*“यातायात माह नवम्बर 2021” के समापन समारोह के अवसर पर “यातायात जागरुकता रैली” का आयोजन*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में “यातायात माह नवम्बर 2021” के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। “सड़क सुरक्षा यातायात माह” दिनांक 01.11.2021 को प्रारंभ हुआ, जिसका समापन समारोह आज दिनांक 30.11.2021 को पुलिस लाइन खीरी में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें धर्म सभा इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट 250 छात्र-छात्राओं ने बैंड-बाजा के साथ प्रतिभाग किया गया।, जिसके अंतर्गत “यातायात जागरूकता अभियान रैली” को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया। जागरुकता रैली लोहिया भवन,विलोबी हॉल,हमदर्द सदर चौराहा व जिला अस्पताल से होते हुए पुलिस लाइन पहुंच कर संपन्न हुई। जिसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक खीरी,श्री अरुण कुमार सिंह; क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, श्री आदित्य कुमार; प्रतिसार निरीक्षक, श्री शिवनारायण यादव; यातायात प्रभारी,निर्मलजीत यादव द्वारा एनसीसी कैडेट को पैम्पलेट देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया एवं सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। अन्य स्थानों पर पैम्लेट वितरण, लाउडस्पीकर, म्यूजिक के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया, जिससे दुर्घटना में कमी आएगी एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी । यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्द जनपद खीरी में 8,620 वाहनो का चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत कर कुल 9,63,600 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। यातायात माह के दौरान जनपद में यातायात पुलिस एवं जनपद की पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, ई रिक्शा स्टैंड, टेंपो स्टैंड, चालक/परिचालकों तथा पैदल चलने वालों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।