लखनऊ । श्री सिद्वनाथ मंदिर के सामने आज (शनिवार ) राधाकृष्ण मंदिर में विद्युत का कैंप का आयोजन यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र द्वारा किया गया।
*एक मुश्त समाधान योजना*
*राधाकृष्ण मंदिर में लगा विद्युत का कैंप*
लखनऊ । श्री सिद्वनाथ मंदिर के सामने आज (शनिवार ) राधाकृष्ण मंदिर में विद्युत का कैंप का आयोजन यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र द्वारा किया गया।
अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत घरेलू एक किलों वाट पर 100% व दो किलों वाट पर 50% की छुट वही व्यापारियो को इस योजना में दो किलो वाट 100% व दो से पाँच किलो वाट तक 50% की छूट 30 नवम्बर तक चलेगा। इस योजना का लाभ कैंप में आकर उठाये। रविवार को यह कैंप नादान महल उपकेन्द्र पर भी लगाया जायेगा।