*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, छेड़छाड़ के मामले में 01 वांछित अभियुक्त सहित 05 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*
*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.11.2021*
*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, छेड़छाड़ के मामले में 01 वांछित अभियुक्त सहित 05 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहा अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.11.2021 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 473/2021 धारा 354(क) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट, थाना धौरहरा, खीरी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमलेश पुत्र इतवारी को गिरफ्तार किया गया इसके अतिरिक्त विभिन्न अभियोगों से सम्बंधित 05 नफर वारंटियों 1.बालगोविन्द पुत्र बेचेलाल 2.प्रदीप पुत्र रंगीलाल 3.शकील पुत्र यासीन 4.वेदप्रकाश पुत्र रामनरेश 5.राकेश कुमार पुत्र रामनरेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार, खीरी भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-*
1-कमलेश पुत्र इतवारी गौतम नि0 ग्राम सिपाहीपुरवा म0 अमेठी थाना धौरहरा, खीरी
2-बालगोविन्द पुत्र बेचेलाल नि0 चकलाखीपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी
3-प्रदीप पुत्र रंगीलाल नि0 परसा थाना धौरहरा जनपद खीरी
4-शकील पुत्र यासीन नि0 हरसिंपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी
5-वेदप्रकाश पुत्र रामनरेश नि0गण केशवापुर कला थाना धौरहरा जनपद खीरी
6-राकेश कुमार पुत्र रामनरेश नि0गण केशवापुर कला थाना धौरहरा जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1-उ0नि0 श्री राममिलन यादव
2- उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह
3- उ.नि. श्री वेदपाल सिंह
4- हे.का. राजेश कुमार यादव
5- हे.का. विजय शंकर पाण्डेय