*सीतापुर समाचार*
*मंत्री जितिन प्रसाद से कोटेदारों ने रखी मांगे*
सीतापुर ऑल इन्डिया फेयर प्राइज़ शॉप डीलर्स फेडरेशन की तरफ से 16 नवम्बर को सीतापुर में होने जा रहे मंडलीय सम्मेलन लखनऊ में केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद से मिलकर कोटेदारो की लंबित पड़ी मांगो को ले कर लंबी चर्चा की व मांगपत्र देकर अपनी बात रखी व 16 नवम्बर के कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण दिया प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह व जिला महासचिव विशाल रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल व सुरेंद्र यादव ब्लाक अध्यछ सिधौली मौजूद रहे