अंतर्राष्ट्रीय महिल हिंसा विरोध अभियान चलाया गया
चन्दौली| नौगढ़ के ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को लालतापुर में बच्चों के साथ जेंडर आधारित भेदभाव एवं महिला हिंसा पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से महिला हिंसा एवं जेंडर आधारित भेदभाव पर चर्चा की गई इस दौरान बच्चों को यह महसूस कराया गया कि किस तरह से हमारे समाज में अभी भी बालक बालिका में भेदभाव किया जा रहा है पढ़ाई लिखाई खानपान एवं बाहर आने जाने में लड़कियों को कम अवसर मिल पाते हैं इस गैर बराबरी को मिटाना होगा तभी समाज में समानता आएगी इस दौरान त्रिभुवन,रामविलास, सुनील, मन्जू, रिंकू, मन्नू, ममता, अंजनी, श्रीराम शिवानंद आदि लोग उपस्थित रहे| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट