राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।
गंजडुंडवारा
कैनाल रोड स्थित स्वतन्त्रता सैनानी श्यामबाबू वैदिक कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या श्री मती मंजू गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह राठौर ने इनके व्यकितत्व की जानकारी देते हुए बताया कि
वल्लभभाई झावेरभाई पटेल (३१ अक्टूबर १८७५ – १५ दिसंबर १९५०), जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है "प्रमुख"। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया।
मॉडर्न कन्या जूनियर हाईस्कूल में इस अवसर पर छात्राओं ने पेन्टिंग्स बनाई।इस अवसर पर रेखा,रंजना, पूनम, पारुल,शशि, अरविंद बघेल, प्रतीक अग्रवाल, अजय कुमार शाक्य,कृतज्ञ यशोलिया, शिवशंकर गुप्ता, संजय दीक्षित, गौरव ,विवेक गुप्ता, उपस्थित रहे।