*थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य के रहने वाले गुमशुदा व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलाया गया।*
*जनपद बाराबंकी*
*दिनांक 30.11.2021*
*थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य के रहने वाले गुमशुदा व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलाया गया।*
दिनांक 28.11.2021 को थाना लोनीकटरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि त्रिवेदीगंज रेलवे स्टेशन के पास एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है, उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक मौके पर पहुँचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सी0एच0सी0 अस्पताल त्रिवेदीगंज ले जाया गया जहाँ से डाक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय बाराबंकी रेफर कर दिया गया। उपचार के उपरान्त घायल व्यक्ति द्वारा अपना नाम सौरभ दत्ता पुत्र शंकर दत्ता (उम्र करीब 26 वर्ष) निवासी छोटा कंठलिया शिवली, तेलेनी पारा राज्य पश्चिम बंगाल बताया गया। थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा सौरभ दत्ता के परिजनों से सम्पर्क किया गया। सूचना प्राप्त होते ही सौरभ दत्ता उपरोक्त के परिजन आज दिनांक 30.11.2021 को थाना लोनीकटरा पर आये। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सौरभ दत्ता उपरोक्त को उसके बहनोई सोमनाथ मुखर्जी पुत्र गौतम मुखर्जी निवासी अजिना आजजी नगरी, डेंगा पश्चिम बंगाल के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि सौरभ दत्ता उपरोक्त मानसिक रूप से कमजोर है,जो दिनांक 26.11.2021 को अपने घर से गुम हो गया था। गुमशुदा व्यक्ति को पाकर परिजनों द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुए बाराबंकी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट