अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल की एक साहित्यिक परिचर्चा 28 नवंबर 2021 को रात्रि में फैज गर्ल्स इंटर कॉलेज सराय तरीन में आयोजित की गई जिसका शीर्षक एक शाम अहमद हसनैन के नाम था।
संभल से संवाददाता हरज्ञान सिंह यादव
अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल की एक साहित्यिक परिचर्चा 28 नवंबर 2021 को रात्रि में फैज गर्ल्स इंटर कॉलेज सराय तरीन में आयोजित की गई जिसका शीर्षक एक शाम अहमद हसनैन के नाम था।
प्रोग्राम में कारी अहमद रजा ने तिलावते कलाम ए पाक की और तनवीर संभली ने नाते पाक प्रस्तुत की। सर्वप्रथम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आबिद हुसैन हैदरी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हर महीने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी उर्दू भाषा एवं साहित्य से जुड़ सके। उन्होंने बताया कि संभल में अल्लामा इकबाल फाउंडेशन की ओर से उनकी पैदाइश के मौके पर एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था अब हर महीने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज का प्रोग्राम उसी सिलसिले का पहला प्रोग्राम है। प्रोग्राम में एमजीएम कॉलेज के उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर रियाज अनवर ने श्री अहमद हसनैन के नावेल अंधेरों के मुसाफिर पर चर्चा करते हुए बताया कि फिक्शन सिर्फ किस्से कहानी का नाम नहीं है बल्कि इसमें हकीकत के अंदर झांकती हुई उस तस्वीर को भी पेश करना है जो समाज के ज्वलंत मुद्दे होते हैं। अहमद हसनैन का नावेल अंधेरों के मुसाफिर बीहड़ के उस माहौल को पेश करता है जो समाज से कट कर एक नए समाज में जी रहे हैं जिनसे हमारा यह समाज बहुत कम वाकिफ है। इस तरह कहा जा सकता है कि अहमद हसनैन एक कामयाब नावेल निगार हैं। एमजीएम कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर फहीम अहमद ने अहमद हसनैन के अफसाने शिकार और शिकारी पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी कहानियां पर्यावरणीय चेतना के साथ जंगली आदमखोरों के शिकार की दिलचस्प और हैरतअंगेज दास्ताने हैं। इस मौके पर तौफीक आजाद एडवोकेट ने एक रुबाई अहमद हसनैन के ताल्लुक से पढ़ी। उसके बाद अहमद हसनैन ने अपनी कहानी प्रस्तुत की और प्रस्तुतीकरण के बाद अपनी कहानियों के बारे में बताया कि मेरी कहानियों में ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ अपनी जड़ों से जुड़ने का पैगाम भी है। उन्होंने नए कहानीकारों से पर्यावरण से संबंधित कहानियां लिखने की गुजारिश की। इस मौके पर अहमद हसनैन की कहानियों पर चर्चा करते हुए प्रसिद्ध कवि डॉक्टर नसीमुज्जफ़र ने कहा कि अहमद हसनैन की कहानियां ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्रेमचंद के उस कहानी के ताने-बाने की याद दिलाती है जो उन्होंने दलितों पिछड़ों और कमजोर तबके के लोगों के लिए रचित थी। प्रसिद्ध समाजसेवी श्री मुशीर खान तरीन द्वारा अहमद हसनैन के कहानी संग्रह मेरी चाहत के गुलाब का अनावरण किया गया और फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आबिद हुसैन हैदरी एवं श्री हुसैन अफसर द्वारा श्री अहमद हसनैन को शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। श्री मुशीर खान तरीन ने कामयाब प्रोग्राम के लिए श्री ताहिर सलामी के साथ साथ सभी फाउंडेशन से जुड़े लोगों को मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुल्तान मोहम्मद खान कलीम एवं संचालन श्री शफीक उर रहमान बरकती ने किया। इस मौके पर संभल के साहित्य प्रेमियों की एक बड़ी भीड़ उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में फैज गर्ल्स इंटर कॉलेज सराय तरीन के प्रबंधक श्री कलीम अशरफ सलामी, प्रधानाचार्या श्रीमती जहांआरा तबस्सुम, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।