पीट-पीटकर महिला की हत्या पांच गंभीर घायल
मोहम्मदी(लखीमपुर खीरी)। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगरेठी में देर शाम बच्चों को लेकर हुए मामूली विवाद में मारपीट हो गयी। कुदाल से महिला पर कई बार किये गए। विभा सिंह पत्नी नरवीर की मौके पर मौत हो गई।उनके पुत्र शिवा सिंह, अमन सिंह, भाई शूरवीर सिंह, नरवीर सिंह विवाद के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। शव को कब्जे में लेकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मामले के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी से जानकारी चाही तो बताया अभी तक कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं आया है।तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।