थाना आलमबाग की पॉलीगान 74 पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार की मुस्तैदी से दो चोरो को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मौके पर ही लिया दबोच ।
दोनो चोरो को अकेले कांस्टेबल नवीन कुमार ने दबोच कर भेजा आलमबाग कोतवाली
दोनो चोर थाना आलमबाग के श्रम विहार नगर में मोटरसाइकिल चोरी करके रहे थे भाग पॉलिगान 74 पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार ने गस्त के दौरान दोनों को दबोचा
मोटरसाइकिल मालिक को मोटरसाइकिल भी सौंपी ।
मोटरसाइकिल पाकर वाहन स्वामी ने कमिश्नर डीके ठाकुर की आलमबाग पुलिस टीम का व कांस्टेबल नवीन कुमार की बहादूरी का किया धन्यवाद अदा ।