सहसवान तहसील में अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति
से किया तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
सहसवान दिनांक 29/10/2021 को तहसील सहसवान के समस्त अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर सर्व सम्मति से तहसीलदार कोर्ट का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया।
ज्ञात हो कि तहसील सहसवान में कार्यरत तहसीलदार शिव कुमार शर्मा जो न्यायलय में कभी भी समय पर नहीं बैठते हैं और न ही मुकद्दमो को सुनते है,जिस कारण अधिवक्ताओं और वादकारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अधिवक्तागण कई घंटो तक न्यायालय मैं बैठकर मुकद्दमो की सुनवाई का इंतजार करते रहते है, लेकिन कई घण्टों की मशक्कत के बाद भी न्यायालय से मिलती है तो सिर्फ तारीख।
इन्ही कारणों को देखते हुए सभी अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में पहुंँचकर तहसीलदार शिव कुमार शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी गलत कार्यप्रणाली व मनमाने रुख के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार कोर्ट का पूर्ण रूप से बहिष्कर किया। इस मौके पर समस्त सीनियर और जूनियर अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
*सहसवान से सन्नी मिश्रा की रिपोर्ट*