कस्तूरबा गॉधी विद्यालय संबधित क्षेत्र के बी0डी0ओ0 को दिये जायेंगें गोदः-जिलाधिकारी
विशेष शिक्षकों की उपस्थिति सामान्य शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर में हो दर्ज।
शिक्षकों के प्रजेन्टेशन को देख जिलाधिकारी ने जतायी प्रसन्नता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बेसिक शिक्षा के अंतर्गत मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिन विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के अंतर्गत जो कार्य अवशेष हैं उन्हें 15 नवम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जो कार्य कराये जा रहे हैं उनकी सुरक्षा भी करें। कराये गये कार्य क्षतिग्रस्त न हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में जो फर्नीचर लगा है उसकी गुणवत्ता भलीप्रकार अवश्य चैक कर ली जाये। कुछ विद्यालयों में पाथवेज नहीं बने हैं वे बनवाये जायें, जो विद्यालय अभी विद्युतीकृत नहीं हैं उनको विद्युतीकृत कराया जाये। यदि कहीं दिव्यांग शौचालय बनना शेष हैं तो बनवा दें। जिलाधिकारी द्वारा आपरेशन कायाकल्प के समस्त बिन्दुओं पर विकासखण्डवार गहन समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया गया कि जनपद के विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के लक्ष्यों के सापेक्ष लगभग 93 प्रतिशत कार्य हो चुका है और विकास खण्ड गंजडुण्डवारा मिशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर पर संतृप्त घोषित हो चुका है। जनपद कासगंज, उ0प्र0 में नम्बर वन की स्थिति में है।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ताजपुर विकास खण्ड सिढ़पुरा की शिक्षिका मीनू शाक्य, प्राथमिक विद्यालय दिहारी विकास खण्ड अमांपुर के शिक्षक राकेश कुमार शर्मा तथा कम्पोजिट विद्यालय नौगंवा विकास खण्ड सहावर की शिक्षिका गरीमा प्रचण्डिया ने अपने-अपने विद्यालय में कराये गये सकारात्मक कार्यों का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि देख कर अच्छा लग रहा है कि आप लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, पीडी डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ एवं समस्त ईओ तथा एस0आर0जी0 उपस्थित रहे।
-------------
जनपद में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन
जिलाधिकारी ने नव विवाहित जोड़ों को दिया आर्शीवाद,
223 नव विवाहित जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
कासगंजः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खण्ड सोरों के सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंच कर परिणय सूत्र में बन्धे नवविवाहित जोड़ांे को आशीर्वाद दिया और उन्हें मंगल भविष्य की शुभकामनायें दीं। पूरे जनपद में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 223 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे। प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रू0 व्यय किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए /जिला समाज कल्याण अधिकारी रामायण सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, खण्ड विकास अधिकारी सोरों व अन्य अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने भी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान किया।
शुक्रवार को पूरे जनपद में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन किया गया। जिनमें नवविवाहित जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रू0 व्यय किया गया है। कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रू0 की धनराशि कराई गई है। विवाह संस्कार के लिये 10 हजार रू0 का सामान दिया गया है। 06 हजार रू0 जलपान पर व्यय करने का प्राविधान है।
-------------