01 नवम्बर को मेगा अभियान चलाकर कराया जायेगा वृह्द स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन। अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर चैक करें कोविड और संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु हो रहे कार्य-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है। कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु सोमवार 01 नवम्बर, 2021 को जिले में मेगा अभियान चलाकर समस्त विकास खण्डों में, वृह्द स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये। आशा, आंगनबाड़ी एवं पंचायतराज विभाग, बेसिक शिक्षा, आपूर्ति आदि विभागों के समस्त कर्मियों को 15-15 का लक्ष्य आवंटित कर अधिक से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये। प्रत्येक ब्लाक में ड्यू लिस्ट के अनुसार सत्र आयोजित किये जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त एमओआईसी स्वयं फील्ड में जाकर जिले में बुखार, डेंगू व अन्य संचारी रोगांे के नियंत्रण हेतु कराये जा रहे कार्यों को स्वयं चैक करें। डीपीआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, कूड़े और नाले, नालियों, जलभराव और झाड़ियों की साफ सफाई, हैण्डपम्पों की मरम्मत और उनके आसपास सफाई, फोगिंग तथा एण्टीलार्वा के छिड़काव पर विशेष ध्यान देकर कार्यों को मौके पर चैक करें। जहां फॉगिंग मशीन नहीं है वहां उसे क्रय कर फॉगिंग कार्य कराया जाये। तालाबों और नालों की साफ सफाई अवश्य कराई जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में एमओआईसी सहावर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, एसीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी सहित समस्त एमओआईसी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------
जिलाधिकारी ने कासगंज मण्डी पहुंच कर धान खरीद का किया निरीक्षण।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कासगंज मण्डी परिसर पहुंच कर धान खरीद का निरीक्षण किया। इलैक्ट्रानिक कांटे को चैक किया तथा जिले में धान तथा मक्का खरीद के सम्बन्ध में डिप्टी आरएमओ से विस्तार से पूंछताछ की। खरीद न होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गत वर्ष धान बेंचने वाले किसानों से संपर्क कर बातचीत करें और सरकारी दरों पर धान खरीद कर किसानों को लाभ पहुंचायें। क्रय केन्द्रांे पर किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये। धान बेंचते समय उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। इलैक्ट्रानिक कांटे यदि किसी केन्द्र पर खराब हैं तो उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाये। किसानों से अवैध वसूली की शिकायत मिले तो तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
डिप्टी आरएमओ विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद कासगंज में धान क्रय हेतु 18 तथा मक्का हेतु 07 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
---------------
अत्यधिक जल दोहन कर रहे अवैध आर0ओ0 प्लांटों पर कसेगा शिकंजा। हर प्रकार के बोरिंगों पर कराना होगा पंजीकरण।
भूजल अधिनियम 2019 में दिये गये प्रावधान के अन्तर्गत अब हर प्रकार के बोरिंगों का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। एक्ट के अन्तर्गत घरेलू, कृषि एवं औद्योगिक तीन श्रेणियों की बोरिंगों का पंजीकरण किया जायेगा।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि घरेलू एंव कृषि कार्यो की बोरिगों का पंजीकरण निःशुल्क होगा। औद्योगिक उपयोग के लिये की गयी बोंिरगों के लिये रू0 5000 पंजीकरण एवं रू0 5000 अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु शुल्क देना होगा तथा प्रतिदिन जितने पानी का उपयोग किया जायेगा, मात्रा के अनुसार उसका वार्षिक शुल्क पृथक से देय होगा। औद्योगिक उपयोग की बोरिंगों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इनमें बल्क यूजर इन्डस्ट्रियल और निर्माण क्षेत्र के लिये बोरिंग का पंजीकरण कराये बिना भूजल दोहन पर जुर्माना, कारावास या दोनो ही हो सकती है। कृषि एंव घरेलू बोरिंगों के पंजीकरण वेव पोर्टल ॅॅॅण्नचहूकवदसपदमण्पद पर आनलाईन कर सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में अत्यधिक खुल रहे प्लांटों के खिलाफ कडी कार्यवाही की तैयारी हो रही है। भूजल सर्वेक्षण विभाग/लघु सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की टीम ऐसें आर0ओ0 प्लांटों के विरूद्ध जिले भर में संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी शहर में पेयजल की किल्लत की वजह से गली-गली में आर0ओ0 प्लांट खुल गये है, इन प्लांटों पर बडी मात्रा में भूजल दोहन किया किया जा रहा है। बिना पंजीकरण कराये लोग अपने घरों में प्लांट खोलकर पानी की सप्लाई करते है, शहर के अतिरिक्त अब ग्रामीण अंचल में आर0ओ0 प्लांट खुलने लगे है। भूजल की बर्बादी रोकने और प्लांटों को व्यवस्थित करने के लिये इनका पंजीकरण किया जाता है सरकार ने ग्राउण्ड वाटर एक्ट 2019 लागू कर दिया गया है इसके तहत इनका पंजीकरण आवश्यक है लेकिन बिना पंजीकरण के प्लांटस एंव इन्डस्ट्रीज व निर्माण कार्य बल्क यूजर जैसे होटल, हास्पिटल, गाडी धुलाई सेंटर आर0ओ0 प्लांट आादि का संचालन किया जा रहा है। इस मामले में जुर्माना कारावास या दोनो हो सकते है। इन्हंे पंजीकरण/अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। इनका पंजीकरण एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन आनलाईन निमेष मित्रा पोर्टल पर किया जायेगा।
सहायक अभियंता लघु सिंचाई/नोडल जिला भूगर्भ प्रबन्धन परिषद मुकीम मुहम्मद ने बताया कि ग्राउण्ड वाटर एक्ट 2019 के तहत केवल बोरिेंग ही नही बोरिंग करने के लिये प्रयोग की जाने वाली ड्रिलिंग मशीनो का भी पंजीकरण कराना अनिवार्य है, इसके तहत जो भी ड्रिलिंग मशीन है, उसका पंजीकरण कराना होगा। यह मशीन उसी जिले में बोरिंग कर सकेगी जिस जिले में पंजीकरण होगा। ड्रिलिंग ऐजेन्सी का पंजीकरण आनलाईन वेवपोर्टल पर होगा पंजीकरण का शुल्क 5000 रू0 होगा पंजीकरण ड्रिलिंग एजेन्सी को अधिसूचित क्षेत्र तथा भूजल गुणवत्ता के संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य कराने की अनुमति नही होगी। इसकी वैद्यता तीन वर्ष होगी। जनपद कागसंज में शहरी क्षेत्र नगर पालिका एवं विकास खण्ड कासगंज अधिसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, जिसमें उद्योग/कमर्शियल आदि को बोंिरंग कराने पर अधिनियम के अनुसार पूर्ण प्रतिबन्ध है/कृषि एवं घरेलू प्रयोग हेतु प्रतिबन्ध नही है।
------------------
-------------
ईवीएम मशीनों का मॉकपोल आज नगर पालिका कासगंज में।
कासगंज: उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईसीआईएल मेक एम-3 ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की फसर््ट लेविल चैकिंग का कार्य नगर पालिका परिषद कासगंज स्थित वेयर हाउस में इंजीनियरों द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है। रविवार 31 अक्टूबर को ईवीएम मशीनों पर मॉकपोल प्रदर्शित किया जायेगा।
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के जनपदीय अध्यक्ष/मंत्रियों से अनुरोध है कि आप स्वयं अथवा प्रतिनिधि को भेज कर मॉकपोल में भाग लेकर ईवीएम मशीनों की तैयारियों का अवलोकन करने का कष्ट करें।
------------
माटीकला के 18 परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चलित चाक देकर किया लाभांवित।
कासगंज: मा0 सदस्य उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड उ0प्र0 लखनऊ आचार्य महेन्द्र सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से विकास भवन के सभागार में शनिवार को माटीकला के 18 परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क माटीकला टूल किट्स विद्युत चलित चाक वितरित कर लाभांवित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड की माटीकला टूल वितरण रोजगार योजना के अंतर्गत 18 से 55 आयु वर्ग के परम्परागत माटीकला कारीगरों को लाभांवित किया जाता है। तहसील स्तर से चयनित पात्रों की सूची में से जनपद स्तर पर साक्षात्कार के उपरांत चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क माटीकला टूल किट्स वितरण किये जाने का प्राविधान है।
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक सुघर सिंह तथा महावीर, वासुदेव, सुरेश, चन्द्रभान, संतोष, विनोद कुमार, मानपाल, आकाश गोला, रामवीर, जितेन्द्र, श्यामबाबू सहित सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।
----------------
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा हेतु 15 नवम्बर तक करें आवेदन।
कासगंज: प्राचार्य ए0के0गांगुली ने सूचित किया है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय, थराचीथरा जनपद कासगंज में सत्र 2022-23 के लिये पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9 में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021 तक बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।