*प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.10.2021)*
*आगामी त्योहारों पर सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त*
आगामी त्योहारों धनतेरस एवं दीपावली के दृष्टिगत बाजारों में शांति एवं कानून-व्यवस्था तथा जनमानस, व्यापारियों की सुरक्षा को सुदृढ़ रखने के उद्देशय से कल दिनांक 29.10.2021 को जनपद के समस्त कस्बों, बाजारों, प्रमुख चैराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समस्त थानों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी के साथ पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा भी सदर एवं खीरी क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक प्रबंधों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु व्यापारियों के साथ भी गोष्ठी की गई है। सभी सर्राफा बाजारों में समुचित पुलिस प्रबंध किया गया है। त्योहारों के दृष्टिगत समुचित यातायात प्रबंध हेतु स्थान चिन्हित करके बैरीकेडिंग एवं डाइवर्जन की भी व्यवस्था की गई है।