सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

29 नवम्बर, 2021 01 दिसम्बर से सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं चावल के अतिरिक्त खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक तथा दाल/चना भी मिलेगा निःशुल्क।

 29 नवम्बर, 2021

01 दिसम्बर से सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं चावल के अतिरिक्त खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक तथा दाल/चना भी मिलेगा निःशुल्क।



कासगंज: अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अत्यांवश्यक बैठक आहूत की गयी । बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देशो के अनुरूप 01 दिसम्बर से सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं चावल के अतिरिक्त खाद्य तेल, आयोडाइज्ड नमक तथा दाल/चना भी निःशुल्क वितरित कराया जायेगा।  

    बैठक में उक्त वितरण व्यवस्था को लेकर फुल प्रूफ प्लान बनाया गया। बताया कि राशन स्टॉक सत्यापन हेतु त्रिस्तरीय जॉच की जायेगी। स्टॉक सत्यापन व वितरण हेतु अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। राशन का वितरण एन0एफ0एस0ए0 के अर्न्तगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में आच्छादित जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को माह दिसम्बर, 2021 से ई-पॉश मशीन के माध्यम से पर्ची उपलब्ध कराते हुये किया जायेगा।

     उक्त के अंतर्गत अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति राशनकार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूॅ व 15 किग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारको को 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति राशनकार्ड 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 दाल/साबुत चना एवं 01 ली0 खाद्य तेल (यथा-सरसो तेल/रिफाइड ऑयल) का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।

       कोविड संक्रमण को देखते हुये समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक उपभोक्ता जब आवश्यक वस्तुये लेने आये तब ई-पॉश मशीन पर अगूॅठा उपयोग करने से पूर्व उसके हाथो को अच्छी तरह से सैनेटाईज कराया जायें। साबुन एवं पानी आदि की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें। उचित दर दुकानो पर एक समय मे अधिक उपभोक्ता न बुलाये जाये तथा भीड किसी भी दशा मे न लगने दी जायें। जनसामान्य से भी निवेदन किया जाये कि खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अपने चेहरे को मास्क से अच्छी तरह से ढक कर आये तथा कम से कम 02 गज की दूरी अवश्य रखी जाये। जिससे कि इस कोविड-19 महामारी से जीवन की सुरक्षा हो सके।  

   अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी राशन कार्डधारकों को निःशुल्क राशन समय से वितरित कराना सुनिश्चित करें तथा आमजन सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपनी अपनी आवश्यक वस्तुऐं प्राप्त करें, यदि कोई उचित दर विक्रेता आवश्यक वस्तुऐं नही देता है तब अपनी तहसील में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य से शिकायत कर सकते हैंे। उपरोक्त समस्त खादय वस्तुओं पूर्णतः निशुल्क हैं।

   बैठक में जिला विकास अधिकारी सचिन, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन, डिप्टी आरएमओ, समस्त उपजिलाधिकारी व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

------------

मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का आज है आखरी मौका।

कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने, संशोधन कराने या हटवाने आदि के लिये आज 30 नवम्बर 2021 तक निर्धारित आवेदन फार्म अपने बीएलओ के पास अथवा सम्बन्धित तहसील में जमा कर सकते हैं।

        जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि ऐसे अर्ह नागरिक जो 01-01-2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं अथवा ऐसे मतदाता जिनका नाम सूची में अंकित नहीं है। तो आज ही आवेदन प्रारूप-6 भर कर जमा कर दें। किसी प्रविष्टि को हटाने के लिये प्रारूप-7 तथा संशोधन कराने हेतु प्रारूप-8 भरा जायेगा। मतदाता पंजीकरण के लिये वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर स्वयं को मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।

-----------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...