*आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत* *भारत व नेपाल राष्ट्र के पुलिस अधिकारीगण एवं एसएसबी की संयुक्त गोष्ठी* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व सकुशल कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 30.11.2021 को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी कैम्प, गौरीफंटा में भारत व नेपाल राष्ट्र के पुलिस अधिकारीगण एवं एसएसबी की संयुक्त परस्पर समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में उपसेनानायक एसएसबी, श्री संजय कुमार यादव; पुलिस उपाधीक्षक, एपीएफ नेपाल, श्री देवराज जोशी; निरीक्षक एपीएफ नेपाल, श्री पुष्प राज शर्मा; निरीक्षक एपीएफ नेपाल, श्री प्रेम बहादुर ठकुल्ला; निरीक्षक एसएसबी, पूनम सुरीन; प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा, श्री धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला; उ0नि0 एपीएफ नेपाल, श्री देबेन्द्र नाथ आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान इंडो-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाकर नियमित रूप से चुस्त व मुस्तैद रूप से चेकिंग कराये जाने, अवैध शराब/अवैध शस्त्रों/नशीले पदार्थ आदि अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने आदि विषयों ...