यज्ञ के साथ सात दिवसीय रोगानुसार अनुसार योग शिविर का आज हुआ समापन
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में जिले में चल रहा रोगानुसार योग शिविर का आज रायफल क्लब बदायूँ में यज्ञ के साथ समापन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान मदन पाल सिंह सहपत्नी रहे और यज्ञाचार्य दमाराम वेदपंथी रहे।
दयाराम वेदपथी ने कहा यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है हम सबका जीवन पवित्र हो जाता है। सुबह-सुबह यज्ञ से मन पवित्र और पूरा दिन हम सबका अच्छा व्यतीत होता है आज लोग यज्ञ पद्धित पर पुनः वापस आ रहे हैं यह खुशी की बात है हमारे ऋषि-मुनियों की परंपरा हम फिर अपने घरों में लागू कर रहे हैं।
जिला प्रभारी उपदेश सिंह गुर्जर ने कहा कि इस पूरे शिविर में पंतजजलि योगपीठ हरिद्वार से जुड़े सभी लोगों ने पूर्ण सहयोग किया है। इसमें पंतजजलि महिला समिति, किसान सेवा समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा भारत सोशल मीडिया परिवार सबका विशेष सहयोग रहा है।
कोषाध्यक्ष गिरधारी सिंह राठौर ने सभी लोगों को अपने घरों में यज्ञ करने के लिए प्रेरित किया और सबको यज्ञ पद्धित की सटीक जानकारी दी।
पूरे कार्यक्रम को लगातार सोशल मीडिया पर अपडेटेड करने वाले पंतजजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा नियुक्त बदायूं जनपद के प्रभारी षटवदन शंखधार का भी आभार व्यक्त किया उन्होंने लगातार कार्यक्रम को अपडेट रखने में पूर्णतः सहयोग प्रदान किया |
इस अवसर पर श्रीपाल पाली, ऊषा पाल, गीता,
गिरधारी सिंह राठौर, सुधीर मिश्रा, षटवदन शंखधार, वीरपाल सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, सुरेश पाल सिंह, दयाराम वेदपथी, मनोज चंदेल, हेमचंद्र शर्मा, कुंवर पाल सिंह, राजकुमार, अयोध्या प्रसाद, नरेश पाल गुप्ता, सुमन, रामवीर कटारा, वर्मा, अभय गुप्ता, नीलम , अनुपमा, शांति, रेनु गुप्ता, मीरा, आरपी सक्सेना राजवीर सिंह, पुरषोत्तम सिंह,आवेश पाल, भगवान स्वरूप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट