्रत्याशी 235 विधानसभा क्षेत्र बांदा* के नेतृत्व में बैलगाड़ी के साथ किसानों के सम्मान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पूर्व सांसद आदरणीय राकेश सचान ने बैलगाड़ी में यात्रा की अतर्रा ...

बाबतपुर मार्ग रिंग रोड के चौराहा पर समय लगभग 8:10 मिनट पर बस और ट्रक की जबरदस्त हुआ टक्कर जिसमें की 20 से 25 लोग पूरी तरह घायल हुए हैं घायल व्यक्तियों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया आगे की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है

 बाबतपुर मार्ग रिंग रोड के चौराहा पर समय लगभग 8:10 मिनट पर बस और ट्रक की जबरदस्त हुआ टक्कर जिसमें की 20 से 25 लोग पूरी तरह घायल हुए हैं घायल व्यक्तियों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया आगे की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है

कस्तूरबा गॉधी विद्यालय संबधित क्षेत्र के बी0डी0ओ0 को दिये जायेंगें गोदः-जिलाधिकारी

 कस्तूरबा गॉधी विद्यालय संबधित क्षेत्र के बी0डी0ओ0 को दिये जायेंगें गोदः-जिलाधिकारी विशेष शिक्षकों की उपस्थिति सामान्य शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर में हो दर्ज। शिक्षकों के प्रजेन्टेशन को देख जिलाधिकारी ने जतायी प्रसन्नता कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बेसिक शिक्षा के अंतर्गत मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिन विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के अंतर्गत जो कार्य अवशेष हैं उन्हें 15 नवम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जो कार्य कराये जा रहे हैं उनकी सुरक्षा भी करें। कराये गये कार्य क्षतिग्रस्त न हों।          जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में जो फर्नीचर लगा है उसकी गुणवत्ता भलीप्रकार अवश्य चैक कर ली जाये। कुछ विद्यालयों में पाथवेज नहीं बने हैं वे बनवाये जायें, जो विद्यालय अभी विद्युतीकृत नहीं हैं उनको विद्युतीकृत कराया जाये। यदि कहीं दिव्यांग शौचालय बनना शेष हैं तो बनवा दें। जिलाधिकारी द्वारा आपरेशन कायाकल्प के समस्त बिन्दुओं पर विकासखण्डवार गहन समी...

गाजियाबाद अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष यामीन मलिक जी महानगर अध्यक्ष एहसान अली जी ने संयुक्त रूप से जिला अधिकारी गाजियाबाद जी को ज्ञापन दिया

 * *गाजियाबाद अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष यामीन मलिक जी महानगर अध्यक्ष एहसान अली जी ने संयुक्त रूप से जिला अधिकारी गाजियाबाद जी को ज्ञापन दिया * जिसमें यामीन मलिक जी ने बताया कि त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय पर राज्य सरकार के संरक्षण में किये जा रहे हमलों को रोकने और दोषियों को सजा देने के संदर्भ में आज हमने गाजियाबाद जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन दिया हे और हमारी मांगे निम्न प्रकार है  पिछले कई दिनों से त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों, मस्जिदों और मजारों पर राज्य की भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त आतंकी संगठनों द्वारा हमले किये जा रहे हैं। कई मस्जिदों में आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं।और राज्य की भाजपा सरकार और पुलिस का रवैया हिंसा को प्रश्रय देने वाला रहा है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल बना हुआ है 1- त्रिपुरा सरकार को निर्देशित करें कि वह अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हिंसा करने वाले संगठनों और लोगों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई करे। 2- हिंसा के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियों को न निभाने, हिंसा को उकसाने व मूक दर...

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (महिला विंग) की राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख बनी हेमा शारदा

 * जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (महिला विंग) की राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख बनी हेमा शारदा*  हेमा शारदा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महिला विंग की राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख नियुक्त हुई सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय एवं अग्रणी भूमिका निभाने वाली गाजियाबाद निवासी हेमा शारदा को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की दायित्व निर्धारण समिति की स्तुति एवं संगठन के मुख्य संरक्षक इंद्रदेव कुमार के मार्गदर्शन में संगठन की महिला विंग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गाजियाबाद से नियुक्त किया गया

*जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (महिला विंग) की राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख बनी हेमा शारदा*

 *जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (महिला विंग) की राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख बनी हेमा शारदा*  हेमा शारदा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महिला विंग की राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख नियुक्त हुई सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय एवं अग्रणी भूमिका निभाने वाली गाजियाबाद निवासी हेमा शारदा को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की दायित्व निर्धारण समिति की स्तुति एवं संगठन के मुख्य संरक्षक इंद्रदेव कुमार के मार्गदर्शन में संगठन की महिला विंग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गाजियाबाद से नियुक्त किया गया

सहसवान : स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों में दिखी मयूसी, मेले के पंडाल पड़े रहे खाली

  सहसवान : स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों में दिखी मयूसी, मेले के पंडाल पड़े रहे खाली बदायूँ/उत्तर प्रदेश सहसवान : प्रदेश सरकार के आह्वान पर पूरे प्रदेश में दीपावली मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर पालिका इंटर कॉलेज में प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु दिनांक 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मेले का आयोजन किया जाना है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं स्टालों पर दुकानदार द्वारा खाने पीने एवं अन्य दुकानें लगाई गई है। जिसमें जनपद के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता द्वारा उद्घाटन किया गया जिसमें नगर सहसवान के कुछ भाजपा पदाधिकारी तो पहुंचे लेकिन कुछ भाजपा पदाधिकारियों को नगरपालिका के द्वारा सूचना नहीं दी गई। इसी क्रम में कुछ पत्रकारों को बुलाया गया कुछ पत्रकारों को नहीं। बरहाल मेले का आयोजन शासन के दिशा निर्देश अनुसार शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच जिन दुकानदारों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं उनसे वार्ता की गई और देखा की मात्र दुकानदार अपने अपने स्टाल पर बैठे जरूर है लेकिन उनके पास कोई भी ग्राहक आदि दिखाई नहीं दिए। जिससे माना जा रहा है की आज का सरकार द्वारा चिन्हि...

गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की 2 महीने से सैलरी ना आने से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा के खिलाफ किया प्रदर्शन।

 गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की 2 महीने से सैलरी ना आने से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा के खिलाफ किया प्रदर्शन। गंजडुंडवारा     पीजी कॉलेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का 2 महीने से वेतन ना मिलने से नाखुश कर्मचारियों ने आगरा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्होंने यह भी कहा जब तक हमारी सैलरी नहीं आ जाती है तब तक हम कार्य का बहिष्कार करेंगे वाले आगामी त्यौहार दीपावली जैसे त्योहारों से पहले सैलरी ना आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रदर्शन को रोकने पहुंचे उपजिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह को कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा इसके बाद उपजिलाधिकारी  ने कहा कि हम जल्दी आप सभी लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेगी प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी  ,श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती किरण, सीमा द्विवेदी,  सनील सक्सेना, उमाशंकर शर्मा, राम आसरे  पचौरी, अरविंद कुमार ,गौरव गुप्ता ,भोले शंकर, सत्येंद्र सिंह, सुशील चौहान ,पवन कुमार ,तूफान सिंह, गंगा सिंह, बिरजू ,धर्मपाल ,विनोद कुमा...

धौरहरा खीरी। आज दिनांक 28.10.2021 को उपजिलाधिकारी महोदया, क्षेत्राधिकारी महोदय, व प्रभारी निरीक्षक धौरहरा द्वारा थाना धौरहरा पर आगामी त्यौहार दिवाली को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी का आयोजन किया गया

 धौरहरा खीरी। आज दिनांक 28.10.2021 को उपजिलाधिकारी महोदया, क्षेत्राधिकारी महोदय, व प्रभारी निरीक्षक धौरहरा द्वारा थाना धौरहरा पर आगामी त्यौहार दिवाली को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी का आयोजन किया गया  जिसमें सराफा बाजार व पटाखे के दुकानदारों से बात की गई व सरकार की गाइडलाइंस के बारे में बताया गया।

धौरहरा खीरी। दीवाली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग का एक्शन

 धौरहरा खीरी। दीवाली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग का एक्शन एसडीएम रेनू एवं फूड इंस्पेक्टर अजय सोनी ने मारा छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप त्योहारी सीजन को देखते हुए मिठाई, दूध, दही एवं अन्य चीजों की गुणवत्ता जानने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर की कई मिठाई , एवं खाद्य पदार्थ की  दुकानों में छापामारी की।  इस दौरान कई दुकानदार शटर गिराकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे l तो कई दुकानदारों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक दुकानदार अपने होटल के अंदर व बाहर सफाई का विशेष ध्यान रखे, जिससे मक्खी व अन्य कीटाणु न पनप सकें। *एस0डी0एम रेनू ने बताया* कि त्योहारी सीजन होने के कारण क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ जाती है। मिठाई, दूध व दही आदि खाद्य सामग्रियों में मिलावट की शिकायत आने लगती है।

*गांधी लोहिया बैश्य जन जागरण यात्रा का बबेरु में हुआ जोरदार स्वागत*

 *गांधी लोहिया बैश्य जन जागरण यात्रा का बबेरु में हुआ जोरदार स्वागत* आज बबेरु विधानसभा पहुँची गांधी लोहिया वैश्य जन जागरण यात्रा का हरदौली में अगुवाई की गई यात्रा नायक महेश गुप्ता जी पूर्व प्रदेश सचिव का स्वागत किया गया  साथ ही श्री गुप्ता जी ने श्रीमैरिज हाल कमासिन रोड बबेरु में सभा को संबोधित कर सभी बैश्य समाज के लोगो से अपील कर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनने को कहा और कहा कि इस सरकार में दो रुपये का सामान दस का मिल रहा है महगाई चरम सीमा पर है ब्यापारियों का शोषण हो रहा है बिशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव जी ने कहा कि इस सरकार महगाई के कारण ब्यापार पूरी तरह चौपट है ब्यापारी इस बार अखिलेश यादव जी के साथ है इस दौरान प्रदीप जड़िया देवराज गुप्ता अशोक श्रीवास हनीफ खान अर्चना पटेल लाखन निषाद दिलीप सोनी उर्मिला वर्मा छेदीलाल गुप्ता के के महंत जगन्नाथ गुप्ता नरेंद्र गुप्ता मन्ना नारायण गुप्ता अनूप गुप्ता राहुल गुप्ता ज्ञानप्रकाश गुप्ता सुमित गुप्ता संतोष गुप्ता जयकिशन जैकी शिवभोला गुप्ता रामबाबू गुप्ता ओमनाथ गुप्ता अखिलेश पाल फारुख खान चूरामणि यादव अवनीश श्रीवा...