*गांधी लोहिया बैश्य जन जागरण यात्रा का बबेरु में हुआ जोरदार स्वागत*
आज बबेरु विधानसभा पहुँची गांधी लोहिया वैश्य जन जागरण यात्रा का हरदौली में अगुवाई की गई यात्रा नायक महेश गुप्ता जी पूर्व प्रदेश सचिव का स्वागत किया गया साथ ही श्री गुप्ता जी ने श्रीमैरिज हाल कमासिन रोड बबेरु में सभा को संबोधित कर सभी बैश्य समाज के लोगो से अपील कर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनने को कहा और कहा कि इस सरकार में दो रुपये का सामान दस का मिल रहा है महगाई चरम सीमा पर है ब्यापारियों का शोषण हो रहा है बिशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव जी ने कहा कि इस सरकार महगाई के कारण ब्यापार पूरी तरह चौपट है ब्यापारी इस बार अखिलेश यादव जी के साथ है इस दौरान प्रदीप जड़िया देवराज गुप्ता अशोक श्रीवास हनीफ खान अर्चना पटेल लाखन निषाद दिलीप सोनी उर्मिला वर्मा छेदीलाल गुप्ता के के महंत जगन्नाथ गुप्ता नरेंद्र गुप्ता मन्ना नारायण गुप्ता अनूप गुप्ता राहुल गुप्ता ज्ञानप्रकाश गुप्ता सुमित गुप्ता संतोष गुप्ता जयकिशन जैकी शिवभोला गुप्ता रामबाबू गुप्ता ओमनाथ गुप्ता अखिलेश पाल फारुख खान चूरामणि यादव अवनीश श्रीवास्तव विनीत कुशवाहा दयाराम बर्मा अखिलेश खेगर अजीत यादव गुलाम खान अबरार खान ज्ञानसिंह यादव अजय अग्रहरि सहित सैकड़ों ब्यापारी मौजूद रहे
बांदा से सुनील यादव की रिपोर्ट