बीआरसी में कार्यशाला की दी गई जानकारी
बीआरसी मथेला पर जानकारी देते आत्म प्रकाश पाण्डेय
चंदौली| चहनियां ब्लाक संसाधन केन्द्र सभागार में मंगलवार की दोपहर को अर्ली चाइल्ड केयर एण्ड एजुकेशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया । जिसका उदघाट्न खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने किया । इसमे आंगनबाड़ी कार्यकत्री और शिक्षकों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गयी ।
नोडल अधिकारी आत्म प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक व आंगनबाड़ी अपने दायित्वों का निर्वहन करे । इसमे शिथिलता न बरतें । उनके ऊपर नव प्रवेशी व बाल वाटिका के बच्चो को बिद्यालय में दाखिला से लेकर सरल तरीके से शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी होती है । प्रशिक्षक सचिन सिंह ने कहा कि शिक्षक व आंगनवाड़ी अपने कर्तब्यों से पीछे न हटे । शिक्षा के साथ साथ संस्कार की भी शिक्षा दे । ताकि भारतीय संस्कृति की ज्ञान भी मिले । वर्तमान में बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य सँवारे । जिससे वे एक सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सके । इसके अलावा प्रशिक्षक मनोज गुप्ता ,राम प्रकाश पटेल,एमआरपी हंसराज यादव,दिनेश कुमार वीडियो ,पीपीटी चार्ट,पेपर आदि के माध्यम से नवागत बच्चो के प्राथमिक ज्ञान के बाबत आंगनबाड़ी व प्राथमिक बिद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया ।
इस दौरान राजश्री ,अनीस अहमद,आलोक यादव,राजेश पाण्डेय,सुजीत सिंह सहित सैकड़ों उपस्थित रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट