नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गरीबों को ठंड से बचाने की शुरू हुई कवायद
चन्दौली| चकिया तापमान में लगातार हो रहे गिरावट तथा ठंड को देखते हुए चकिया नगर स्थित रैन बसेरा में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रात्रि विश्राम हेतु आम जनमानस के रुकने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं तथा दरी तोशक, चादर कंबल आदि विभिन्न उपायों द्वारा रात्रि में रुकने वाले आम लोगों को ठंड से बचाने के विभिन्न उपाय किए गए हैं
आपको बता दें कि जनपद स्तर पर रैन बसेरा की शुरुआत के लिए अधिकारियों द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिए जा चुके हैं जिसके अनुपालन में चकिया नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर स्थित रैन बसेरा में विभिन्न उपायों को अमल में लाकर गरीबों को ठंड से बचाने की कवायद शुरू हो गई है जिससे कि गरीबों असहाय आगंतुकों को बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके
वही इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मैं ही लाल गौतम से बात करने पर उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर रेन बसेरा कार्यक्रम के तहत आम जनमानस को बढ़ती हुई ठंड से बचाने के विभिन्न उपाय पूरे कर लिए गए हैं तथा इच्छुक आम नागरिक शासन द्वारा संचालित इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं
आपको बता दें कि ठंडी के मौसम में आश्रय विहीन गरीबों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रैन बसेरा में लोगों को रूकने व ठंड से बचाने के लिए समस्त तैयारियां की जा चुकी है, जिससे आम जनमानस को राहत पहुंचाई जा सके| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट