गाजियाबाद अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष यामीन मलिक जी महानगर अध्यक्ष एहसान अली जी ने संयुक्त रूप से जिला अधिकारी गाजियाबाद जी को ज्ञापन दिया
* *गाजियाबाद अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष यामीन मलिक जी महानगर अध्यक्ष एहसान अली जी ने संयुक्त रूप से जिला अधिकारी गाजियाबाद जी को ज्ञापन दिया
* जिसमें यामीन मलिक जी ने बताया कि त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय पर राज्य सरकार के संरक्षण में किये जा रहे हमलों को रोकने और दोषियों को सजा देने के संदर्भ में आज हमने गाजियाबाद जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन दिया हे और हमारी मांगे निम्न प्रकार है
पिछले कई दिनों से त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों, मस्जिदों और मजारों पर राज्य की भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त आतंकी संगठनों द्वारा हमले किये जा रहे हैं। कई मस्जिदों में आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं।और राज्य की भाजपा सरकार और पुलिस का रवैया हिंसा को प्रश्रय देने वाला रहा है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल बना हुआ है
1- त्रिपुरा सरकार को निर्देशित करें कि वह अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हिंसा करने वाले संगठनों और लोगों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई करे।
2- हिंसा के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियों को न निभाने, हिंसा को उकसाने व मूक दर्शक बने रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनकी आपराधिक संलिप्तता की विभागीय जाँच कराई जाए।
2- सरकार पीड़ित मुसलमानों को हुए आर्थिक नुकसानों की क्षतिपूर्ति करे।
3- आगजनी की शिकार मस्जिदों और मजारों का सरकार पुनर्निर्माण कराए।
4- सोशल मिडिया पर मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत भरे संदेश प्रसारित करने वाले संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन देने में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस अकबर चौधरी, उत्तर प्रदेश सचिव एडवोकेट अफराहम खान, उत्तर प्रदेश सचिव एवं गाजियाबाद महानगर प्रभारी एडवोकेट शहजाद चौधरी, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष एहसान अली,लोनी नगर अध्यक्ष जमील मलिक,एडवोकेट सैयद आसिम अली,एडवोकेट मोहम्मद फैजल सिद्दीकी, महानगर महासचिव सलमान खान, आसिफ सिद्दीकी, एडवोकेट अब्दुल्ला, एडवोकेट सलमान, समीर भाई, मोहम्मद परवेज खान, आदि अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे