सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्र नमन समाचार पत्र संवाददाता जितेंद्र तिवारी को सम्मानित किया गया

  मारकुडी घाटी समेत आस दुर्घटना में घायलों को  मदद करने के लिए यातायात सुरक्षा माह समापन के अवसर पर डाला में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी महोदय टी के सिबू,एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा राष्ट्र नमन समाचार पत्र संवाददाता जितेंद्र तिवारी को सम्मानित किया गया।

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर की आलमबाग पुलिस की तत्प्रता से दो चोरो को गया दबोचा।

थाना आलमबाग की पॉलीगान 74 पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार की मुस्तैदी से दो चोरो को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मौके पर ही लिया दबोच । दोनो चोरो को अकेले कांस्टेबल नवीन कुमार ने दबोच कर भेजा आलमबाग कोतवाली  दोनो चोर थाना आलमबाग के श्रम विहार नगर में मोटरसाइकिल चोरी करके रहे थे भाग पॉलिगान 74 पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार ने गस्त के दौरान दोनों को दबोचा  मोटरसाइकिल मालिक को मोटरसाइकिल भी सौंपी । मोटरसाइकिल पाकर वाहन स्वामी ने कमिश्नर डीके ठाकुर की आलमबाग पुलिस टीम का व कांस्टेबल नवीन कुमार की बहादूरी का किया धन्यवाद अदा ।

ब्रेकिंग बुद्धेश्वर पुल पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से बाइक सवार हुआ घायल उल्टी दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस को सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस स्थानीय पुलिस ने किया सराहनीय कार्य घायल युवक को पुलिस जीप में लाद कर ले जाया गया हॉस्पिटल लोगों ने पुलिस की की तारीफ़ उल्टी दिशा से सीएनजी भरा कर लौट रहा था कार चालक बाइक पर सवार थे तीन युवक हुए घायल

 ब्रेकिंग बुद्धेश्वर पुल पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से बाइक सवार हुआ घायल उल्टी दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस को सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस स्थानीय पुलिस ने किया सराहनीय कार्य घायल युवक को पुलिस जीप में लाद कर ले जाया गया हॉस्पिटल लोगों ने पुलिस की की तारीफ़ उल्टी दिशा से सीएनजी भरा कर लौट रहा था कार चालक बाइक पर सवार थे तीन युवक हुए घायल

बीआरसी में कार्यशाला की दी गई जानकारी

 बीआरसी में कार्यशाला की दी गई जानकारी बीआरसी मथेला पर जानकारी देते आत्म प्रकाश पाण्डेय  चंदौली| चहनियां ब्लाक संसाधन केन्द्र सभागार में मंगलवार की दोपहर को अर्ली चाइल्ड केयर एण्ड एजुकेशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया । जिसका उदघाट्न खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने किया । इसमे आंगनबाड़ी कार्यकत्री और शिक्षकों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गयी ।          नोडल अधिकारी आत्म प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक व आंगनबाड़ी अपने दायित्वों का निर्वहन करे । इसमे शिथिलता न बरतें । उनके ऊपर नव प्रवेशी व बाल वाटिका के बच्चो को बिद्यालय में दाखिला से लेकर सरल तरीके से शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी होती है । प्रशिक्षक सचिन सिंह ने कहा कि शिक्षक व आंगनवाड़ी अपने कर्तब्यों से पीछे न हटे । शिक्षा के साथ साथ संस्कार की भी शिक्षा दे । ताकि भारतीय संस्कृति की ज्ञान भी मिले । वर्तमान में बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य सँवारे । जिससे वे एक सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सके । इसके अलावा प्रशिक्षक मनोज गुप्ता ,राम प्रकाश पटेल,एमआरपी हंसराज यादव,दिनेश कुमार वीडियो...

नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गरीबों को ठंड से बचाने की शुरू हुई कवायद

 नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गरीबों को ठंड से बचाने की शुरू हुई कवायद  चन्दौली| चकिया तापमान में लगातार हो रहे गिरावट तथा ठंड को देखते हुए चकिया नगर स्थित रैन बसेरा में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रात्रि विश्राम हेतु आम जनमानस के रुकने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं तथा दरी तोशक, चादर कंबल आदि विभिन्न उपायों द्वारा रात्रि में रुकने वाले आम लोगों को ठंड से बचाने के विभिन्न उपाय किए गए हैं  आपको बता दें कि जनपद स्तर पर रैन बसेरा की शुरुआत के लिए अधिकारियों द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिए जा चुके हैं जिसके अनुपालन में चकिया नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर स्थित रैन बसेरा में विभिन्न उपायों को अमल में लाकर गरीबों को ठंड से बचाने की कवायद शुरू हो गई है जिससे कि गरीबों असहाय आगंतुकों को बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके  वही इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मैं ही लाल गौतम से बात करने पर उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर रेन बसेरा कार्यक्रम के तहत आम जनमानस को बढ़ती हुई ठंड से बचाने के विभिन्न उपाय पूरे कर लिए गए हैं तथा इच्छुक आम नागरिक शासन द्वारा संचालि...

बकरी पालन योजना के अंतर्गत 45000 रुपए की योजना का शुभारंभ

 बकरी पालन योजना के अंतर्गत 45000 रुपए की योजना का शुभारंभ बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अरुण कुमार जादौन ने अवगत कराया है कि पशुपालन विभाग में बकरी पालन योजना के अंतर्गत 45000 रुपए की योजना का शुभारंभ हुआ है। इसके अंतर्गत लाभार्थी को 10 प्रतिशत स्वयं के अंश के रूप में बैंक में अपने खाते में जमा करना होगा। 4500 रुपए बैंक के खाते में जमा कर यह शपथ पत्र भी देना होगा कि मैं इस योजना को कम से कम 3 साल तक चलाउंगा। अब शेष धनराशि 40500 रुपए लाभार्थी के खाते में विभाग द्वारा जमा किए जाएंगे पूरी धनराशि से लाभार्थी  10 बकरी एक बकरा क्रय कर सकेंगे साथ ही उनका बीमा भी कराया जाएगा। इस योजना के लिए गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारक, विधवा महिलाएं, निर्धन दुर्बल निर्बल व्यक्ति जो बकरी पालन में रुचि रखते हैं पात्र होंगे, लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदनकर्ता 10 दिसंबर तक आवेदन प्रत्येक दशा ...

सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को धान की कटाई एवं घर की जिम्मेदारियों से मुक्त कर विद्यालय भेजें।

 सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को धान की कटाई एवं घर की जिम्मेदारियों से मुक्त कर विद्यालय भेजें।  शिक्षित बच्चे, समुन्नत समाज। अच्छी शिक्षा है, हर बच्चे का अधिकार।।  *आइए हम सब अपना कर्तव्य निभाएं। बच्चों को अपने स्कूल ले जाएं।। ✌️✌️*  अंजू गुप्ता,  प्रधानाध्यापिका,  प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा-प्रथम,  ब्लाक-महुआ जिला-बांदा

*विधायक व एसएसपी ने पुलिस चौकी का उद्घाटन किया*

 *विधायक व एसएसपी ने पुलिस चौकी का उद्घाटन किया* रूदौली-जिले के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर गोमती तीरे स्थित सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम पर नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन मंगलवार को विधायक रामचंद्र यादव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। अंत में मां गोमती की आरती उतारी गई। उद्घाटन समारोह में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए यह कामाख्या धाम की नवनिर्मित पुलिस चौकी मुफीद साबित होगी। चूंकि यह अमेठी जिले की सीमा है, जहां अब तक पुलिस सुरक्षा का साधन नहीं था। अब चौकी बनने से पुलिस की बिजविलटी बढ़ेगी। इससे अपराध कम होगा ही है, साथ आमजन को दूरी से भी निजात मिलेगी। विधायक बोले, कामाख्या धाम को सुसज्जित व विकसित करने का कार्य निरंतर चल रहा है। रोजाना शाम को आरती भी होती है, जो धाम की शोभा बढ़ाती है। विधायक ने इस पुलिस चौकी की स्थापना के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व निवर्तमान थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव का आभार जताया। विधायक यादव के इस मांग पर की यहां चौकी की पुलिस के लिए सरकारी जीप की व्यवस्था जरूरी है। इस पर एसएसपी मे मुहर लगाई...

जनपद में पांच दिसंबर को परिणय सूत्र बंधन में बधेंगे 475 जोड़े, ब्लॉक स्तर पर होगा सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम

 जनपद में पांच दिसंबर को परिणय सूत्र बंधन में बधेंगे 475 जोड़े, ब्लॉक स्तर पर होगा सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम   बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पांच दिसंबर को जिले के सभी ब्लॉकों में समारोह आयोजित किए जाएंगे। शासन स्तर से इसके लिए जिले में कुल 7 सौ जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य तय किया है। जिसमें से 225 की शादी हो चुकी है। शेष 475 जोड़ों की शादी निर्धारित तिथि पर कराई जाएगी। जिसकी तैयारी समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है।  समाज कल्याण विभाग नगरीय निकय व ब्लाक स्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित ब्लाक व नगरीय निकाय में आवेदन कर सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि कोरोना के चलते सामूहिक विवाद समारोह बंद चल रहे थे। अब शासन स्तर से फिर से इसकी शुरुआत हो गई है। जिले में सात सौ शादियां कराने का लक्ष्य मिला था। जिसमें 225 की लाभार्थियों की शादी करा दी गई है। अब शेष बचे 475 की शादी कराई जाएगी। बताया कि पांच दिसंबर को पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह के आयोजन होने जा रहे हैं। जिले में भी इसको ...

जर्जर सड़क और गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 जर्जर सड़क और गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन संक्रामक रोग फैलने की आशंका से भयभीत हैं ग्रामीण बदायूँ/उत्तर प्रदेश बिल्सी : कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव परौली में जर्जर सड़क और गंदगी के कारण यहां ग्रामीण काफी दुखी है। जिसको लेकर आज मंगलवार को ग्रामीणों ने हाइवे पर एकत्रित होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गांव के लोगों ने बताया कि चुनाव के दौरान राजनैतिक पार्टियों के नेता गांव के विकास को लेकर लंबे चौड़े वायदे करते है और चुनाव में जीतने के बाद गांव की जनता की ओर मुड़कर तक नहीं देखते है। यहीं कारण गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाते है। गांव के शराब की दुकान के सामने गली में लोग आज भी ठोकरें खाने को मजबूर है। गांव के प्रधान इसकी एक बार भी मरम्मत नहीं कराई है। जिसके कारण उक्त गली में हमेशा जल भराव की समस्या बनी रहती है। दूषित जलभराव और कीचढ़ के कारण लोगों को इधर से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं हमेशा संक्रामक रोगों के फैलने की पूरी आंशका बनी हुई है। इस समस्या को लेकर कई ब...

बाँदा:-विगत दिनों मिले नरमुंड की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा

 बाँदा:-विगत दिनों मिले नरमुंड की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा  दो अभियुक्तों को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार पुरानी दुश्मनी के चलते की गई थी हत्या  मामला देहात कोतवाली अंतर्गत का  बाइट- श्री  निवास  मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक बांदा.

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सम्भल के द्वारा किसान ट्रैक्टर रैली पावंसा से बहजोई तक निकाली गयी

 भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सम्भल के द्वारा किसान ट्रैक्टर रैली पावंसा से बहजोई तक निकाली गयी जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सेहरावत ने कहा कि मोदी योगी सरकार ने सदैव किसानों के हितों के लिए कार्य किया है किसानों की सिचाई के लिए अलग फीडर बनवाकर दिन में बिजली की आपूति सुनिश्चित गन्ना किसानो का लम्बित भुगतान कराया जिला प्रभारी राजा वर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारो ने जानबूझकर कर सम्भल जिले के व्लाको को डार्क जोन बना कर किसानो को ट्यूबवेल के पानी से बचित रखा योगी सरकार ने पुरे प्रदेश में डार्क जोन से मुक्त कर पूरे प्रदेश में किसानो को सस्ता पानी उपलब्ध कराया जिलाध्यक्ष ओमबीर खडगवंशी ने सम्भल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो मे भाजपा को जिताने का आवाह्न किया किसान मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने असमोली विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होकर भाजपा को जितने का आवाह्न किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने की  असके बाद पवासा से बहजोई तक बिशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई!...

बहुजन समाज पार्टी की जोन स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन

 बहुजन समाज पार्टी की जोन स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : सहसवान विधानसभा जोन न० 1 सहसवान की समीक्षा बैठक का आयोजन बसपा के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम की अध्यक्षता किया गया जिसमें मुख्य सेक्टर प्रभारी रामप्रकाश त्यागी व पूर्व विधायक व सहसवान विधानसभा प्रभारी/प्रत्याशी हाजी मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन, मुनीश पण्डित (जिला संगठन मंत्री), जिलामहासचिव नीरज दिवाकर, जिलासचिव कप्तान सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नेत्रपाल सागर महासचिव सोनू पाल, कोषाध्यक्ष महिपाल कश्यप, नगर अध्यक्ष अजहर अंसारी, जिला संयोजक वीवीएफ कारन सिंह, विधानसभा कोषाध्यक्ष सलमान अल्वी, युवा नेता प्रभात कुमार आजाद व अन्य लोग मौजूद रहे। बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक 30 /11 2021 दिन मंगलवार को समाजवादी व्यापार सभा सोनभद्र के नेतृत्व में आगामी 5 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले व्यापारी महाकुंभ सम्मेलन को लेकर बैठक की गई

 आज दिनांक 30 /11 2021 दिन मंगलवार को समाजवादी व्यापार सभा सोनभद्र के नेतृत्व में आगामी 5 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले व्यापारी महाकुंभ सम्मेलन को लेकर बैठक की गई   जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष ,पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल जी मुख्य अतिथि थे यह बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रहरी काजु  की अध्यक्षता में हुई संचालन जिलामहासचिव अरुण वर्मा जी ने किया व्यापारी महाकुंभ सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगो के सम्मलित होने पर चर्चा हुई और ज्यादा से ज्यादा व्यापरियों को संगठन से जोड़ने पर चर्चा हुई इस औसर पर जिला उपाध्यक्ष दीपक उमर, लक्ष्मी जायसवाल ,जिलासचिव दीना अग्रवाल ,विधानसभा अध्यक्ष घोरावल जय प्रकाश चौबे, विधानसभा अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज नीरज विश्वकर्मा, महासचीव घोरावल मनीष अग्रहरी ,अखिलेश वर्मा ,मोहम्मद असलम ,प्रिंस लोग मौके पर उपस्थित रहे

श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली

 श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली रामनगर बाराबंकी प्रकरण रामनगर तहसील के स्थित ग्राम पंचायत बडनपुर का है जहां पर श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से कुछ दलालों के द्वारा अवैध रूप से 100 से ₹200 तक वसूले जा रहे हैं तथा कई योजनाओं को दिलाने का झांसा दिया जा रहा है इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने उनको कोई जानकारी ना होने की बात कही तथा हमारे संवाददाता के द्वारा ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों से भी संपर्क किये जाने पर पता चला कि  उनके द्वारा श्रम कार्ड बनवाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और ना ही किसी एजेंसी को अर्थराइज किया गया है लेकिन क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीणों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर ठगी का शिकार किया जा रहा है और लगातार उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं तथा समस्त अधिकारियों के द्वारा यही कहा जा रहा है कि उनको प्रकरण की जानकारी नहीं है क्षेत्र में इस तरह के कारनामों से सरकार की लगातार छवि खराब की जा रही है आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

*“यातायात माह नवम्बर 2021” के समापन समारोह के अवसर पर “यातायात जागरुकता रैली” का आयोजन*

*“यातायात माह नवम्बर 2021” के समापन समारोह के अवसर पर “यातायात जागरुकता रैली” का आयोजन*     पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में “यातायात माह नवम्बर 2021” के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। “सड़क सुरक्षा यातायात माह” दिनांक 01.11.2021 को प्रारंभ हुआ, जिसका समापन समारोह आज दिनांक 30.11.2021 को पुलिस लाइन खीरी में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें धर्म सभा इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट 250 छात्र-छात्राओं ने बैंड-बाजा के साथ प्रतिभाग किया गया।, जिसके अंतर्गत “यातायात जागरूकता अभियान रैली” को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया। जागरुकता रैली लोहिया भवन,विलोबी हॉल,हमदर्द सदर चौराहा व जिला अस्पताल से होते हुए पुलिस लाइन पहुंच कर संपन्न हुई। जिसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक खीरी,श्री अरुण कुमार सिंह; क्षेत्राधिका...

*आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत* *भारत व नेपाल राष्ट्र के पुलिस अधिकारीगण एवं एसएसबी की संयुक्त गोष्ठी*

*आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत*  *भारत व नेपाल राष्ट्र के पुलिस अधिकारीगण एवं एसएसबी की संयुक्त गोष्ठी* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व सकुशल कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 30.11.2021 को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी कैम्प, गौरीफंटा में भारत व नेपाल राष्ट्र के पुलिस अधिकारीगण एवं एसएसबी की संयुक्त परस्पर समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में उपसेनानायक एसएसबी, श्री संजय कुमार यादव; पुलिस उपाधीक्षक, एपीएफ नेपाल, श्री देवराज जोशी; निरीक्षक एपीएफ नेपाल, श्री पुष्प राज शर्मा; निरीक्षक एपीएफ नेपाल, श्री प्रेम बहादुर ठकुल्ला; निरीक्षक एसएसबी, पूनम सुरीन; प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा, श्री धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला; उ0नि0 एपीएफ नेपाल, श्री देबेन्द्र नाथ आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान इंडो-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाकर नियमित रूप से चुस्त व मुस्तैद रूप से चेकिंग कराये जाने, अवैध शराब/अवैध शस्त्रों/नशीले पदार्थ आदि अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने आदि विषयों ...

*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन की कमी से होने वाले परिणामों के बारे में जागरुक किया गया* आज दिनांक 30.11.2021 को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन की कमी से होने वाले परिणामों के बारे में जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं एवं किशोरियों को बताया गया कि आयरन हमारे शरीर के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण एलिमेंट है। बॉडी में आयरन की कमी से कई तरह की बीमारियों हो जाने का खतरा उत्पन्न हो जाता है। दुनियाभर के लोगों में आयरन की उपयोगिता की जानकारी बढ़ाने के लिए हर साल 26 नवम्बर को वर्ल्ड आयरन डे के रुप में मनाया जाता है। आयरन की कमी के चलते जिस बीमारी का असर दुनियाभर में व्यापक रुप से देखने को मिलता है, वह है एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी होना। आयरन की कमी होने पर शरीर में सामान्य लक्षण देखने को मिलते है, जैसे-बहुत जल्दी थक जाना और हर समय थकान बने रहना, सामान रखकर भूल जाना यानी यादाश्त कमजोर होना, नाखून बहुत पतले हो जाना व बाल बहुत अधिक मात्रा में झड़ना शरीर में आयरन की कमी के लक्षण है। आयरन की कमी को दूर करने के लिए आयरन युक्त फलों के रस एवं सब्जियों के सेवन करने के संबंध में जागरुक किया गया।

*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन की कमी से होने वाले परिणामों के बारे में जागरुक किया गया* आज दिनांक 30.11.2021 को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन की कमी से होने वाले परिणामों के बारे में जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं एवं किशोरियों को बताया गया कि आयरन हमारे शरीर के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण एलिमेंट है। बॉडी में आयरन की कमी से कई तरह की बीमारियों हो जाने का खतरा उत्पन्न हो जाता है। दुनियाभर के लोगों में आयरन की उपयोगिता की जानकारी बढ़ाने के लिए हर साल 26 नवम्बर को वर्ल्ड आयरन डे के रुप में मनाया जाता है। आयरन की कमी के चलते जिस बीमारी का असर दुनियाभर में व्यापक रुप से देखने को मिलता है, वह है एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी होना। आयरन की कमी होने पर शरीर में सामान्य लक्षण देखने को मिलते है, जैसे-बहुत जल्दी थक जाना और हर समय थकान बने रहना, सामान रखकर भूल जाना यानी याद...

यातायात जागरूकता अभियान 2021 में एंबुलेंस कर्मचारियों को सम्मानित करते डीएम एसपी एवं एस ओ

 यातायात जागरूकता अभियान 2021 में एंबुलेंस कर्मचारियों को सम्मानित करते डीएम एसपी एवं  एस ओ जिला सोनभद्र जितेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

टीम यामीन मलिक अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गांव गांव देहात बाजार हर जगह पहुंचा रहे हैं कांग्रेस की प्रतिज्ञा को

 टीम यामीन मलिक अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गांव गांव देहात बाजार हर जगह पहुंचा रहे हैं कांग्रेस की प्रतिज्ञा को   लेकर लोनी में सबसे तेज चल रहा है प्रचार पार्टी के वचनों को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक जिसमें यामीन मलिक जी की पूरी टीम की भागीदारी है ब्लॉक अध्यक्ष महबूब चौधरी जी और उनकी पूरी टीम उपाध्यक्ष खालिद खान जी और सभी कर रहे है सहयोग

*कपिल शर्मा बने खालसा हेल्प इंटरनेशनल के मेंबर*

 *कपिल शर्मा बने खालसा हेल्प इंटरनेशनल के मेंबर*  इंदिरापुरम गुरुद्वारा की तरफ से कपिल शर्मा को खालसा हेल्प इंटरनेशनल का मेंबर बनाया गया  गुरप्रीत रम्मी जीने कपिल शर्मा को हार्दिक बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी सभी खालसा हेल्प इंटरनेशनल के मेंबर एवं कार्यकर्ताओं ने कपिल शर्मा जी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें यही मनोकामना ओं के साथ कपिल शर्मा को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

पेड़ पौधों में भी जीवन है, पर्यावरण को बचाएं

 पेड़ पौधों में भी जीवन है, पर्यावरण को बचाएं  ऐसा बताने वाले बसु का मनाया गया जन्मदिन। गंजडुंडवारा नगर के कैनाल रोड स्थित हरनारायन इण्टर कालेज  में डॉ जगदीश चंद्र बसु के जन्मदिन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार ने की अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह राठौर ने बताया कि आज भारत के बनस्पति विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ जगदीश चंद्र बसु का जन्मदिन है। डॉ॰ (सर) जगदीश चन्द्र बसु भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे जिन्हें भौतिकी, जीवविज्ञान, वनस्पतिविज्ञान तथा पुरातत्व का गहरा ज्ञान था।वे पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया। वनस्पति विज्ञान में उन्होनें कई महत्त्वपूर्ण खोजें की। साथ ही वे भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्त्ता थे। वे भारत के पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने एक पेड़ पौधों में भी जीवन है, पर्यावरण को बचाएं  ऐसा बताने वाले बसु का मनाया गया जन्मदिन। गंजडुंडवारा नगर के कैनाल रोड स्थित हरनारायन इण्टर कालेज  में डॉ जगदीश चंद्र बसु के जन्मदिन पर एक गोष्ठी का...

*जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश-*

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक-30.11.2021* *जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश-* ➡ आज दिनांक 30.11.2021 को जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला कारागार स्थित बैरकों, भोजनालय, अस्पताल, व परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में बन्दियों को जागरूक किया गया एवं परिसर में साफ- सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।  जेल परिसर के अंदर संदिग्ध/प्रतिबंधित वस्तु न जाने एवं सतर्कता रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

*थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य के रहने वाले गुमशुदा व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलाया गया।*

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 30.11.2021* *थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य के रहने वाले गुमशुदा व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलाया गया।*                            दिनांक 28.11.2021 को थाना लोनीकटरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि त्रिवेदीगंज रेलवे स्टेशन के पास एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है, उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक मौके पर पहुँचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सी0एच0सी0 अस्पताल त्रिवेदीगंज ले जाया गया जहाँ से डाक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय बाराबंकी रेफर कर दिया गया। उपचार के उपरान्त घायल व्यक्ति द्वारा अपना नाम सौरभ दत्ता पुत्र शंकर दत्ता (उम्र  करीब 26 वर्ष) निवासी छोटा कंठलिया शिवली, तेलेनी पारा राज्य पश्चिम बंगाल बताया गया। थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा सौरभ दत्ता के परिजनों से सम्पर्क किया गया। सूचना प्राप्त होते ही सौरभ दत्ता उपरोक्त के परिजन आज दिनांक 30.11.2021 को थाना लोनीकटरा पर आये। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सौरभ दत्ता उपरोक्त को उसके बहनोई सोमन...

आज दिनांक-30.11.2021 को पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या श्री कविन्द्र प्रताप सिंह महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में यातायात माह नवम्बर 2021 का समापन किया गया ।

 *प्रेसनोट* *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 30.11.2021*            आज दिनांक-30.11.2021 को पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या श्री कविन्द्र प्रताप सिंह महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में यातायात माह नवम्बर 2021 का समापन किया गया ।            पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या श्री कविन्द्र प्रताप सिंह महोदय द्वारा उपस्थित बच्चों तथा व्यक्तियों को दुर्घटना के सम्बन्ध में सचेत रहने एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु बताया गया । सांई इन्टर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम आये तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया व जनपद बाराबंकी में यातायात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी बाराबंकी व  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी तथा शासन व प्रशासन के अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।     आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट

विषय- *एक ही सपना, एक ही काज* *बुन्देलखंड राज्य, बुन्देलखंड राज्य* के नारे के साथ सौपा गया बुन्देलखंड राज्य शीघ्र बनाये जाने का ज्ञापन।

विषय- *एक ही सपना, एक ही काज* *बुन्देलखंड राज्य, बुन्देलखंड राज्य* के नारे के साथ सौपा गया बुन्देलखंड राज्य शीघ्र बनाये जाने का ज्ञापन।              बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में बुन्देलीयोद्धाओं ने राज्य निर्माण की वादा खिलाफी के विरोध में हाथ मे काले झंडे लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण कराये जाने के लिए आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्य बनवाना  चाहता है।          गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह साढे 7 साल पूरे हो गए है।            उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन,  हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्दे...

कांग्रेस की अपील दो दिसंबर को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को ऐतिहासिक बनाएंगे

 कांग्रेस की अपील दो दिसंबर को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को ऐतिहासिक बनाएंगे बदायूँ/उत्तर प्रदेश बदायूँ : जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं राजस्थान के प्रभारी शमीम अल्वी मौजूद रहे। सोमवार को हुई बैठक में बोलते हुए शमीम अल्वी ने कहा कि दो दिसंबर को मुरादाबाद प्रतिज्ञा रैली होने जा रही है। इस रैली को ऐतिहासिक बनाना है।  उन्होंने कहा की क्राइम का ग्राफ लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है आप और हम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।  इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह ने कहा कि जनपद बदायूँ से बड़ी तादात में लोग इस प्रतिज्ञा रैली में पहुंचेंगे इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस मौके पर वफ़ाती मियां, प्रदेश सचिव जाबिर जैदी इकरार, अली सलीम, हाजी ताहिर उद्दीन, डॉक्टर सुशीला कोरी मरगूब खान डॉ राम रतन पटेल सोहनपाल साहू, महिला की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह, अजय सैनी विशेष कठेरिया बदरे आलम सोनिया गांधी बिग्रेड के अध्यक्ष जमाल ...

सूचना प्रोद्योगिकी बिभाग उत्तर प्रदेश मंत्री श्री अजीत सिंह पाल का क्षेत्रीय भृमण।

 बाबई /जालौन  सूचना प्रोद्योगिकी बिभाग उत्तर प्रदेश मंत्री श्री अजीत सिंह पाल का क्षेत्रीय भृमण। कालपी तहसील के ग्राम पंचायत बाबई में प्रदेश मंत्री अजीत सिंह पाल गांव की जनता से हुए रूबरू गांव की जनता से की बातचीत और भाजपा सरकार और मोदी जी की उपलब्धियां बताई। मंत्री जी ने किसानों के हित की बात भी की और किसान भाइयों को सरकार के द्वारा दिये जा रहे लाभ को भी गिनाया। मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है। और आने बाले समय मे भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में बढ़चढ़ कर विकास कार्य करेगी। राष्ट्र नमन समाचार से व्यूरो चीफ  विजय करन गौतम  जनपद जालौन

यातायात माह का समापन समारोह प्रशासन ने बड़े धूमधाम से मनाया

 यातायात माह का समापन समारोह प्रशासन ने बड़े धूमधाम से मनाया  एनसीसी कैडेट्स तथा विभिन्न विद्यालयो की मार्च पास्ट पूरे शहर में निकली जिसमें लोगों को यातायात के प्रति जागृत किया गया जिसमें गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का प्रयोग और यातायात के विभिन्न संकेतों को बताकर जनता को जागरूक किया गया

बागै नदी की मऊ ब खदान मे पृतिबन्धित मशीनों से अबैध खनन की मार

 बागै नदी की मऊ ब खदान मे पृतिबन्धित मशीनों से अबैध खनन की मार बुन्देलखण्ड के जनपद चित्र कूट में इन दिनों अबैध खनन जोरो पर है, बात करे चित्र कूट जनपद के अन्तर्गत मऊ ब बालू खदान जो ति्पाठी कान्टृक्शन के नाम चल रही है यहाँ पर पृतिबन्धित पोकलैन्ड मशीनों से बेधड़क खनन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बागै नदी के ए साइड यानी बांदा साइड से अबैध टै्क्टरो से बिना रवन्ना के ओवरलोड बालू निकाल रहे हैं बुन्देलखण्ड के चित्र कूट और बांदा में बालू माफिया नदियों पर लूट मचाये है, जन सभाओं में सिचाई जल परियोजना का लोकार्पण करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पृधान मंत्री नरेंद्र मोदी इन पर्यावरण भक्षको पर लगाम कैसे लगायेंगे तब जबकि पृशासन की रहनुमाई में बागै नदी पर बलात अबैध खनन कर रहे हैं यह मामला चित्र कूट जनपद के बागै नदी मऊ ब खदान का है यहाँ पर आधा दर्जन पोकलैन्ड मशीनों से अबैध खनन हो रहा है खनिज लीज डीड की शर्तो का उल्लंघन करते हुए खदान संचालक खनिज एक्ट 1963 की उपधारा 41 ज व पृदूषण नियंत्रण बोर्ड के जल वायु सहमति एन ओ सी की बखिया उधेड रहे हैं गाँव धूल गुब्बार से तरबतर है और खनिज न्यास फाउंडे...

एक डॉक्टर ऐसा भी जिसके अंदर मानवता जिंदा है

 यूपी गेट पर एक्सीडेंट हो गया था और लोग वहां पर फोटो खींच रहे थे उसी वक्त एनडीआरएफ के डॉक्टर अमित मुरारी सीएमओ (सीनियर ग्रेड ) एनडीआरएफ हेड क्वार्टर दिल्ली ड्यूटी से वापस आ रहे थे उन्होंने देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी से फर्स्ट एड बॉक्स निकालकर उस पेशेंट को इंजेक्शन देकर उसकी ब्लडिंग को कंट्रोल किया और उसकी जान बचा कर उसको हॉस्पिटलाइज किया....

देश की प्रसिद्ध आइवीएफ संस्थान की श्रृंखला सीड्स ऑफ इनोसेंस अत्याधुनिक मेडिकल जेनेटिक्स व फीटल मेडिसिन की उन्नत चिकित्सा सुविधा के साथ अब यशोदा अस्पताल नेहरू नगर ग़ाज़ियाबाद में उप्लब्ध।

 देश की प्रसिद्ध आइवीएफ संस्थान की श्रृंखला सीड्स ऑफ इनोसेंस अत्याधुनिक मेडिकल जेनेटिक्स व फीटल मेडिसिन की उन्नत चिकित्सा सुविधा के साथ अब यशोदा अस्पताल नेहरू नगर ग़ाज़ियाबाद में उप्लब्ध। उत्तर भारत की जानी मानी ईवीएफ और सरोगेसी सेंटर की लीडिंग चेन 'सीड्स ऑफ इनोसेंस' ने उत्तर प्रदेश में न केवल आईवीएफ बल्कि मेडिकल जेनेटिक्स (चिकित्सा आनुवंशिकी) और एम्ब्र्योलॉजी (भ्रूण चिकित्सा) सहित अत्याधुनिक इलाज और डायग्नोस्टिक फैसिलिटी वाला सबसे अनोखा फर्टिलिटी क्लीनिक का उद्घाटन किया  •      सीड्स ऑफ इनोसेंस दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश का पहला आईवीएफ और फर्टिलिटी सेंटर बन गया है, जिसमें इन-हाउस एम्ब्र्योलॉजी (भ्रूण चिकित्सा) और मेडिकल जेनेटिक्स (चिकित्सा आनुवंशिकी) डिपार्टमेंट है गाज़ियाबाद के नेहरु नगर में स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, प्रमुख चिकित्सा सुविधा तथा एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचे) और अत्यधिक अनुभवी एम्ब्र्योलॉजी (भ्रूण चिकित्सा) विशेषज्ञों सहित डाक्टरों की मल्टीस्पेशिलिटी टीम से पूर्ण  है। इस सेंटर की स्थापना देश की जानी मानी , दूरदर्शी और ...

अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल की एक साहित्यिक परिचर्चा 28 नवंबर 2021 को रात्रि में फैज गर्ल्स इंटर कॉलेज सराय तरीन में आयोजित की गई जिसका शीर्षक एक शाम अहमद हसनैन के नाम था।

 संभल से संवाददाता हरज्ञान सिंह यादव अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल की एक साहित्यिक परिचर्चा 28 नवंबर 2021 को रात्रि में फैज गर्ल्स इंटर कॉलेज सराय तरीन में आयोजित की गई जिसका शीर्षक एक शाम अहमद हसनैन के नाम था।   प्रोग्राम में कारी अहमद रजा ने तिलावते कलाम ए पाक की और तनवीर संभली ने नाते पाक प्रस्तुत की। सर्वप्रथम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आबिद हुसैन हैदरी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हर महीने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी उर्दू भाषा एवं साहित्य से जुड़ सके। उन्होंने बताया कि संभल में अल्लामा इकबाल फाउंडेशन की ओर से उनकी पैदाइश के मौके पर एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था अब हर महीने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज का प्रोग्राम उसी सिलसिले का पहला प्रोग्राम है। प्रोग्राम में एमजीएम कॉलेज के उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर रियाज अनवर ने श्री अहमद हसनैन के नावेल अंधेरों के मुसाफिर पर चर्चा करते हुए बताया कि फिक्शन सिर्फ किस्से कहानी का नाम नहीं है बल्कि इसमें हकीकत के अंदर झांकती हुई उस तस्वीर को भी पेश करना है जो समाज के ज्वलंत मुद्दे होते ह...

आज दिनांक 29 नवम्बर 2021 को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर ब्लाक सिरौलीगौसपुर के बदोसराय जनता इण्टर कालेज में बूथ कमेटी के अध्यक्षों और उनके सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई।

 आज दिनांक 29 नवम्बर 2021 को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर ब्लाक सिरौलीगौसपुर के बदोसराय जनता इण्टर कालेज में बूथ कमेटी के अध्यक्षों और उनके सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई।  यह बैठक सपा उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू के कुशल संचालन में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और सदस्य अरविंद सिंह गोप बनकर कार्य करे तभी सम्भव हो पाएगा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।जब उत्तर प्रदेश में किसान का बेटा मुख्यमंत्री होता है तभी विकास की गंगा बहती है,और हर गरीब, बेसहारा, अशहाय व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आती है।हमारा बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ की हड्डी है बूथ कमेटी जिसकी मजबूत होगी वही बड़ा नेता होगा बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी ने यह अभियान चलाया है कि गांव गांव समाजवादी पार्टी का झंडा लहराए।और 2022 में सपा की सरकार बनेगी और ...

बाबई /जालौन सूचना प्रोद्योगिकी बिभाग उत्तर प्रदेश मंत्री श्री अजीत सिंह पाल का क्षेत्रीय भृमण।

 बाबई /जालौन  सूचना प्रोद्योगिकी बिभाग उत्तर प्रदेश मंत्री श्री अजीत सिंह पाल का क्षेत्रीय भृमण। कालपी तहसील के ग्राम पंचायत बाबई में प्रदेश मंत्री अजीत सिंह पाल गांव की जनता से हुए रूबरू गांव की जनता से की बातचीत और भाजपा सरकार और मोदी जी की उपलब्धियां बताई। मंत्री जी ने किसानों के हित की बात भी की और किसान भाइयों को सरकार के द्वारा दिये जा रहे लाभ को भी गिनाया। मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है। और आने बाले समय मे भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में बढ़चढ़ कर विकास कार्य करेगी। राष्ट्र नमन समाचार से व्यूरो चीफ  विजय करन गौतम  जनपद जालौन

*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, छेड़छाड़ के मामले में 01 वांछित अभियुक्त सहित 05 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.11.2021* *थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, छेड़छाड़ के मामले में 01 वांछित अभियुक्त सहित 05 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहा अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.11.2021 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 473/2021 धारा 354(क) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट, थाना धौरहरा, खीरी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमलेश पुत्र इतवारी को गिरफ्तार किया गया इसके अतिरिक्त विभिन्न अभियोगों से सम्बंधित 05 नफर वारंटियों 1.बालगोविन्द पुत्र बेचेलाल 2.प्रदीप पुत्र रंगीलाल 3.शकील पुत्र यासीन 4.वेदप्रकाश पुत्र रामनरेश 5.राकेश कुमार पुत्र रामनरेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार, खीरी भेजा जा रहा है।  *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-* 1-कमलेश पुत्र इतवारी गौतम नि0 ग्...

*थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त फतेह सिंह व गुरविन्दर सिंह को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.11.2021* *थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त फतेह सिंह व गुरविन्दर सिंह को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहा अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.11.2021 को थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 234/21 धारा 323/307/504 भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बंधित 02 नफर वांछित अभियुक्त फतेह सिंह व गुरविन्दर सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-* 1. फतेह सिंह पुत्र जागीर सिहं नि0 टडवां बसंतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच  2. गुरविन्दर सिंह पुत्र फतेह सिंह नि0 टडवां बसंतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच

जागरूकता एवं चेकिंग अभियान आरंभ

*“यातायात माह नवम्बर 2021” के अन्तर्गत जागरूकता एवं चेकिंग अभियान * पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में “यातायात माह नवम्बर 2021” के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 29.11.2021 को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सहायक संभागीय अधिकारी,श्री रमेश कुमार चौबे व प्रभारी यातायात खीरी, निर्मलजीत यादव द्वारा द्वारा संयुक्त रुप से जागरूकता अभियान के अंतर्गत इंडेन बॉटलिंग प्लांट जनपद खीरी में करीब 100 चालक/परिचालक को पैम्पलेट देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान चालक/परिचालकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। इसी क्रम में बताया गया कि इंडियन ऑय...

29 नवम्बर, 2021 01 दिसम्बर से सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं चावल के अतिरिक्त खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक तथा दाल/चना भी मिलेगा निःशुल्क।

 29 नवम्बर, 2021 01 दिसम्बर से सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं चावल के अतिरिक्त खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक तथा दाल/चना भी मिलेगा निःशुल्क। कासगंज: अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अत्यांवश्यक बैठक आहूत की गयी । बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देशो के अनुरूप 01 दिसम्बर से सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं चावल के अतिरिक्त खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक तथा दाल/चना भी निःशुल्क वितरित कराया जायेगा।       बैठक में उक्त वितरण व्यवस्था को लेकर फुल प्रूफ प्लान बनाया गया। बताया कि राशन स्टॉक सत्यापन हेतु त्रिस्तरीय जॉच की जायेगी। स्टॉक सत्यापन व वितरण हेतु अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। राशन का वितरण एन0एफ0एस0ए0 के अर्न्तगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में आच्छादित जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को माह दिसम्बर, 2021 से ई-पॉश मशीन के माध्यम से पर्ची उपलब्ध कराते हुये किया जायेगा।      उक्त के अंतर्गत अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति राशनकार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूॅ व 15 क...

अंतर्राष्ट्रीय महिल हिंसा विरोध अभियान चलाया गया

 अंतर्राष्ट्रीय महिल हिंसा विरोध अभियान चलाया गया  चन्दौली| नौगढ़ के ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को लालतापुर में बच्चों के साथ जेंडर आधारित भेदभाव एवं महिला हिंसा पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से महिला हिंसा एवं जेंडर आधारित भेदभाव पर चर्चा की गई इस दौरान बच्चों को यह महसूस कराया गया कि किस तरह से हमारे समाज में अभी भी बालक बालिका में भेदभाव किया जा रहा है पढ़ाई लिखाई खानपान एवं बाहर आने जाने में लड़कियों को कम अवसर मिल पाते हैं इस गैर बराबरी को मिटाना होगा तभी समाज में समानता आएगी इस दौरान त्रिभुवन,रामविलास, सुनील, मन्जू, रिंकू, मन्नू, ममता, अंजनी, श्रीराम शिवानंद आदि लोग उपस्थित रहे| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

*अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे 01 करोड कीमत की 530 ग्राम चरस व मोटरसाइकिल सहित तस्कर गिरफ्तार ।*

 *जनपद शाहजहांपुर में दिनांक -29.11.2021* *थाना खुटार पुलिस को मिली बडी सफलता,* *अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे 01 करोड कीमत की 530 ग्राम चरस व मोटरसाइकिल सहित तस्कर गिरफ्तार ।*          पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री एस0 आनन्द के निर्देशन मे मादक पदार्थो की तस्करी व खरीद फरोख्त पर प्रभावी रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजीव कुमार वाजपेयी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पुवायां श्री बी0एस0 वीरकुमार के पर्यवेक्षण मे थाना खुटार पुलिस को बडी कामयाबी मिली । दिनांक 28.11.21 की शाम करीब 17.45 बजे प्रभारी निरीक्षक थाना खुटार श्री मनोज कुमार त्यागी के नेतृत्व मे थाना खुटार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लौंगापुर जंगल से अभियुक्त मो0 यासीन को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक 530 ग्राम चरस व 01 अदद मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।   *बाइट===श्री संजीव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहाँपुर*